सिरमौर कल्याण मंच ने सोलन में धूमधाम से मनाई हिमाचल निर्माता की जयंती…

– प्रतिमा पर किया माल्यापर्ण,रक्तदान शिविर, विचार व कवि गोष्ठी का आयोजन
सोलन : हिमाचल प्रदेश के निर्माता व प्रथम मुख्यमंत्री डॉ. यशंवत सिंह परमार की 19वीं जयंती सोलन में धूमधाम से मनाई गई। सोलन के चिल्ड्रन पार्क स्थित उनकी प्रतिमा पर नगर निगम सोलन की मेयर ऊषा शर्मा ने माल्यार्पण कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि ने हिमाचल के गठन में डॉ. परमार के अमूल्य योगदान रहा है। उन्होंने कहा कि उनकी दूरदर्शी सोच से प्रदेश आगे बढ़ रहा है। उन्हीं की सोच के बदौलत हिमाचल पहाड़ी प्रदेशों में अग्रिम राज्य बन चुका है।


पूर्व सांसद व वरिष्ठ भाजपा नेता वीरेंद्र कश्यप ने कहा कि डॉ. परमार को याद करते हुए कहा कि हिमाचल निर्माण में उनके द्वारा दिए गए योगदान को युगों-युगों तक याद रखा जाएगा। डॉ. परमार ने हिमाचल में सडक़ों के निर्माण को अपनी पहली और अंतिम प्राथमिकताओं में शामिल किया था ताकि पहाड़ों की भाग्य रेखाएं कहलवाने वाली सडक़ों के विस्तार से हिमाचल में समृद्धि और खुशहाली आ सकें। सिरमौर कल्याण मंच के प्रधान प्रदीप मंमगाई ने कहा कि मंच प्रदेश की एकमात्र ऐसी संस्था है, जो सुबह 8 बजे से रात्रि 10 बजे तक डॉ. परमार की जयंती को उत्सव के रूप में मनाती है। मंच पिछले 24 वर्षों से यह जयंती मना रहा है। इस अवसर पर जिला कांग्रेस सोलन कांग्रेस सोलन के अध्यक्ष शिव कुमार, पार्षद सरदार सिंह ठाकुर, कांग्रेस नेत्री संधीरा दुल्टा, एटक के प्रदेशाध्यक्ष जगदीश भारद्वाज, बलदेव चौहान, कंवर वीरेंद्र सिंह, अजय कंवर, रमेश शर्मा, यशपाल कपूर, डॉ. धर्मचंद गुलेरिया, डॉ. रामगोपाल शर्मा, पदम पुंडीर, जोगेंद्र चौहान, केआर कश्यप,सत्यपाल ठाकुर, अजय कंवर, शमशेर ठाकुर, वरूण चौहान, मनोज पुंडीर, योगराज चौहान, एसपी शर्मा, राजेंद्र शर्मा, डॉ.नरेंद्र शर्मा, विपुल कश्यप, शमशेर ठाकुर, मदन हिमाचली महेंद्र गौतम, जय ठाकुर, डॉ.लोकेश मंमगाई, एलआर दहिया,कमल सिंह कमल, उमेश कमल, कुलदीप, कविराज चौहान, जयचंद शर्मा समेत अन्य सैकड़ों लोगों ने भी डॉ. परमार को श्रद्धासुमन अर्पित किए।

40 लोगों ने किया रक्तदान….
डॉ. परमार जयंती के मौके पर सिरमौर कल्याण मंच से 24वां रक्तदान शिविर का आयोजन किया। इसमें सिरमौर मंच के सदस्यों बढ़चढ़ कर भाग लिया। मंच के महासचिव यशपाल कपूर ने 48वीं बार रक्तदान किया। इसके अलावा विपुल कश्यप, शमशेर ठाकुर ने भी 20 से अधिक बार रक्तदान कर इस पुनीत कार्य भाग लिया। रक्तदान शिविर में मंच के वरिष्ठ सदस्य कंवर वीरेंद्र सिंह ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। शिविर के प्रभारी व मंच के अध्यक्ष प्रदीप मंमगाई ने कहा कि इस शिविर के सफल संचालन में रवि मदान और विजय यादव का निरंतर सहयोग मिलता है। साथ ही कुमारहट्टी के व्यवसायी यश कपिल ने भी सहयोग किया।

युगदृष्टा थे डॉ परमार: डॉ. ओमप्रकाश शर्मा
इसके बाद विचार गोष्ठी व कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। इसमें जिला उद्योग केंद्र सोलन के महाप्रबंधक सुरेंद्र सिंह ठाकुर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। इस सत्र में बीज वक्ता रहे हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी में परमार पीठ के चेयरमैन प्रोफेसर डॉ. ओमप्रकाश शर्मा। इस मौके पर बोलते मुख्यातिथि सुरेंद्र सिंह ठाकुर ने कहा कि डॉ. परमार के दूरदर्शी कार्यों के कारण हिमाचल प्रदेश आज विकास के पथ पर अग्रसर है। उन्होंने कहा कि डॉ. परमार की जयंती पर यदि हम उनके दिखाए मार्ग पर चलें तो यही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

पहाड़ी भाषा आठवीं सूची में शामिल होने की पूरी पात्र : डॉ शर्मा
सत्र के बीज वक्ता डॉ. ओमप्रकाश शर्मा ने कहा कि डॉ.परमार कोई साधारण व्यक्तित्व नहीं अपितु एक युगदृष्टा थे। उन्होंने कहा कि डॉ.परमार के बिना हम अधूरे हैं। उन्होनें कहा कि संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल होने के लिए पहाड़ी भाषा पूरी पात्र हैं। उन्होंने कहा कि परमार ने हमेशा पहाड़, पहाड़ी और पहाड़ीजन को महत्व दिया। 1975 में डॉ. परमार ने मंडी में पहाड़ी भाषा पर जोर दिया था। आज नई शिक्षा नीति में स्थानीय भाषा में शिक्षण पर जोर दिया जा रहा है। दूरदर्शी सोच को नमन करते हुए उन्होंने कहा कि उन्होंने कृषि सहकार की बात की थी। एकल व्यवस्था से कृषि या बागबानी संभव नहीं। पर्यावरण और पारिस्थितिकी संतुलन और सांस्कृतिक विरासत को बचाने पर हमेशा ही बल देते रहे।
इस मौके पर कांग्रेस नेता जगमोहन मल्होत्रा ने प्रकृति के रोद्र रूप पर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि प्रकृति ने हिमाचल को बहुत सी नियामतें दी है। ऐसे में यदि हम डॉ. परमार के बताये रास्ते पर चलकर ही प्राकृतिक आपदाओं से बच सकते हैं। भाजपा नेत्री शीला कुमारी ने अपनी मां बोली के संरक्षण की बात कही और साथ में ही उन्होंने कहा कि डॉ. परमार सिरमौर के ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश के निर्माता थे, सभी को इसमें बढ़चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए। एटक के प्रदेशाध्यक्ष जगदीश भारद्वाज और डॉ. धर्मचंद गुलेरिया ने भी डॉ परमार के विजन पर विचार रखे। हिमाचल के जानेमाने लोकगायक डॉ. केएल सहगल ने डॉ. परमार के जीवन पर गीत के माध्यम से श्रद्धांजलि दी। बाकां हिमाचल म्हारा, डाक्टर परमारा। ने खूब तालियां बटोरी। इसके अलावा अनन्या मंमगाई ने वीररस की कविता पढक़र कर जोश भरा। अर्शिता कंवर ने डॉ. परमार पर कवितापाठ कर वाहवाही लूटी। नन्ही सीरत ठाकुर ने भी मां पर कविता सुनाकर तालियां बटोरी। इसके अलावा डॉ कुलराजीव पंत ने शिमला के समाजसेवी बॉबी सरदार के रोटी बैंक को कविता के माध्यम से पेश किया। इसके अलावा डॉ. अर्चना पंत ने नारी की व्यथा को कुछ यूं कहा, .. उठ नारी तू जाग जरा…, हेमंत अत्रि ने मंडी के सिराज में आई प्राकृतिक आपदा पर अपनी कविता पढ़ी। जगदीश पाबुच ने पहाड़ी कविता पाछू चाल आपणे गांव खे, सोलन के सीएमओ डॉ. अजय पाठक ने धर्मयुद्ध कविता के माध्यम से समा बांधा। इसके अलावा राधा चौहान, संगत सिंह पुंडीर, केआर कश्यप, सुखदर्शन ठाकुर, रामलाल राही समेत अन्यों ने भी कविता के माध्यम से अपने विचार रखे। इससे पूर्व गोष्ठी के संयोजक व डॉ. यशवंत सिंह परमार स्मृति समारोह आयोजन समिति के अध्यक्ष बलदेव चौहान ने सभी अतिथियों का स्वागत किया और डॉ. यशवंत सिंह परमार को भारत रत्न प्रदान करने का प्रस्ताव रखा, जिसे सभागार में मौजूद सभी लोगों का समर्थन मिला। इस कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए स्यंदन संस्था ने भी सहयोग किया। मंच का संचालन यशपाल कपूर व डॉ. रामगोपाल शर्मा ने किया। इस मौके पर नरेंद्र चौहान, जोगेंद्र सिंह चौहान, दर्शन सिंह पुंडीर समेत अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे। सोलन के शिव बेकर्स की ओर से हर साल की भांति इस साल भी केक दिया गया। मुख्यातिथि व सबसे छोटी बच्ची सीरत ठाकुर ने केक काटा और डॉ.परमार के जन्मदिन की खुशियां मनाई।

‘पंचायत विकास सूचकांक पोर्टल’ के संबंध में प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित

लाइव हिमाचल/सोलन: विकास खण्ड सोलन की विभिन्न ग्राम पंचायतों के लिए आज यहां ‘पंचायत विकास सूचकांक (पीएआई 2.0) पोर्टल’ के विषय में एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला की अध्यक्षता खण्ड विकास अधिकारी सोलन रमेश कुमार शर्मा ने की। इस प्रशिक्षण कार्यशाला में ग्राम पंचायत प्रधानों, सचिवों एवं विभिन्न विभागों के अधिकारियों को ‘पंचायत विकास सूचकांक (पीएआई 2.0) पोर्टल’ के विषय में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। रमेश कुमार शर्मा ने इस अवसर पर कहा कि पीएआई 2.0 का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में विकास को बढ़ावा देना है और सतत् विकास लक्ष्यों को प्राप्त करना है। उन्होंने कहा कि यह पोर्टल ग्राम पंचायतों को उनकी प्रगति मापने, चुनौतियों की पहचान करने और प्रभावी योजना बनाने में सहायता करता है। यह पोर्टल डाटा-संचालित है। उन्होंने कहा कि डाटा-संचालित होने का अर्थ है कि पोर्टल ग्राम पंचायतों को वास्तविक समय के आंकड़ों के आधार पर निर्णय लेने में सहायता प्रदान करता है। खण्ड विकास अधिकारी ने कहा कि पीएआई 2.0 सतत् विकास लक्ष्यों के साथ जुड़ा हुआ है और इस जुड़ाव के कारण यह वैश्विक लक्ष्यों को प्राप्त करने में ग्राम पंचायतों की सहायता कर अपने आप को एक महत्वपूर्ण उपकरण के रूप में स्थापित करता है। उन्होंने कहा कि यह पोर्टल ग्राम पंचायतों में पारदर्शिता और जवाबदेही को बढ़ावा देकर ग्राम विकास के विभिन्न मानकों में सुधार लाता है। इस सुधार के दृष्टिगत विकास के लक्ष्य सही समय पर प्राप्त किए जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि इस पोर्टल को आसानी से उपयोग किया जा सकता है। रमेश कुमार शर्मा ने कहा कि यह पोर्टल भारत सरकार द्वारा ग्रामीण विकास को बढ़ावा देने और सतत विकास लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए शुरू किया गया एक डिजिटल प्लेटफॉर्म है। पोर्टल ग्राम पंचायतों को डाटा-संचालित निर्णय लेने और कार्यों की प्रगति को ट्रैक करने में सहायता करेगा।
उन्होंने इस अवसर पर पोर्टल के उद्देश्य, उपयोगिता एवं लक्षित समूहों के संबंध में जानकारी प्रदान की। वहीं पंचायत निरीक्षक नितेश भाटिया ने इस अवसर पर सतत् विकास लक्ष्य तथा वैश्विक लक्ष्यों के स्थानीयकरण के विषय में जानकारी प्रदान की। पंचायत उप निरीक्षक परस राम ने पोर्टल की कार्यप्रणाली, डाटा संग्रहण, मूल्यांकन एवं प्रगति ट्रैकिंग प्रक्रिया के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की।
कार्यशाला के उपरांत विकास खण्ड सोलन द्वारा संचालित विभिन्न विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक भी आयोजित की गई। बैठक में मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना, राष्ट्रीय आजीविका मिशन, स्वच्छ भारत मिशन इत्यादि योजनाओं की प्रगति की सारगर्भित समीक्षा की गई। इस अवसर पर विभिन्न ग्राम पंचायतों के प्रधान, पंचायत सचिव एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी तथा कर्मचारी उपस्थित थे।

हिमाचल में Accident ,गहरी खाई में गिरी Car ,तीन की गई जान-दो जख्मी…

लाइव हिमाचल/मंडी: हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले की जंजैहली-छतरी सड़क पर मगरुगला और मझवाल के बीच सैनी नाला के पास एक ऑल्टो कार गहरी खाई में गिर गई। हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतकों की पहचान देवदत्त गांव गागन, मंगल चंद गांव तराला और आशु गांव धावण के रूप में हुई।  सभी मृतक ग्राम पंचायत ब्रेयोगी के निवासी थे। घायलों में चालक गुमान सिंह गांव कल्यांजू और लाभ सिंह गांव गागन शामिल हैं। सभी की उम्र 35 से 42 वर्ष के बीच बताई जा रही है। हादसे का कारण बरसात के चलते सड़क का खराब होना और डंगे का धंसना बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार हादसे का शिकार लोग सेब सीजन के लिए शंकरदेहरा गए थे और रविवार शाम को वापस लौट रहे थे। हादसा रात में हुआ, लेकिन इसकी सूचना सुबह मिली। स्थानीय लोगों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर घायलों को निकाला और उपचार के लिए अस्पताल भेजा। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर रवाना हुई। इस घटना से ब्रेयोगी सहित पूरे छतरी क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने रविवार रात मंडी जिला के जंजैहली-छतरी मार्ग पर एक सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की माैत पर गहरा शोक व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने ज़िला प्रशासन को मृतकों के परिजनों को हर संभव सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने इस घटना के दो घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना भी की है। उन्होंने ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति और शोक संतप्त परिजनों को इस अपूर्णीय क्षति को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है।

सड़क हादसे में 2 पुलिसकर्मी की मौत, अन्य पुलिसकर्मी घायल, ट्रैक्टर–ट्रॉली ने मारी टक्कर

पंजाब: हरियाणा के गुरुग्राम की क्राइम ब्रांच के कार्यरत दो पुलिस कर्मियों की सड़क हादसे में मौत हो गई। किसी केस के सिलसिले में दोनों छत्तीसगढ़ जा रहे थे। इसी बीच दोनों का उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में एक्सीडेंट हो गया। इसके अलावा हादसे में दो लोग घायल भी हुए है। हादसा बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर लोहे के पाइप से भरी ट्रैक्टर–ट्रॉली के टक्कर मारने से हुआ था। इस भीषण हादसे में पुलिसकर्मियों की सरकारी गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। और गाड़ी चालक 41 वर्षीय हेड कांस्टेबल राजेश और 50 वर्षीय ASI इंद्रजीत की हालत गंभीर बनी हुई है। मृतकों की पहचान झज्जर के गांव सीताराम गेट निवासी 25 वर्षीय अमित और गांव तुम्बाहेड़ी निवासी 45 वर्षीय संजय कुमार के रूप में हुई है। जानकारी अनुसार चारों पुलिस कर्मी गुरुग्राम के शिवाजी नगर थाना के दर्ज एक केस की छानबीन के चलते छत्तीसगढ़ के लिए निकले थे। गुरुग्राम क्राइम ब्रांच की टीम सरकारी गाड़ी संख्या ( HR 26 GV–6493) में सवार थे। जैसे ही क्राइम ब्रांच टीम उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले के थाना राठ क्षेत्र के निकट पहुंचे वैसे ही एक ट्रैक्टर–ट्रॉली ने गाड़ी को टक्कर मार दी। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंची राहत कार्यों में जुट गई। घायल।पुलिस कर्मियों को एम्बुलेंस की सहायता से राठ के अस्पताल भिजवाया गया। जहां चिकित्सकों ने इंस्पेक्टर संजय कुमार और कांस्टेबल अमित को मृत घोषित कर दिया गया। वहीं गंभीर हालत के चलते ASI इंद्रजीत को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर उपचार के लिए उरई के मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। वहीं गाड़ी चला रहे हेड कांस्टेबल राजेश की हालत में सुधार है।

आपको कैसे पता, चीन ने 2000 किमी जमीन कब्जा कर ली’, सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी को लगाई फटकार

दिल्ली: भारत-चीन सीमा पर टिप्पणी करने के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को कड़ी फटकार लगाई है। यह मामला 2022 में राहुल गांधी द्वारा भारत जोड़ो यात्रा के दौरान की गई टिप्पणी से जुड़ा हुआ है। राहुल ने कहा था कि चीन ने भारत की 2000 वर्ग किलोमीटर जमीन पर कब्जा कर लिया है। इस बयान को लेकर लखनऊ में उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था। राहुल गांधी ने इस मुकदमे को निरस्त करने के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की थी, लेकिन कोर्ट ने उन्हें जमकर लताड़ लगाई। सुप्रीम कोर्ट की बेंच ने राहुल से सवाल किया, “आपको कैसे पता चला कि चीन ने भारत की 2000 वर्ग किलोमीटर जमीन कब्जा कर ली है? क्या आप वहां थे? आपके पास क्या प्रमाण हैं?” कोर्ट ने कहा कि जब सीमा पर सैनिकों के बीच झड़प होती है, तो यह कोई असामान्य बात नहीं होती, और इस तरह के बयान देना गलत है। राहुल गांधी की विवादित टिप्पणी 16 दिसंबर 2022 को भारत जोड़ो यात्रा के दौरान हुई थी। उन्होंने एक भाषण में कहा था कि चीनी सैनिक भारतीय सैनिकों को पीट रहे हैं। इस बयान पर बॉर्डर रोड ऑर्गनाइजेशन के पूर्व निदेशक उदय शंकर श्रीवास्तव ने लखनऊ में राहुल के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज करवाया। श्रीवास्तव का कहना था कि भारतीय सेना ने आधिकारिक रूप से यह बताया था कि चीन की सेना ने भारतीय सीमा में घुसने की कोशिश की थी, लेकिन भारतीय सैनिकों ने उन्हें पीछे धकेल दिया। इसके बावजूद राहुल गांधी ने सेना का अपमान करते हुए झूठा बयान दिया। राहुल गांधी ने इस मामले को इलाहाबाद हाई कोर्ट में चुनौती दी थी, लेकिन कोर्ट ने उनकी याचिका खारिज कर दी थी। हाई कोर्ट का कहना था कि कोई भी व्यक्ति जो भारतीय सेना का सम्मान करता है, वह ऐसे बयान से आहत हो सकता है। सुप्रीम कोर्ट में राहुल के वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने तर्क दिया कि निचली अदालत ने बिना उनका पक्ष सुने मामला दर्ज किया, लेकिन कोर्ट ने इस पर टिप्पणी करते हुए कहा कि यह दलील हाई कोर्ट में नहीं दी गई थी। इसके अलावा, कोर्ट ने राहुल से यह भी पूछा कि उन्होंने यह मामला संसद में क्यों नहीं उठाया, और इसे सोशल मीडिया पर क्यों डाला। सुप्रीम कोर्ट ने मामले की सुनवाई की अगली तारीख सितंबर में तय की है। इस दौरान लखनऊ में चल रही निचली अदालत की कार्यवाही पर रोक लगी रहेगी।

यमन में समुद्र तट के पास दर्दनाक नाव हादसा, 68 प्रवासियों की मौत… 74 लापता

इंटरनेशनल डेस्क: यमन में समुद्र तट के पास रविवार को एक बड़ा हादसा हुआ, जिसमें अफ्रीका के कम से कम 68 प्रवासियों की जान चली गई। यह हादसा यमन के अबयान प्रांत के अपतटीय क्षेत्र में हुआ, जहां एक नौका पलट गई। संयुक्त राष्ट्र प्रवासन एजेंसी (IOM) के अनुसार, इस दुर्घटना में 74 अन्य लोग लापता हैं। यमन में अंतरराष्ट्रीय प्रवासन संगठन (IOM) के प्रमुख अब्दुसत्तार एसोव ने बताया कि यह नौका इथियोपिया के 154 प्रवासियों को लेकर जा रही थी, जब यह हादसा हुआ। नौका पलटने के बाद केवल 12 प्रवासी बच पाए, जबकि 54 शव खानफर जिले में किनारे पर मिले और 14 अन्य शव एक अलग स्थान से प्राप्त हुए। एसोव ने कहा कि लापता लोगों को अब मृत मान लिया गया है। यमन एक प्रमुख मार्ग बन चुका है, जहां पूर्वी अफ्रीका और हॉर्न ऑफ अफ्रीका से प्रवासी खाड़ी अरब देशों में काम के लिए पहुंचने के लिए यमन के तटीय क्षेत्र से होकर गुजरते हैं। तस्कर अक्सर खतरनाक और भीड़-भाड़ वाली नावों पर प्रवासियों को लाल सागर और अदन की खाड़ी के पार भेजते हैं। यह हादसा प्रवासी संकट की गंभीरता को दर्शाता है, खासकर यमन जैसे संघर्षग्रस्त देश में।

यमन के तट पर पिछले कुछ महीनों में कई ऐसे हादसे हुए हैं, जिनमें सैकड़ों प्रवासी मारे गए हैं या लापता हो गए हैं। मार्च में एक और दर्दनाक हादसा हुआ था, जब यमन और जिबूती के तट पर चार नावें पलट गईं, जिसमें दो प्रवासी मारे गए और 186 अन्य लापता हो गए थे। IOM की रिपोर्ट के मुताबिक, 2024 में 60,000 से अधिक प्रवासी यमन पहुंचे हैं, जो 2023 के मुकाबले कम हैं (97,200)। इसका कारण जल क्षेत्र में अधिक गश्त और सुरक्षा उपायों की बढ़ोतरी बताया गया है। यह घटना यमन में प्रवासी संकट की भयावहता और समुद्र के रास्ते में बढ़ती तस्करी की स्थिति को उजागर करती है।

हिमाचल राज्य चयन आयोग: टीजीटी भर्ती के लिए तीसरी बार बढ़ाई आवेदन की तिथि…

शिमला: हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग की ओर से जारी टीजीटी भर्ती में आवेदन तिथि को तीसरी बार बढ़ाने से परीक्षा का इंतजार लंबा हो गया है। अभ्यर्थियों ने बार-बार आवेदन तिथि को आगे बढ़ाने पर रोष जताया है। अभ्यर्थियों का कहना है कि दो बार आवेदन तिथि को बढ़ाने पर महज दो हजार अतिरिक्त अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। जबकि आवेदन करने अधिकतर अभ्यर्थी दस जुलाई से पहले ही आवेदन कर चुके हैं। राज्य चयन आयोग का तर्क है कि प्रदेश में आपदा के हालात को देखते हुए आवेदन तिथि को बढ़ाया गया है, ताकि कोई पात्र भर्ती से वंचित न रहे। टीजीटी के 937 पदों के लिए मई में आवेदन आमंत्रित किए गए थे। अभी तक इस भर्ती के लिए कुल 65,189 आवेदन प्राप्त हो चुके है। अब 31 अगस्त बजे तक अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। पहले तीन जुलाई तक आवेदन की तिथि तय थी। इसे पहले 17 और 31 जुलाई तक बढ़ाया गया। खास बात यह कि नौ जुलाई तक ही 63 हजार के करीब अभ्यर्थियों ने आवेदन कर दिया था। इसके बाद 30 जुलाई तक आवेदन का आंकड़ा 65,189 तक पहुंचा है। लगभग दो हजार अभ्यर्थी अधिक बढ़े हैं। टीजीटी आर्ट्स के 437, टीजीटी नॉन मेडिकल के 343 पद और टीजीटी मेडिकल के 169 पद भरे जाने हैं। मई माह में भर्ती का विज्ञापन जारी किया गया था। अभ्यर्थियों रीना देवी, रचना शर्मा, कांता देवी, राहुल शर्मा, अभिषेक ठाकुर का कहना है कि लगभग दो माह से आवेदन प्रक्रिया चल रही है। दो बार आवेदन की तिथि को आपदा का हवाला देकर बढ़ाया गया। आपदा से प्रभावित लोगों को आवेदन का मौका मिल गया था लेकिन अब परीक्षा में देरी की जा रही है। प्रारंभिक शिक्षा विभाग निदेशालय की ओर से आयोग को आवेदन तिथि को बढ़ाए जाने के लिए आग्रह किया गया था। आयोग की ओर से तिथि को बढ़ाया गया है। आपदाग्रस्त कुछ क्षेत्रों में बिजली और इंटरनेट की कनेक्टिविटी नहीं हो सकी है। ऐसे में पात्र अभ्यर्थी परीक्षा से वंचित न रहें यह जरूरी है। आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों से अपील है कि समय का सदुपयोग कर परीक्षा की तैयारी करें। प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड का रिजल्ट और दस्तावेज अब एक क्लिक पर मिलेंगे। शिक्षा बोर्ड का काम अब सर्वर से क्लाउड पर शिफ्ट हो गया है। प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की वेबसाइट को रोजाना सैकड़ों की तादाद में विद्यार्थी खंगालते हैं। बोर्ड के सभी कार्य अब ऑनलाइन माध्यम से होते हैं। अभ्यर्थियों को डुप्लीकेट सर्टिफिकेट लेने, कंपार्टमेंट, एसओएस सहित अन्य कई प्रकार के आवेदन करने के लिए बोर्ड की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन करना पड़ता है, जिसके चलते बोर्ड की वेबसाइट कई बार धीमी गति से चलती थी। इसके अलावा अभ्यर्थियों को सबसे ज्यादा दिक्कत 10वीं और 12वीं कक्षा का वार्षिक परिणाम निकलने के दौरान आती है। रिजल्ट के दौरान एक साथ हजारों की संख्या में बोर्ड की वेबसाइट पर लोगों के पहुंचने से रिजल्ट देखने में काफी इंतजार करना पड़ता था। बोर्ड प्रबंधन ने अब इस समस्या को दूर करने के लिए क्लाउड पर जाने का फैसला लिया था। उसी का नतीजा है कि शिक्षा बोर्ड का काम अब दो अगस्त से क्लाउड पर शिफ्ट हो गया है।

रोटरी क्लव सोलन मिडटाउन का स्थापना समारोह हुआ संपन्न…

लाइव हिमाचल/सोलन: रोटरी क्लब सोलन मिडटाउन द्वारा अध्यक्ष रोटेरियन डॉ. आंजिल आध्या एवं उनकी कार्यकारिणी टीम का स्थापना समारोह,गरिमापूर्वक सम्मान के साथ संपन्न हुआ। इस समारोह में सेवा नेतृत्व एवं वंभुत्ला की भावना की सुन्दर संगम देखने को मिला वहीं कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ हुई समारोह का संचालन अत्यंत प्रभावशाली ढंग से रोन्डा० उपेन्द्र कौल द्वारा किया गया इस समारोह के स्थापना चेयरमैन रो० डा. एस एस. अहुजा थे।

जिन्होंने मुख्य अतिथि प्रो. एस एस बैहत अध्यक्ष राज्य उच्च शिक्षा परिषद हिं.५ एवम् विशिष्ट अतिथि आर के छावड़ा क्षेत्रिय प्रवन्धक $B1 सोलन,वह अन्य गणमान्य अतिथियों का ज़ोरदार स्वागत किया। वहीं पूर्व अध्यक्ष डॉ। ललिता पराशर ने साल भर किए गए कार्यों के लिए टीम के सभी सदस्यों की सराहना की और समृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। रोटरी क्लब के वर्तमान अध्यक्ष डॉ. अंजिल आध्या द्वारा साल भर किए जाने वाले कार्यों की विस्तृत जानकारी प्रस्तुत की। साथ ही विशिष्ट अतिथि द्वारा भी क्लब द्वारा किए गए कार्यों की सराहना की गई।

मुख्य अतिथि ने अपने प्रेरणादायक संदेश में रोटरी क्लब द्वारा किए जा रहे समाज सेवा के कार्यों की दिल की गहराइयों से सराहना की। इस समारोह के समापन में रोटेरियन शशि, कौल द्वारा प्रस्तुत भावपूर्ण धन्यवाद के साथ हुआ जिसमें उन्होंने सभी अतिथियों, रोटरी सदस्यों एवं आयोजन टीम का इस सफ़ल आयोजन के लिए धन्यवाद किया। वहीं इस समारोह में सभी रोटेरियन भी उपस्थित रहे।

Parliament Monsoon Session: सदन में विपक्ष का जोरदार हंगामा, लोकसभा की कार्यवाही 2 बजे तक स्थगित

दिल्ली: संसद का मानसून सत्र अपने चरम पर है और राजनीतिक पारा हर दिन चढ़ता जा रहा है। 21 जुलाई से शुरू हुआ यह सत्र 21 अगस्त तक चलेगा, लेकिन पहले ही सप्ताह से सत्र का माहौल काफी गरम है। आज भी संसद में हंगामे के आसार जताए जा रहे हैं, खासकर मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) को लेकर।

लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक स्थगित

सदन में हंगामे के बीच आज लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। राज्यसभा की कार्यवाही जैसे ही शुरू हुई सदन में विपक्ष ने जोरदार हंगामा शुरू कर दिया। जिसकी वजह से राज्यसभा की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित कर दी गई। SIR यानी Special Intensive Revision प्रक्रिया पर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा। विपक्ष का आरोप है कि निर्वाचन आयोग की यह कवायद सत्ताधारी गठबंधन को फायदा पहुंचाने के लिए की जा रही है। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने इस प्रक्रिया को “वोट चोरी की साजिश” करार देते हुए चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाए हैं। विपक्षी गठबंधन ‘INDIA’ इस मुद्दे पर एकजुट दिख रहा है और संसद में इसका विरोध लगातार तेज हो रहा है। वहीं, सरकार का फोकस आज लोकसभा में एक अहम खेल विधेयक को पारित कराने पर है। ऐसे संकेत मिले हैं कि यह विधेयक भारतीय खेल प्रशासन में पारदर्शिता और जवाबदेही को बढ़ाने के उद्देश्य से लाया गया है। सरकार का कहना है कि लोकतंत्र में सुधार और विकास के लिए ऐसे कदम जरूरी हैं, जबकि विपक्ष का आरोप है कि सरकार ध्यान भटकाने की कोशिश कर रही है।

राज्यसभा में मणिपुर और एसएससी का मुद्दा गूंजेगा

राज्यसभा में आज मणिपुर में राष्ट्रपति शासन की अवधि छह महीने बढ़ाने का प्रस्ताव गृह मंत्री अमित शाह द्वारा प्रस्तुत किया जाएगा। साथ ही, आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने SSC फेज-13 परीक्षा में अनियमितताओं को लेकर नियम 267 के तहत कार्य स्थगन प्रस्ताव दिया है। वहीं 7 अगस्त को होने वाली ‘INDIA’ ब्लॉक की बैठक में उद्धव ठाकरे की भागीदारी से विपक्ष को और मजबूती मिलने की उम्मीद है। संजय राउत ने बताया कि ठाकरे 6 अगस्त को दिल्ली पहुंचेंगे और बैठक में हिस्सा लेने के साथ-साथ संसद में पार्टी के नए दफ्तर का दौरा भी करेंगे। इस मानसून सत्र में विपक्ष ने केंद्र सरकार को आतंकवादी घटनाओं, बिहार के SIR विवाद, भारत-पाक संघर्ष विराम, और हाल ही में सामने आए ऑपरेशन सिंदूर को लेकर घेरने की कोशिश की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इन सवालों का जवाब लोकसभा में दिया, लेकिन बहस की तीव्रता कम नहीं हुई है।

 

करियर राशिफल 4 अगस्त 2025 : सोमवार को अधि योग में भोले बाबा दिलाएंगे सफलता, व्यापार में होगी खूब तरक्की, देखें कल का करियर राशिफल

 career rashifal : 4 अगस्त, सोमवार के दिन चंद्रमा से अष्टम में शुक्र और गुरु ग्रह रहेंगे। वहीं, चंद्रमा का गोचर वृश्चिक राशि में होगा जिससे अधि योग बन रहा है। इस उत्तम योग में भगवान शिव सिंह, तुला धनु और मीन राशि पर मेहरबान रहने वाले हैं। इन्हें पूरे दिन में सफलता के कई अवसर प्राप्त होंगे। कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान बढ़ेगा और नौकरी करने वालों को विशेष उपलब्धि प्राप्त हो सकती है। कारोबार से जुड़ा कोई सकारात्मक समाचार सुनने को मिलेगा और आर्थिक मामलों में लाभ कमाने के भी अवसर प्राप्त होंगे। धन लाभ के अच्छे योग बन रहे हैं और व्यापार में नए संपर्क बनाने से लाभ कमाएंगे। आइए विस्तार से जानते हैं मेष से मीन तक कल का करियर राशिफल।

मेष राशि करियर राशिफल : समझदारी से संभालने होंगे कार्य

मेष राशि करियर राशिफल : समझदारी से संभालने होंगे कार्य

कार्यक्षेत्र में आपको अपने छोटे-छोटे कार्यों को पूरा करने के लिए उन लोगों की सहायता की जरूरत पड़ सकती है, जो आपके विरोध में खड़े रहते हैं। लेकिन अगर आप समझदारी और चतुराई से योजना बनाकर हर काम करते हैं तो कठिन से कठिन परिस्थिति को संभाल सकते हैं। साथ ही, कार्यों में सफलता भी प्राप्त करेंगे। व्यापार में भी लाभ कमाने के लिए आपको कड़ी मेहनत करनी होगा। परिवार के मामले में दिन सामान्य रहेगा।

वृषभ राशि करियर राशिफल : कार्यक्षेत्र में मुश्किलों का करेंगे सामना

वृषभ राशि करियर राशिफल : कार्यक्षेत्र में मुश्किलों का करेंगे सामना

आपको कार्यक्षेत्र में कुछ मुश्किलों और बाधाओं का सामना करना पड़ सकता है। नौकरी करने वालों को कार्यस्थल पर एक साथ कई काम करने पड़ सकते हैं। इसी के चलते आपको प्रेशर भी महसूस होगा। समय के अनुसार चलने से आपको कई बातें समझ आ सकती हैं। व्यापार के मामले में आपको रिस्क लेने के लिए तैयार रहना पड़ सकता है। ऐसे में आप खुद को अकेला भी महसूस कर सकते हैं।

मिथुन राशि करियर राशिफल : मिलाजुला रहेगा दिन

मिथुन राशि करियर राशिफल : मिलाजुला रहेगा दिन

आपका दिन मिलाजुला रहेगा। कार्यक्षेत्र में कामकाज सही गति से चलेगा और आपके ऊपर से काम का प्रेशर भी थोड़ा कम होगा। ऐसे में अपने निजी जीवन पर लंबे समय बाद आपको सोच-विचार करने का मौका मिलेगा। आने वाले कुछ मौकों को ध्यान में रखते हुए आपको अपने वस्त्र का ख्याल भी रखना होगा। परिवार में माहौल सामान्य बना रहेगा।

कर्क राशि करियर राशिफल : कारोबार आगे बढ़ाने के लिए बनाएं नए संपर्क

कर्क राशि करियर राशिफल : कारोबार आगे बढ़ाने के लिए बनाएं नए संपर्क

आपको कार्यक्षेत्र में एक साथ कई सारे काम करने पड़ सकते हैं। इसी के चलते आप ज्यादा व्यस्त रहेंगे और भागदौड़ में लगे रहेंगे। व्यापार के मामले में आपको किसी यात्रा पर जाना पड़ सकता है, जिसकी तैयारी करना भी जरूरी होगा। वहीं, अपने कारोबार को आगे बढ़ाने के लिए आपको नए संपर्क बनाने होंगे और लोगों से मुलाकात करनी होगी।

सिंह राशि करियर राशिफल : व्यापार में होगी तरक्की

सिंह राशि करियर राशिफल : व्यापार में होगी तरक्की

व्यापार के मामले में आपका दिन भागदौड़ भरा रह सकता है और एक साथ कई काम पूरे करने पड़ सकते हैं। व्यापार में सकारात्मक दृष्टिकोण रखकर आगे बढ़ने से आपको लाभ प्राप्त होगा। इससे आपका कामकाज अच्छा चलेगा। इसके अलावा, लव लाइफ में रोमांस बढ़ेगा। कुछ मामलों में आपको भाग्य का साथ भी मिल सकता है। जिससे आपको व्यापार में तरक्की मिल सकती है। नौकरी करने वालों को भी कोई अच्छी खबर सुनने को मिल सकती है।

कन्या राशि करियर राशिफल : आर्थिक मामलों में न करें जल्दबाजी

कन्या राशि करियर राशिफल : आर्थिक मामलों में न करें जल्दबाजी

व्यापार के मामले में आपका दिन ज्यादा अच्छा नहीं रहने वाला है। आपको कुछ बाधाओं का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में कोई भी फैसला सोच-समझकर लेना बेहतर होगा। आर्थिक मामलों में भी जल्दबाजी दिखाने से बचें, अन्यथा नुकसान हो सकता है। आप अपने लव लाइफ पर आज ज्यादा ध्यान दे सकते हैं। परिवार के मामले में आपके प्रियजन किसी बात को लेकर आपसे नाराज हो सकते हैं।

तुला राशि करियर राशिफल : व्यापार में नई योजनाओं से होगा लाभ

तुला राशि करियर राशिफल : व्यापार में नई योजनाओं से होगा लाभ

कार्यक्षेत्र में काम धंधा सामान्य गति से चलेगा। लेकिन आपको कोई भी जोखिम भरा कार्य करने या निर्णय लेने से बचना होगा। नौकरी करने वालों को आज किसी काम में सफलता मिल सकती है। व्यापार में नई योजनाओं को आगे बढ़ाने से आपको लाभ हो सकता है और आय में भी वृद्धि हो सकती है। हालांकि, आपको अपनी सेहत पर विशेष ध्यान देना होगा।

वृश्चिक राशि करियर राशिफल : जीवन में आएंगे बदलाव

वृश्चिक राशि करियर राशिफल : जीवन में आएंगे बदलाव

आपको जीवन में कुछ बदलावों का सामना करना पड़ सकता है और कई उतार-चढ़ाव का अनुभव भी करेंगे। व्यापार के मामले में आपको संतुलन बनाए रखना होगा, अन्यथा हानि हो सकती है। कार्यस्थल पर आपको कुछ विरोधियों का सामना भी करना पड़ सकता है। स्वास्थ्य पर भी खास ध्यान दें और परिवार में कटु वाणी के प्रयोग से बचें। ऐसा न करने से विपरीत स्थिति उत्पन्न हो सकती है।

धनु राशि करियर राशिफल : धन लाभ होने के बन रहे योग

धनु राशि करियर राशिफल : धन लाभ होने के बन रहे योग

दिन अच्छा रहने वाला है और आर्थिक मामलों में भी समय अनुकूल होगा। आपको कहीं से धन लाभ हो सकता है, जिससे मन प्रसन्न रहेगा। नौकरी करने वाले लोग अपने काम में व्यस्त रहेंगे और अपनी कमाई से कुछ चीजें खरीदने से आपको खुशी महसूस होगी। पारिवारिक जीवन में खुशहाली बनाए रखने के लिए आपको मेहनत करनी होगी और लव लाइफ में साथी के साथ रिश्ते मधुर रखें।

मकर राशि करियर राशिफल : नौकरी में मिलेगी कोई खास उपलब्धि

मकर राशि करियर राशिफल : नौकरी में मिलेगी कोई खास उपलब्धि

आप अपने करियर के बारे में गहराई से सोच सकते हैं और कारोबार को आगे बढ़ाने की योजनाएं भी बनाई जा सकती हैं। नौकरी करने वालों को किसी अच्छे काम का पुरस्कार प्राप्त हो सकता है, जिससे मन प्रसन्न रहेगा। घर का माहौल शांत और खुशहाल बना रहेगा। आप अपने वैवाहिक और पारिवारिक जीवन पर भी ध्यान केंद्रित कर सकते हैं।

कुंभ राशि करियर राशिफल : वाद-विवाद से रहें दूर

कुंभ राशि करियर राशिफल : वाद-विवाद से रहें दूर

कार्यक्षेत्र में विवाद उत्पन्न होने की संभावना बनी हुई है। ऐसे में आपको शांति और संयम बनाए रखना होगा। क्रोध करने से स्थिति बिगड़ सकती है। कार्यस्थल पर आप योजना बनाकर चलने से सभी कार्यों को समय पर पूरा कर सकते हैं। साथ ही, कोई नई डील भी प्राप्त हो सकती है। परिवार में चल रही समस्याओं को शांति बैठकर सुलझाना होगा।

मीन राशि करियर राशिफल : मान-सम्मान में होगी वृद्धि

मीन राशि करियर राशिफल : मान-सम्मान में होगी वृद्धि

कार्यक्षेत्र में आपका दिन शुभ रहेगा और आपके मान-सम्मान में भी वृद्धि होगी, जिससे मन प्रसन्न रहेगा। अगर आप कार्यस्थल पर अपने प्रोजेक्ट या जरूरी कार्यों को गंभीरता से पूरा करते हैं, तो इससे उन्नति प्राप्त हो सकती है। समय का साथ मिलने से आपके लिए सफलता के नए दरवाजे भी खुलेंगे और जीवन में खुशियां दस्तक देने लगेंगी।