Home » Uncategorized » राजकीय प्राथमिक पाठशाला पुंजविला में खण्ड स्तरीय कुकिंग प्रतियोगिता हुई आयोजित, मुख्यअतिथि कर्नल डॉक्टर संजय शांडिल ने की शिरकत….

राजकीय प्राथमिक पाठशाला पुंजविला में खण्ड स्तरीय कुकिंग प्रतियोगिता हुई आयोजित, मुख्यअतिथि कर्नल डॉक्टर संजय शांडिल ने की शिरकत….

लाइव हिमाचल/सोलन : राजकीय प्राथमिक पाठशाला पुंजविला में शिक्षा खण्ड सोलन की पाठशालाओं में कार्यरत पाठकों की खण्ड स्तरीय कुकिंग कॉम्पिटिशन प्रतियोगिता प्रारंभिक खण्ड शिक्षा अधिकारी हरिराम चंदेल की अध्यक्षता में आयोजित करवाई गई। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कर्नल डॉक्टर संजय शांडिल रहे एवं विशिष्ट अतिथि उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा जिला सोलन महेंद्र सिंह पीरता व उप जिला शिक्षा अधिकारी कम जिला MDM नोडल अधिकारी सोलन राजकुमार पाराशर विशेष रूप से उपस्थित रहे।

इस कार्यक्रम का संचालन राजेश शर्मा द्वारा किया गया। वहीं इस खण्ड स्तरीय प्रतियोगिता में भिन्न-भिन्न पाठशालाओं से चयनित 7 प्रतिभागियों ने भाग लिया एवं उनको दिए गए मेन्यू के अनुसार खाना बनाने के लिए दिया गया। सभी पाठकों ने नियमों का पालन करते हुए स्वादिष्ट व्यंजन बनाए। जिसकी उपस्थित सभी ने लोगों ने सराहना की। इस प्रतियोगिता के सही आंकलन व निर्णय हेतु चार निर्णायकों को नियुक्त किया गया। जिन्होंने भोजन की गुणवत्ता स्वच्छता, भोजन परोसने एवं समय निर्धारण को मध्य नजर रखते हुए प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान में रहे प्रतिभागियों को चयनित किया। जिसमें पहले स्थान पर GSSS स्कूल भोज-अंजी से रीना, द्वितीय स्थान GPS पुंज विला बबली और तीसरे स्थान पर सावित्री राजकीय प्राथमिक पाठशाला कथेड़ से रही। इन सभी पाठकों को पारितोषिक एवं स्मृति चिन्ह देकर मुख्यअतिथि ने सम्मानित किया। प्रतियोगिता में मुख्यअतिथि के साथ अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहे। साथ ही विभिन्न पाठशालाओं से आए अध्यापक गण, पुंजविल्ला विद्यालय से विद्यालय प्रबंधन समिति की अध्यक्षा एवं उनकी कार्यकारिणी भी मौजूद रही। विभिन्न पाठशालाओं से आए छात्रों ने भी इनके द्वारा बनाए गए भोजन को चखा एवं उन्होंने इसकी खूब सराहना की। इस मौके पर मुख्य अतिथि ने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगताओं से भोजन की गुणवत्ता आएगी और सभी पाठकों में अपने कार्य को करने में और अधिक रुचि बढ़ेगी।

Leave a Comment