



लाइव हिमाचल/सोलन: 79वां स्वतंत्रता दिवस आज पूरे राज्य में बड़े उत्साह और उमंग के साथ मनाया गया। इस ऐतिहासिक अवसर को मनाने के लिए राज्य, जिला और उप-मंडल स्तर पर समारोह आयोजित किए गए। समारोह के मुख्य आकर्षणों में राष्ट्रीय ध्वज फहराना और राज्य पुलिस, होमगार्ड, एनसीसी और आईटीबीपी की टुकड़ियों द्वारा प्रस्तुत आकर्षक मार्च पास्ट शामिल थे।
राष्ट्रीय गान के साथ शुरू हुआ स्वतंत्रता दिवस का कार्यक्रम, उपमुख्यमंत्री ने किया ध्वजारोहण
राजधानी के ऐतिहासिक रिज मैदान पर शुक्रवार को स्वतंत्रता दिवस का कार्यक्रम धूमधाम से मनाया जा रहा है। कार्यक्रम में सुबह 11:00 बजे उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत कर ध्वजारोहण के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की। इसके बाद राष्ट्रगान गया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने पुलिस के जवानों के साथ परेड की। इसके बाद पुलिस की सभी टुकड़ियों ने अपनी परेड की प्रस्तुति देना शुरू की।
79वें स्वतंत्रता दिवस पर ठोडो मैदान में डॉ. शांडिल ने किया ध्वजारोहण
79वें स्वतंत्रता दिवस पर जिला स्तरीय कार्यक्रम ठोडो मैदान में आयोजित किया। इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री कर्नल डॉ. धनीराम शांडिल ने ध्वजारोहण किया। इससे पहले वे शहीदी स्मारक गए जहां उन्होंने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके बाद वे कार्यक्रम स्थल पहुंचे। ध्वजारोहण करने के बाद उन्होंने परेड का निरीक्षण किया। इसके बाद पुलिस, होमगार्ड, एससीसी, एनएसएस, स्काउट एंड गाइड व छात्रा सुरक्षा टुकड़ी ने मार्चपास्ट किया। इस दौरान स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा सैनिक कल्याण कर्नल डॉ. धनीराम शांडिल ने कहा कि प्रदेश सरकार स्वास्थ्य सेवाओं के आधुनिकीकरण, ग्रामीण आर्थिकी को प्रोत्साहन प्रदान करने और स्वरोज़गार एवं रोज़गार के बेहतर अवसर सृजित करने के लिए निरंतर कार्य कर रही है। देश की रक्षा में हिमाचल के वीर सपूतों ने सदैव योगदान दिया है। हिमाचल के वीर सपूतों के अदम्य साहस और समर्पण के लिए चार परमवीर चक्र, दो अशोक चक्र, 10 महावीर चक्र और 24 कीर्ति चक्र प्रदान किए गए हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार अपने वयोवृद्ध स्वतंत्रता सेनानियों, सैनिकों, पूर्व सैनिकों और उनके परिजनों को हर सम्भव सहायता प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।
हमीरपुर में विधानसभा उपाध्यक्ष विनय कुमार किया ध्वजारोहण
शहीद कैप्टन मृदुल शर्मा स्मारक राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (बाल) हमीरपुर के मैदान में 79वां जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह धूमधाम के साथ आयोजित किया गया। इस समारोह की अध्यक्षता हिमाचल प्रदेश विधानसभा के उपाध्यक्ष विनय कुमार ने की। विधानसभा के उपाध्यक्ष विनय कुमार ने ध्वजारोहण करने के बाद हिमाचल प्रदेश पुलिस, होमगार्ड, एनसीसी और एनएसएस की टुकड़ियां ने शानदार मार्च पास्ट की सलामी ली। समारोह में विभिन्न शिक्षण संस्थानों के विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए । इस अवसर पर विधायक सुरेश कुमार, विधायक रंजीत राणा, मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार सुनील शर्मा बिट्टू, हिमाचल प्रदेश नशा निवारण बोर्ड के संयोजक नरेश ठाकुर, कांग्रेस निवर्तमान अध्यक्ष सुमन भारती, उपायुक्त हमीरपुर अमरजीत सिंह, पुलिस अधीक्षक भगत सिंह ठाकुर सहित कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारी मौजूद रहे।
चंबा में उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने फहराया राष्ट्रीय ध्वज
ऐतिहासिक चंबा चौगान में प्रदेश के उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे उद्योग मंत्री ने इससे पूर्व चंबा चौगान में विभिन्न टुकड़ियों का निरीक्षण किया। इसके पश्चात मुख्याअतिथि ने पुलिस विभाग, गृह रक्षक, एनसीसी, एनएसएस, स्काउट एंड गाइड समेत विभिन्न छात्र टुकड़ियों की परेड की सलामी ली। इस दौरान स्कूली बच्चों द्वारा देश भक्ति संबंधी विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए। जिसके उपरांत मुख्यातिथि ने उत्कृष्ठ सेवाओ के लिए विभागीय अधिकारियों, कर्मचारियों समेत अन्य को सम्मानित भी किया। इस मौके पर सदर विधायक नीरज नैयर, डलहौजी विधायक डीएस ठाकुर, चुराह विधायक डॉ. हंसराज, पूर्व शिक्षा मंत्री आशा कुमारी, ठाकुर सिंह भरमौरी, जिला मार्केटिंग कमेटी अध्यक्ष ललित ठाकुर समेत अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।
बोहली स्कूल में गूंजे देश भक्ति के तराने, बलिदानियों को नमन कर धूमधाम से मनाया गया 79वां स्वतंत्रता दिवस
79वें स्वतंत्रता दिवस जिला सोलन में धूमधाम से मनाया गया। राजकीय प्राथमिक पाठशाला बोहली खंड धर्मपुर में 79 वां स्वतंत्रता दिवस के मौके पर एक्स आर्मी जयदेव शर्मा ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। साथ ही एक्स आर्मी सुंदर सिंह ठाकुर, भूमि दत शर्मा भी विशेष रूप से मौजूद रहे। वहीं नायाब जयदेव शर्मा ने तिरंगा फहरा कर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। वहीं इस समारोह के दौरान बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। वहीं इस मौके पर एक्स आर्मी जयदेव शर्मा ने कहा कि आज पूरा देश आजादी में आहुति देने वाले स्वतंत्रता सेनानियों और देश की अखंडता को कायम रखने वाले वीर जवानों को नमन करता है। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता सेनानियों के अथक प्रयासों के कारण हम आज स्वतंत्रता और संप्रभुता के अमूल्य उपहार का आनंद ले रहे हैं । उन्होंने कहा कि आजादी के बाद हिमाचल प्रदेश ने भी देश के विकास में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है। इस दौरान स्कूल के केंद्र अध्यक्ष नील कमल ने सभी को आजादी के इस पर्व की सभी को बधाई दी। देश में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के त्याग व समर्पण के बारे में बच्चों को बताया। उन्होंने कहा कि आजादी हमने बहुत सी कुर्बानियों से देकर हासिल की है। हम सबका कर्तव्य है कि इसकी रक्षा करें। केंद्र अध्यक्ष नील कमल ने छात्रों को देशभक्ति और देश की सेवा के मूल्यों के प्रति प्रतिबद्ध रहने के लिए प्रोत्साहित किया, उन्हें राष्ट्र के भविष्य को आकार देने में उनकी भूमिका की याद दिलाई। वहीं इस मौके पर एसएमसी की प्रधान कमला ठाकुर, समाजसेवी राजीव ठाकुर, अशोक वर्धन, अजय ठाकुर, स्नेह वर्मा, अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
Lahaul and Spiti: स्कूल की छात्राओं ने दी रंगारंग प्रस्तुतियां
जिला मुख्यालय केलांग में राज्य स्तरीय जनजातीय उत्सव की धूम मची हुई है। राज्य स्तरीय जनजातीय उत्सव में स्कूल की छात्राओं ने रंग बिरंगे परिधान में सजकर अपनी प्रस्तुतियां दी। जनजातिय उत्सव का शनिवार को समापन होगा।
मुख्यमंत्री ने हिम भोग गेहूं का आटा, दलिया और हल्दी उत्पादों को लॉन्च किया
जिला मंडी के सरकाघाट में आज राज्य स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने हिम भोग गेहूं का आटा, हिम भोग दलिया और हिम भोग हल्दी उत्पादों को लॉन्च किया। यह उत्पाद प्राकृतिक रूप से उगाए गए गेहूं और हल्दी से तैयार किए गए हैं ताकि उपभोक्ताओं को रसायन मुक्त उत्पाद उपलब्ध करवाए जा सकें। मुख्यमंत्री ने प्रदेश की तीन प्रसिद्ध हस्तियों को ‘प्रेरणा स्रोत’ पुरस्कार से सम्मानित किया। शिमला के प्रो. हिम चटर्जी को कांगड़ा मिनिएचर पेंटिंग को पुनर्जीवित करने और नई दिल्ली स्थित प्रगति मैदान सुरंग में दुनिया के सबसे लंबे सार्वजनिक आर्टवर्क के लिए यह पुरस्कार प्रदान किया गया। राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर लोक, शास्त्रीय, गजल, भजन और समूहगान विधाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए जिला शिमला के डॉ. राम स्वरूप शांडिल को पुरस्कृत किया गया। उन्होंने सोलन स्थित शूलिनी विश्वविद्यालय के चांसलर प्रो. प्रेम कुमार खोसला को वानिकी शिक्षा में उनके अग्रणी योगदान, जिसमें बी.एससी., एम.एससी. और पीएच.डी. कार्यक्रम शुरू करना शामिल है, के लिए सम्मानित किया। ‘हिमाचल गौरव’ पुरस्कार के तहत धर्मशाला की चंद्ररेखा डढवाल को उल्लेखनीय साहित्यिक योगदान, कुल्लू के सेउबाग की शालिनी वत्स को दृष्टिबाधित, दिव्यांगजनों, महिलाओं और बच्चों के सशक्तिकरण में उनके योगदान के लिए तथा छोटा शिमला के डॉ. लाल सिंह को सतत आजीविका, जैव विविधता संरक्षण, नवीकरणीय ऊर्जा और कृषि नवाचार पर 50 से अधिक परियोजनाओं का नेतृत्व करने के लिए सम्मानित किया गया। ग्रामीण विकास विभाग के राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन और भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी कुल्लू को राज्य स्तरीय सिविल सेवा पुरस्कार 2025 से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने सरकाघाट और धर्मपुर क्षेत्र के पांच लाभार्थियों को मुख्यमंत्री सुख-आश्रय योजना के अंतर्गत विवाह अनुदान के रूप में 2-2 लाख रुपये और सरकाघाट विधानसभा क्षेत्र के 11 लाभार्थियों को मुख्यमंत्री विधवा एवं एकल नारी आवास योजना के अंतर्गत गृह निर्माण के लिए प्रथम किस्त के रूप में 1.5-1.5 लाख रुपये प्रदान किए। शेष 1.5 लाख रुपये आवास की छत का निर्माण कार्य पूरा होने पर प्रदान किए जाएंगे। मुख्यमंत्री ने इस वर्ष मंडी जिला में आई आपदा के दौरान युद्धस्तर पर राहत और बचाव कार्यों के सफल क्रियान्वयन में बहुमूल्य योगदान देने वाले विभागों, अधिकारियों और कर्मचारियों को भी सम्मानित किया।
मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू की राज्य स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह पर प्रमुख घोषणाएं…
1. आपदा प्रभावितों के लिए 100 करोड़ रुपये की एक और किश्त जारी की जाएगी। इस राशि का ज्यादातर उपयोग मंडी जिला के आपदा प्रभावितों के लिए होगा।
2. सभी सरकारी शैक्षणिक संस्थानों ( स्कूलों, कॉलेज, मेडिकल कॉलेज, आईटीआई, पॉलिटेक्निक आदि) के अध्यापकों को शैक्षणिक सत्र के बीच में रिटायर नहीं किया जाएगा।
3. प्रदेश में 200 CBSE पाठ्यक्रम वाले स्कूल खोले जाएंगे।
4. युवाओं को अवसर देने के लिए 2000 ई-थ्री व्हीलर परमिट जारी होंगे।
5. जनजातीय और गैर-जनजातीय क्षेत्रों में सौर परियोजनाओं पर ब्याज सब्सिडी दी जाएगी और हिमाचल प्रदेश बिजली बोर्ड बिजली खरीदेगा, जिससे सुनिश्चित आय मिलेगी। इसके लिए 61 करोड़ रुपये दिए जाएंगे।
6. अटल मेडिकल एंड रिसर्च यूनिवर्सिटी नेरचौक से सरकाघाट शिफ्ट होगी।
7. सरकार पटवारियों के 600 पद, जेबीटी के 600 पद, पंचायत सेक्रेटरी के 300 व डॉक्टरों के 200 पद भरेगी।
8. हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग भर्ती प्रक्रिया सुधार होगा। पहले केवल इंटरव्यू के नंबर के आधार पर नौकरी दी जाती थी। बाद में लिखित परीक्षा के नंबर सिर्फ क्वालिफिकेशन के लिए होते थे, लेकिन फाइनल मेरिट में नहीं जोड़े जाते थे। अब सरकार ने निर्णय लिया है कि फाइनल मेरिट में लिखित परीक्षा और इंटरव्यू दोनों के नंबर जोड़े जाएंगे, ताकि सही मायने में मेहनती उम्मीदवार को नौकरी मिले।
9. परीक्षा में नकल करने वाले और नकल कराने वालों को 3 साल की कैद की सज़ा का प्रावधान। इसके लिए सरकार विधानसभा में बिल ला रही है।
10. प्रदेश से नशे को जड़ से मिटाने के लिए हर गांव और पंचायत में ‘नशा निवारण समितियां’ बनाई जाएंगी। इन समितियों में पंचायत सचिव, आशा वर्कर, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और एक पुलिस हेड कॉन्स्टेबल शामिल होंगे।
11. एसएचओ और एसपी नियमित रूप से पंचायत-स्तर पर नशा संबंधित जानकारी एकत्र करेंगे और रिपोर्ट पुलिस मुख्यालय को भेजेंगे। पंचायत स्तर पर हेड कांस्टेबल नामित किये जायेंगे। हर महीने बैठक होगी और नशा मामलों पर कार्रवाई की समीक्षा की जाएगी।
12. चिट्टा विरोधी स्वयंसेवक योजना लागू होगी
पुलिस और आम जनता के बीच एक कड़ी बनाने के लिए वॉलंटियर्स तैयार किए जाएंगे। ये वॉलंटियर्स नशा रोकथाम और जागरूकता में मदद करेंगे और पुलिस को गुप्त सूचनाएं देंगे। योजना के लिए प्रोत्साहन राशि भी मिलेगी।
13. नशा मुक्ति रोकथाम एवं पुनर्वास बोर्ड बनेगा। बोर्ड में गृह, स्वास्थ्य, सामाजिक न्याय, शिक्षा, युवा सेवाएं, खेल, पंचायत, जेल और पुलिस विभाग शामिल होंगे। उद्देश्य: नशा मुक्ति, रोकथाम और नशे के शिकार युवाओं का पुनर्वास होगा।
14. सरकाघाट अस्पताल 100 से 150 बिस्तर का किया जाएगा। सरकाघाट में पार्किंग के लिए भूमि दी जाएगी। सरकाघाट में नया बस स्टैंड बनाया जाएगा।
15. स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर हिमाचल प्रदेश के कर्मचारियों को नहीं मिला तोहफा। मुख्यमंत्री ने नहीं की कोई बड़ी घोषणा।