



e-Aadhaar App : आज के समय में आधार कार्ड सिर्फ एक पहचान पत्र नहीं बल्कि हमारी रोजमर्रा की जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुका है। बैंक अकाउंट खोलने से लेकर सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने तक, लगभग हर जरूरी काम में आधार की जरूरत पड़ती है। वहीं इसके बिना कई महत्वपूर्ण कार्य पूरे करना मुश्किल हो जाता है। ऐसे में अब सरकार आधार से जुड़ी सेवाओं को और आसान बनाने के लिए एक नया मोबाइल ऐप लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इस ऐप का नाम e-Aadhaar होगा, जो आधार में बदलाव और अपडेट करने की प्रक्रिया को बेहद सरल बना देगा। e-Aadhaar ऐप की सबसे खास बात यह है कि इसके जरिए आप कहीं भी और कभी भी अपने आधार कार्ड की डिटेल्स जैसे नाम, जन्म तिथि, पता और मोबाइल नंबर को अपडेट या बदल पाएंगे। अभी तक इन बदलावों के लिए आपको आधार केंद्र जाना पड़ता है और वहां घंटों लाइन में इंतजार करना होता है। लेकिन नया ऐप आने के बाद आपको आधार सेंटर जाने की जरूरत नहीं होगी। आप घर बैठे ही अपने स्मार्टफोन से कुछ ही मिनटों में ये सभी अपडेट कर सकेंगे। इसके अलावा यह ऐप यूजर्स को उनकी आधार से जुड़ी जानकारी को सुरक्षित रखने और जरूरत पड़ने पर तुरंत एक्सेस करने की सुविधा देगा। इससे ग्रामीण इलाकों में रहने वाले लोग भी आसानी से अपने आधार को अपडेट कर सकेंगे, जिससे समय और मेहनत दोनों की बचत होगी। अब सबसे बड़ा सवाल है कि यह नया ऐप कब उपलब्ध होगा। फिलहाल e-Aadhaar ऐप को लेकर काम जारी है और इसे लोगों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, e-Aadhaar मोबाइल ऐप इस साल के अंत तक लॉन्च हो सकता है। इसके बाद आप इसे अपने मोबाइल फोन में डाउनलोड करके आधार से जुड़ी सभी सेवाओं का लाभ आसानी से उठा पाएंगे। गौरतलब है कि अभी आधार से जुड़ी कई सुविधाओं के लिए m-Aadhaar ऐप मौजूद है। इस ऐप की मदद से आप आधार डाउनलोड कर सकते हैं, पीवीसी कार्ड ऑर्डर कर सकते हैं, आधार अपडेट की हिस्ट्री देख सकते हैं, बायोमेट्रिक लॉक/अनलॉक कर सकते हैं और आधार लॉक/अनलॉक जैसी सेवाओं का उपयोग कर सकते हैं।