Home » हिमाचल प्रदेश » 26 अगस्त को कुमारहट्टी में प्रवासी नेपाली संपर्क मंच भारत मनाएगा हरितालिका तीज़ का त्यौहार, पूर्व मंत्री राजीव सैजल होंगे मुख्यातिथि…

26 अगस्त को कुमारहट्टी में प्रवासी नेपाली संपर्क मंच भारत मनाएगा हरितालिका तीज़ का त्यौहार, पूर्व मंत्री राजीव सैजल होंगे मुख्यातिथि…

लाइव हिमाचल/सोलन: जिला सोलन के कुमारहट्टी में प्रवासी नेपाली संपर्क मंच भारत द्वारा 26 अगस्त को हरितालिका तीज त्यौहार के उपलक्ष्य पर एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। जिसमें बतौर मुख्यातिथि पूर्व मंत्री डॉ. राजीव सैजल शिरकत करेंगे। यह जानकारी प्रवासी नेपाली संपर्क मंच भारत के संयोजक संजय कुमार ने दी। उन्होंने कहा कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी प्रवासी नेपाली संपर्क मंच भारत द्वारा 26 अगस्त को हरितालिका तीज त्यौहार के उपलक्ष्य पर कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि भारत व नेपाल में यह तीज का त्यौहार सदियों से मनाया जा रहा है। हरितालिका तीज, नेपाल और भारत में विवाहित महिलाओं द्वारा मनाया जाने वाला एक महत्वपूर्ण त्योहार है. यह त्योहार भगवान शिव और देवी पार्वती के मिलन के उपलक्ष्य में मनाया जाता है. महिलाएं इस दिन व्रत रखती हैं और अपने पति की लंबी उम्र और सुखी जीवन की कामना करती हैं। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य प्रवासी नेपाली समुदाय को अपनी संस्कृति और परंपराओं से जोड़े रखना है, साथ ही तीज के महत्व को उजागर करना है।

Leave a Comment