Home » ताजा खबरें » आपदा प्रभावितों की दिवाली रोशन करने मंडी में लगा मेला, डीसी बोले इनसे खरीदें सामान…

आपदा प्रभावितों की दिवाली रोशन करने मंडी में लगा मेला, डीसी बोले इनसे खरीदें सामान…

लाइव हिमाचल/मंडी: इस दिवाली, मंडी जिला प्रशासन ने आपदा प्रभावित परिवारों की मदद के लिए एक अनूठी पहल की है। बुधवार को शहर की इंदिरा मार्केट में “दीपावली मांडव हिम ईरा आजीविका मेले” का शुभारंभ हुआ, जिसका मुख्य उद्देश्य हालिया आपदा में अपनी आजीविका खो चुके परिवारों को एक बाजार उपलब्ध कराना है। 19 अक्टूबर तक चलने वाले इस मेले का उद्घाटन उपायुक्त अपूर्व देवगन ने किया।उपायुक्त ने मंडी के लोगों से अपील करते हुए कहा कि यह मेला केवल खरीदारी का अवसर नहीं, बल्कि सहयोग और आत्मनिर्भरता का उत्सव है। मैं सभी से आग्रह करता हूं कि दिवाली की खरीदारी करते समय यहां जरूर आएं और इन स्टॉलों से सामान खरीदकर आपदा प्रभावित परिवारों की मदद करें। इस मेले में जिले के सभी 14 विकास खंडों के स्वयं सहायता समूहों (Self-Help Groups) ने अपने स्टॉल लगाए हैं। इन 24 स्टॉलों पर शॉल, स्वेटर, मिट्टी के दीये, चीड़ की पत्तियों से बने उत्पाद, घी, शहद और कोदरे के लड्डू जैसे स्थानीय उत्पाद बिक्री के लिए उपलब्ध हैं। यह मेला राष्ट्रीय और राज्य आजीविका मिशन के तहत आयोजित किया जा रहा है। मेले के उद्घाटन के अवसर पर उपायुक्त ने रेड क्रॉस सोसाइटी के माध्यम से पांच दिव्यांगजनों को व्हीलचेयर भी भेंट कीं। उन्होंने जानकारी दी कि इसी स्थान पर गुरुवार, 16 अक्टूबर को रेड क्रॉस द्वारा एक रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया जाएगा और उन्होंने युवाओं से इसमें बढ़-चढ़कर भाग लेने की अपील की। इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त गुरसिमर सिंह और एडीएम डॉ. मदन कुमार सहित कई अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।

Leave a Comment