Home » Uncategorized » रोटरी क्लव सोलन मिडटाउन का स्थापना समारोह हुआ संपन्न…

रोटरी क्लव सोलन मिडटाउन का स्थापना समारोह हुआ संपन्न…

लाइव हिमाचल/सोलन: रोटरी क्लब सोलन मिडटाउन द्वारा अध्यक्ष रोटेरियन डॉ. आंजिल आध्या एवं उनकी कार्यकारिणी टीम का स्थापना समारोह,गरिमापूर्वक सम्मान के साथ संपन्न हुआ। इस समारोह में सेवा नेतृत्व एवं वंभुत्ला की भावना की सुन्दर संगम देखने को मिला वहीं कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ हुई समारोह का संचालन अत्यंत प्रभावशाली ढंग से रोन्डा० उपेन्द्र कौल द्वारा किया गया इस समारोह के स्थापना चेयरमैन रो० डा. एस एस. अहुजा थे।

जिन्होंने मुख्य अतिथि प्रो. एस एस बैहत अध्यक्ष राज्य उच्च शिक्षा परिषद हिं.५ एवम् विशिष्ट अतिथि आर के छावड़ा क्षेत्रिय प्रवन्धक $B1 सोलन,वह अन्य गणमान्य अतिथियों का ज़ोरदार स्वागत किया। वहीं पूर्व अध्यक्ष डॉ। ललिता पराशर ने साल भर किए गए कार्यों के लिए टीम के सभी सदस्यों की सराहना की और समृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। रोटरी क्लब के वर्तमान अध्यक्ष डॉ. अंजिल आध्या द्वारा साल भर किए जाने वाले कार्यों की विस्तृत जानकारी प्रस्तुत की। साथ ही विशिष्ट अतिथि द्वारा भी क्लब द्वारा किए गए कार्यों की सराहना की गई।

मुख्य अतिथि ने अपने प्रेरणादायक संदेश में रोटरी क्लब द्वारा किए जा रहे समाज सेवा के कार्यों की दिल की गहराइयों से सराहना की। इस समारोह के समापन में रोटेरियन शशि, कौल द्वारा प्रस्तुत भावपूर्ण धन्यवाद के साथ हुआ जिसमें उन्होंने सभी अतिथियों, रोटरी सदस्यों एवं आयोजन टीम का इस सफ़ल आयोजन के लिए धन्यवाद किया। वहीं इस समारोह में सभी रोटेरियन भी उपस्थित रहे।

Leave a Comment