Home » Uncategorized » सोलन कुमारहट्टी बाजार में घूम रही गाय को सेवा भारती डगशाई द्वारा गौ सदन सोलन भेजा गया

सोलन कुमारहट्टी बाजार में घूम रही गाय को सेवा भारती डगशाई द्वारा गौ सदन सोलन भेजा गया

लाइव हिमाचल/सोलन: पिछले कुछ दिन पहले कुमारहट्टी बाजार के आसपास जो गाय व दूसरे पशु चरते रहते है को कुछ व्यक्तियों के द्वारा ले जाने की कोशिश की जा रही थी। जिस पर हिंदू समाज के द्वारा समय पर कार्यवाही करने के बाद उसे रोका गया। आज उस गाय को सेवा भारती डगशाई के द्वारा गौ सदन सोलन भिजवा दिया गया है। यह जानकारी सेवा भारती डगशाई छात्रा वास के प्रबंधक अनिल ठाकुर ने दी।

Leave a Comment