Home » Uncategorized » “स्तनपान में निवेश, भविष्य में निवेश” थीम पर जागरूकता कार्यक्रम हुआ आयोजित

“स्तनपान में निवेश, भविष्य में निवेश” थीम पर जागरूकता कार्यक्रम हुआ आयोजित

नाहन : पोषण अभियान के अंतर्गत आज नाहन के छोटा चौक स्थित आंगनवाड़ी केंद्र में विश्व स्तनपान सप्ताह 2025 की शुरुआत की गई। यह सप्ताह 1 अगस्त से 7 अगस्त तक मनाया जा रहा है। इस वर्ष की थीम “स्तनपान में निवेश, भविष्य में निवेश” रही, जिसके तहत नवजात शिशुओं में स्तनपान के महत्व पर विस्तार से चर्चा की गई। कार्यक्रम की अगुवाई आशा वर्कर मीना शर्मा और आंगनवाड़ी कार्यकर्ता मीरा जोशी ने की। उन्होंने माताओं को जागरूक करते हुए बताया कि शिशु को जन्म के पहले घंटे में माँ का पहला पीला गाढ़ा दूध (कोलोस्ट्रम) पिलाना अत्यंत आवश्यक है। यह नवजात के लिए प्राकृतिक टीके की तरह काम करता है और उसे जीवन की शुरुआत में ही अनेक रोगों से लड़ने की क्षमता देता है। सभी माताओं को सलाह दी गई कि वे शिशु को जन्म से छह माह तक केवल माँ का दूध ही दें, ना पानी, ना शहद, ना जन्म घुट्टी और ना ही कोई अन्य तरल। यह अवधि शिशु की रोग प्रतिरोधक क्षमता और शारीरिक विकास के लिए बेहद अहम होती है।साथ ही, स्तनपान कराने वाली माताओं के संतुलित आहार पर भी प्रकाश डाला गया। उन्हें सलाह दी गई कि वे हरी सब्जियों, फल, दालें, सूखे मेवे, और दूध से बने उत्पादों को अपने आहार में शामिल करें। मांसाहारी माताओं के लिए मांस, मछली व अंडे को पोषक तत्वों से भरपूर बताया गया।इस अवसर पर उपस्थित महिलाओं ने भी अपने अनुभव साझा किए और स्तनपान को लेकर जागरूकता फैलाने का संकल्प लिया। इस अवसर पर अनिता, पूजा, प्रियंका शर्मा, मोना, रुखसाना, सुल्ताना, सपना, सरोज, भावना, सरला और बलकिश सहित अन्य महिलाओं ने भाग लिया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य न केवल पोषण जानकारी देना था, बल्कि समाज में स्तनपान के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण और व्यवहार में बदलाव लाना भी था।

Leave a Comment