



नेशनल डेस्क: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज उत्तराखंड के दौरे पर हैं। इस दौरान उन्होंने एक विशाल जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि 2027 तक भारत को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने का दावा किया। उन्होंने कहा, “जब आप घर जाएं तो डायरी में लिख लें कि 2027 तक भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा। अमित शाह ने रुद्रपुर में 1,271 करोड़ रुपये के पांच उद्घाटन और 14 शिलान्यास समारोह में हिस्सा लिया। इस अवसर पर उन्होंने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सराहना करते हुए कहा कि राज्य में 1 लाख करोड़ रुपये का निवेश अब जमीनी हकीकत बन चुका है। शाह ने कहा, “मुझे खुशी है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और उनकी टीम ने 3.56 लाख करोड़ रुपये के एमओयू में से 1 लाख करोड़ रुपये के निवेश को वास्तविकता में बदल दिया है। एक मैदानी राज्य में निवेश लाना आसान हो सकता है, लेकिन पहाड़ी राज्य में यह काफी चुनौतीपूर्ण है।”
अमित शाह ने उत्तराखंड के गठन की प्रक्रिया को याद करते हुए कहा कि जब राज्य बनाने का आंदोलन चल रहा था, तब कांग्रेस ने आंदोलनकारियों पर अत्याचार किया था। उन्होंने यह भी कहा कि उत्तराखंड के निर्माण का काम भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेताओं और तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने किया था। शाह ने कहा, “उत्तराखंड, छत्तीसगढ़ और झारखंड के गठन के बाद इन राज्यों ने अपनी पहचान बनाई और अब ये अपने पैरों पर खड़े होकर आगे बढ़ रहे हैं। शाह ने ‘उत्तराखंड निवेश महोत्सव’ कार्यक्रम में यह भी कहा कि आज देश में आतंकवाद और नक्सलवाद सिर उठाने की हिम्मत नहीं कर पा रहा है। “आज भारत ने सहयोग के क्षेत्र में भी नए मानक स्थापित किए हैं,” उन्होंने कहा, “उत्तराखंड की विकास यात्रा में आज का यह दिन एक महत्वपूर्ण अध्याय के रूप में याद रखा जाएगा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी इस मौके पर कहा कि उत्तराखंड अब निवेश के मामले में नए मानकों को स्थापित कर रहा है। उन्होंने बताया कि उत्तराखंड ने पिछले कुछ वर्षों में अपने विकास को नई दिशा दी है और यह राज्य अब आर्थिक विकास की दिशा में तेजी से बढ़ रहा है। इस प्रकार, अमित शाह और मुख्यमंत्री पुष्कर धामी के प्रयासों ने उत्तराखंड के निवेश माहौल को एक नई दिशा दी है, और इस राज्य के विकास में और भी तेजी आने की संभावना है।