Home » Uncategorized » हिमाचली बेटी कीर्ति ने पर्यटन को लेकर इज़ाद की “वू-हू” तकनीक, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस…

हिमाचली बेटी कीर्ति ने पर्यटन को लेकर इज़ाद की “वू-हू” तकनीक, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस…

बिलासपुर : युवा उद्यमी कीर्ति चंदेल ने एक बार फिर से बिलासपुर जिला का नाम रोशन किया है। विश्व पर्यटन दिवस पर कीर्ति चंदेल की पर्यटन को लेकर इज़ाद की गई आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की सेवाओं को संयुक्त राष्ट्र ने सराहते हुए पुरुस्कृत किया है। कीर्ति चंदेल विश्व स्तर पर पर्यटन और विश्व पर्यटन पर गूगल एल्सका की तरह “वू-हू” तकनीक को इज़ाद किया है।

वर्तमान में कीर्ति ने अपनी कम्पनी सिंगापुर में स्पार्कल हेज़ “Sparkle Haze” इज़ाद कर डाली है। यह कंपनी विश्व में भ्रमण करने वाले पर्यटकों को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के माध्यम से सेवाएं प्रदान करती है। इस कम्पनी की “वू-हू” तकनीक वैश्विक स्तर पर पर्यटकों के जायके, उनके रहन-सहन, उनके स्वभाव, उनकी पसंदीदा जगहों के बारे में अवगत करवाती रहती है। उनकी सुख-सुविधाओं का ध्यान रखती है।

वर्तमान में कीर्ति ने अपनी कम्पनी सिंगापुर में स्पार्कल हेज़ “Sparkle Haze” इज़ाद कर डाली है। यह कंपनी विश्व में भ्रमण करने वाले पर्यटकों को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के माध्यम से सेवाएं प्रदान करती है। इस कम्पनी की “वू-हू” तकनीक वैश्विक स्तर पर पर्यटकों के जायके, उनके रहन-सहन, उनके स्वभाव, उनकी पसंदीदा जगहों के बारे में अवगत करवाती रहती है। उनकी सुख-सुविधाओं का ध्यान रखती है।

Leave a Comment

[adsforwp id="47"]