डाॅ. शांडिल ने अवरूद्ध सम्पर्क मार्गों की शीघ्र बहाली के दिए निर्देश

सोलन।स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा श्रम एवं रोज़गार मंत्री कर्नल डाॅ. धनीराम शांडिल ने लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिए है कि सोलन विधानसभा क्षेत्र सहित ज़िला में विभिन्न अवरूद्ध सम्पर्क मार्गों विशेषकर ग्रामीण क्षेत्रों के मार्गों को शीघ्र बहाल किया जाए। डाॅ. शांडिल आज सोलन विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत … Read more

ग्राम पंचायत बोहली में पौधारोपण तथा जागरूकता अभियान आयोजित…

सोलन : विकास खण्ड सोलन की ग्राम पंचायत बोहली के वन परिक्षेत्र चरोटी की धार में ज़िला विधिक सेवा प्राधिकरण सोलन द्वारा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बोहली एवं वन विभाग के संयुक्त तत्वाधान में पौधारोपण तथा जागरूकता अभियान आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ सिविल न्यायाधीश एवं सचिव विधिक सेवा प्राधिकरण सोलन आकांशा डोगरा ने की। आकांशा डोगरा ने कहा कि हम सभी का यह कर्तव्य है कि पौधारोपण करें ताकि पर्यावरण को स्वच्छ रखा जा सके। उन्होंने उपस्थित विद्यार्थियों को पौधों से होने वाले लाभों के बारे में बताते हुए अधिक से अधिक पौधारोपण कर उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी उठाने का आह्वान किया।

उन्होंने कहा कि पेड़-पौधें न केवल कार्बन डाइऑक्साइड बल्कि वातावरण से कई अन्य हानिकारक गैसों को भी अवशोषित करते हैं जिससे वातावरण स्वच्छ रहता है।आज यहां अनार, रीठा, आवंला, कचनार के लगभग 100 पौधे रोपित किए गए।

इस अवसर पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बोहली के विद्यार्थियों ने जागरूकता रैली निकालकर क्षेत्रवासियों को वृक्षारोपण करने के लिए जागरूक किया।कार्यक्रम में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बोहली की प्रधानाचार्य डाॅ. मंजुला शर्मा, वन परिक्षेत्र अधिकारी धर्मपुर केवल सिंह पुण्डीर, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बोहली के 8वीं से 12वीं कक्षा के छात्र एवं छात्राओं, अध्यापकों सहित वन विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों ने भाग लिया।

 

अग्निवीर वायु चयन के लिए ऑनलाइन परीक्षा 13 से…

. ऑनलाइन पंजीकरण 27 जुलाई से 17 अगस्त, 2023 तक सोलन : भारतीय वायु सेना की अग्निपथ योजना के तहत अग्निवीरवायु के चयन के लिए ऑनलाइन परीक्षा 13 अक्तूबर, 2023 से आयोजित की जाएगी। यह जानकारी वायुसेना भर्ती कोर अम्बाला के विंग कमाण्डर एस.वी.जी रेड्डी ने दी। विंग कमाण्डर रेड्डी ने कहा कि इस अग्निवीरवायु … Read more

सोलन के कथेड़ में निर्मित होगा क्रिटिकल केयर सेंटर : डाॅ. शांडिल

सोलन : स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा श्रम एवं रोज़गार मंत्री कर्नल डाॅ. धनीराम शांडिल ने कहा कि सोलन के कथेड़ में अत्याधुनिक बहुविशेषज्ञ अस्पताल के साथ एक क्रिटिकल केयर सेंटर भी निर्मित किया जाएगा। क्रिटिकल केयर सेंटर के निर्माण से गम्भीर रोगों से ग्रस्त रोगियों को 24 x 7 विशेषज्ञ सुविधाएं उपलब्ध होंगी। डाॅ. शांडिल ने यह जानकारी अस्पताल निर्माण के सम्बन्ध में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ आयोजित एक बैठक को सम्बोधित करते हुए दी।

डाॅ. शांडिल ने कहा कि क्रिटिकल केयर सेंटर के निर्माण के लिए कथेड़ में अतिरिक्त भूमि उपलब्ध करवाई जाएगी। उन्होंने दूरभाष पर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री से कथेड़ में प्रदेश पथ परिवहन निगम के पास उपलब्ध भूमि इस सेंटर के निर्माण के लिए प्रदान करने का आग्रह किया। उन्होंने प्रधान सचिव स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण एम. सुधा देवी को दूरभाष पर ही क्रिटिकल केयर सेंटर के निर्माण के सम्बन्ध में शीघ्र आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश भी दिए।
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि सोलन की भौगोलिक परिस्थितियों के दृष्टिगत यहां क्रिटिकल केयर सेंटर का निर्माण अत्यन्त आवश्यक है। उन्होंने कहा कि अस्पताल सहित क्रिटिकल केयर सेंटर के निर्माण के लिए प्रदेश सरकार कृत संकल्प है। इसके लिए धन की कोई कमी आड़े नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि इस निर्माण कार्य को दो वर्ष की अवधि में पूर्ण किया जाना है।
उन्होंने कहा कि इस बहुउद्देशीय अस्पताल में ट्राॅमा सेंटर के साथ-साथ मातृ शिशु इकाई का पृथक निर्माण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि तृतीय स्तर के ट्राॅमा सेंटर के निर्माण से प्रदेश के इस महत्वपूर्ण राजमार्ग पर आपातकालीन परिस्थितियों में बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध होगी। उन्होंने कहा कि यह अस्पताल शिमला, सोलन और सिरमौर ज़िलों के साथ-साथ पर्यटकों के लिए बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं का केन्द्र सिद्ध होगा।
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार ने निर्णय लिया है कि सभी बड़े अस्पतालों में हैलीपेड निर्मित करने की संभावनाएं तलाशी जाएंगी। यहां भी ट्रामा सेंटर भवन की छत पर हेलीपैड निर्मित किया जाएगा।
डाॅ. शांडिल ने कहा कि निर्मित होने पर इस अस्पताल में रोगियों को अत्याधुनिक स्वास्थ्य सुविधाएं एवं स्वास्थ्य विशेषज्ञ हर समय उपलब्ध रहेंगे।
उन्होंने ज़िला प्रशासन एवं लोक निर्माण विभाग को इस दिशा में समयबद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
डाॅ. शांडिल ने इस अवसर पर प्रदेश के लोक निर्माण विभाग के मुख्य वास्तुकार राजीव शर्मा से अस्पताल निर्माण के विषय में सारगर्भित चर्चा की।
इस अवसर उपमण्डलाधिकारी सोलन कविता ठाकुर, लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता रवि भट्टी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी सोलन डाॅ. राजन उप्पल, क्षेत्रीय अस्पताल सोलन के वरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षक डाॅ. एस.एल. वर्मा सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

सोलन पुलिस ने मोहाली से पकड़ा चिट्टे का सप्लायर..

सोलन : सोलन पुलिस की SIU टीम ने ड्रग पेडलर आरोपी निहाल ठाकुर S/O राम लाल R/O गांव अणू डा0 ओच्छघाट तह0 व जि0 सोलन को हीरोइन बेचने का और चिट्ठा का धन्धा करने का आरोप था, जिसके बाद पुलिस ने उस के कमरे की तलाशी ली तो वहां से 20.65 ग्राम चिट्टा / हैरोईन ब्रामद हुई ।

जिस पर धारा 21 ND&PS Act, थाना सदर में अभियोग पंजीकृत करके आरोपी से इस खेप के सप्लायर की जानकारी जुटाई गई। आरोपी ने बताया कि वह इस खेप को इसके सप्लायर से 58000 रू में खरीद कर लाया था जो इस सप्लायर का नाम 27 वर्षीय पवनप्रीत पुत्र श्री रेशम सिंह निवासी फरीदकोट पंजाब का रहने वाला है। जिसको सोलन पुलिस की स्पेशल टीम द्वारा कल मोहाली से गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी निहाल ठाकुर पुलिस रिमांड पर है और आरोपी पवनप्रीत को न्यायालय में पेश करके रिमांड लिया वह पुलिस द्वारा आगामी जांच जारी है।

एनसीसी कैडेट्स का किया स्कूल में सम्मान

सोलन : पहली एचपी एनसीसी ब्वॉयज बटालियन सोलन ने डॉ.यशवंत सिंह परमार यूनिवर्सिटी नौणी कैंपस में एनसीसी कैंप का आयोजन किया। कैंप में सीसे स्कूल डगशाई के 16 गल्र्ज और 7 ब्वॉयज कैडेट्स ने भाग लिया। स्कूल पहुंचने पर स्कूल स्टाफ ने एटीसी कैंप में आयोजित प्रतियोगिताओं में विजेता रही छात्राओं का सम्मान किया। कैंप के दौरान आयोजित बैडमिंटन प्रतियोगिता में कैडेट अंजली ने सिंगल जूनियर वर्ग में सिल्वर, जबकि युगल मुकाबले में इसी स्कूल की वंशिका व काजल की जोड़ी ने गोल्ड मेडल अपने नाम कर स्कूल का नाम रोशन किया। स्कूल पहुंचने पर स्कूल के प्रिंसिपल कमल किशोर शर्मा ने एनसीसी कैडेट्स का हौसला बढ़ाया। उन्होंने कहा कि जो कुछ भी आपने 10 दिवसीय कैंप के दौरान सीखा है, उस पर अमल करें और अन्य छात्रों को भी बताएं।


डगशाई सीसे स्कूल की एनसीसी ऑफिसर एएनओ अंजना ठाकुर ने बताया कि 10 दिवसीय एटीसी कैंप के दौरान छात्रों को एकता व अनुशासन के बारे में जानकारी दी गई। साथ ही मॉर्निंग परेड, ड्रिल, फायरिंग, स्रोत व्यक्तियों के द्वारा लैक्चर, पौधरोपण सहित अन्य गतिविधियां करवाई गई ताकि बच्चों का सर्वांगीण विकास हो सकें। उन्होंने बताया कि पहली एचपी एनसीसी ब्वॉयज बटालियन सोलन के कमाडिंग ऑफिसर कर्नल विक्रम सिंह पनाग ने एनसीसी कैडेट्स को माता-पिता और गुरूजनों के सम्मान करने की नसीहत दी। साथ ही उन्होंने कहा कि युवा नशे से दूर रहें तभी वह समाज के लिए उपयोगी नागरिक बन सकतें हैं। उन्होंने कहा कि जीवन में अनुशासन ही सफलता की कुंजी है।

भाजपा बयानबाजी को छोड़कर हिमाचल के पुनर्निर्माण में दे योगदान : संजय अवस्थी

शिमला : हिमाचल प्रदेश में आई आपदा से जहां लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया वही हिमाचल प्रदेश के सभी जिलों में भारी नुकसान देखने को मिला आपको बता दें कि हिमाचल प्रदेश सरकार को इस आपदा में लगभग 6000 करोड का नुकसान हुआ है जानकारी देते हुए सीपीएस संजय अवस्थी ने बताया कि भाजपा द्वारा जो बयान बाजी की जा रही है वह बहुत ही निंदनीय है क्योंकि आपदा की इस घड़ी में बयानबाजी को छोड़कर हिमाचल प्रदेश के पुनर्निर्माण पर ध्यान देना चाहिए और साथ ही केंद्र सरकार को हिमाचल प्रदेश को राहत राशि देनी चाहिए।

जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने विभिन्न स्थानों पर जाकर स्थिति का जायजा लिया चंद्र ताल में फंसे लोगों को रेस्क्यू करने के लिए भी वह काजा गए थे उन्होंने कहा कि जब लक्ष्य बड़ा हो तो चुनौतियां छोटी पड़ जाती है उन्होंने कहा की वह सत्ता सुख के लिए नहीं बल्कि सत्ता परिवर्तन के लिए आए हैं।

हिमाचल राज्य सहकारी बैंक व SJVN ने आपदा राहत कोष के लिए दिया अंशदान

शिमला :  हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक (State Cooperative Bank) के अध्यक्ष देवेन्द्र श्याम ने वीरवार को मुख्यमंत्री (CM) सुखविंदर सिंह सुक्खू को आपदा राहत कोष-2023 (Relief Fund) के लिए बैंक की ओर से 7,06,18,702 रुपये का चेक भेंट किया। मुख्यमंत्री ने इस पुनीत कार्य के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस राशि से प्रभावित परिवारों को सहायता मिलेगी। समाज का हर वर्ग इस कठिन समय में मदद के लिए आगे आ रहा है, जिसके लिए राज्य सरकार उनकी आभारी है।

सतलुज जल विद्युत निगम (SJVN) के अध्यक्ष नंद लाल शर्मा ने निगम की ओर से बाढ़ प्रभावित परिवारों को सहायता प्रदान करने के दृष्टिगत आपदा राहत कोष-2023 के लिए मुख्यमंत्री को 2,55,00,000 रुपये की राशि के चेक प्रदान किए। इस अवसर पर मुख्यमंत्री के ओएसडी (OSD) रितेश कपरेट, मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना, बैंक के प्रबंधन निदेशक शरवन मांटा और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।

किन्नौर में वाहन पर गिरा पत्थर, BDO कार्यालय के अकाउंटेंट की मौत, तीन घायल

रिकांगपिओ : हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिला के बडा कम्बा संपर्क मार्ग पर शुक्रवार सुबह एक बड़ा हादसा होने की सूचना मिली है।

शुरुआती जानकारी के मुताबिक वाहन (HP 26A-5500) पर पत्थर गिरने से वाहन में सवार एक व्यक्ति की मौत हुई है। हादसे में तीन के घायल होने की सूचना भी मिली है। मृतक व घायल ड्यूटी के लिए भावानगर जा रहे थे। इसी दौरान हादसा हुआ।मृतक की पहचान विकास खंड कार्यालय भावनगर में अकाउंटेंट के पद पर कार्यरत राकेश कुमार के तौर पर हुई है, जबकि घायलों को मामूली चोटें आई है, जिन्हें पीएचसी (PHC) बड़ा कम्बा में प्राथमिक उपचार दिया गया। मृतक अपने पीछे दो बच्चे, पत्नी व बुजुर्ग माता-पिता को छोड़ गया है।

पीडब्ल्यूडी ने एक हफ्ते में खोला घंडल बैली ब्रिज, हजारों लोगों के लिए राहत

शिमला: हिमाचल प्रदेश की राजधानी को निचले हिमाचल से जोड़ने वाले नेशनल हाईवे-205 शिमला-परौर पर घंडल के पास क्षतिग्रस्त बैली ब्रिज को ठीक कर यातायात के लिए खोल दिया है। इससे बिलासपुर, मंडी, हमीरपुर, धर्मशाला, कांगड़ा सहित ऊपरी शिमला आने वाले लोगों ने राहत की सांस ली है। आठ दिन बाद गुरुवार रात करीब 7:00 बजे बैली ब्रिज से यातायात को बहाल किया गया। लोक निर्माण विभाग के मुताबिक भारी बारिश से घंडल के पास बैली ब्रिज के नीचे से लगातार मिट्टी गिरने से खतरा बना था।

एक हफ्ते में लगातार काम करने के बाद विभाग ने पुल को दोबारा आवाजाही के लिए बहाल कर लिया है। पीडब्ल्यूडी के प्रमुख अभियंता अजय गुप्ता ने बताया कि बरसात की वजह से पुल का एक हिस्सा भू-स्खलन की चपेट में आया था। इस पुल के टूटने की वजह से शिमला का संपर्क बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा और मंडी से कट गया था। शिमला से बाहर जाने वाली और वापस लौटने वाली बसें घंडल पुल में सवारियों को उतार रही थीं, लेकिन अब सभी यात्री सीधे अपने गंतव्य तक पहुंच पाएंगी। यात्रियों को बार-बार बस बदलने की जरूरत नहीं है। इसके अलावा बड़े वाहन भी अब आसानी से पुल पार कर पाएंगे। प्रमुख अभियंता अजय गुप्ता ने बताया कि पीडब्ल्यूडी ने इस पुल को बहाल करने में पूरी ताकत झोंक दी थी। एक हफ्ते में दोबारा से यातायात शुरू हुआ है।

बता दें कि लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने भी क्षतिग्रस्त घंडल पुल का निरीक्षण कर अधिकारियों को इसे जल्द दुरुस्त करने के निर्देश दिए थे। इसके बाद से ब्रिज बहाली को लेकर मजदूर युद्धस्तर पर कार्य में जुटे थे। इस दौरान लोगों को राहत देने के लिए यहां शटल बसों की व्यवस्था की थी। बावजूद लोगों को पैदल आवाजाही कर सामान ढोने के लिए मजबूर होना पड़ा है। इससे रोजाना हजारों लोगों को अपने गंतव्य तक आने-जाने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था।

नेशनल हाईवे-205 बंद होने के बाद वाहनों को 9 किमी से लेकर 34 किमी तक का अतिरिक्त सफर करना पड़ रहा था। चंद मिनट के सफर में कई कई घंटे लग रहे थे। ग्रामीण क्षेत्रों की सड़कों से ट्रैफिक डायवर्ट होने से स्थानीय लोग भी परेशान थे। इन संपर्क मार्गों पर भी लगातार भूस्खलन होने से लोगों को दिक्कतें झेलनी पड़ रही थीं। निचले हिमाचल से शिमला की ओर आने वाले भारी वाहन वाया गलोग-धामी-बागीपुल-देवनगर-घणाहट्टी तथा छोटे वाहन बंगोरा-सोलह मील-शकराह-घणाहट्टी से चल रहे थे।