शिक्षा मंत्री ने टूटूपानी में 6.69 करोड़ से निर्मित सेब ग्रेडिंग और पैकिंग हॉउस का किया उद्घाटन…

लाइव हिमाचल/शिमला: शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर आज नावर क्षेत्र के दौरे पर थे जहाँ उन्होंने ग्राम पंचायत कुठाड़ी के अंतर्गत टूटूपानी में 6 करोड़ 69 लाख रूपये की लागत से निर्मित 5600 टन क्षमता (पूरे सेब सीजन) वाले सेब ग्रेडिंग और पैकिंग हॉउस का उद्घाटन किया। यह निर्माण एचपीएमसी के माध्यम से विश्व बैंक द्वारा … Read more

मिंजर मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए 21 व 22 जुलाई को होंगे कलाकारों के ऑडिशन : डीसी

लाइव हिमाचल/चंबा: अंतरराष्ट्रीय मिंजर मेला-2025 के अंतर्गत आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेने के इच्छुक कलाकारों के लिए 21 व 22 जुलाई  को राजकीय  कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चंबा में ऑडिशन (स्वर परीक्षा)  का आयोजन किया जा रहा है। यह जानकारी अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी अमित मेहरा ने दी। उन्होंने बताया कि कलाकारों के चयन प्रक्रिया को लेकर तीन ऑडिशन कमेटियों का गठन किया गया है। ऑडिशन दोनों दिन प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक लिए जाएंगे। 21 जुलाई को भरमौर, पांगी, सलूणी, चुराह, भटियात तथा डलहौजी उपमंडलों से संबंधित कलाकारों के ऑडिशन लिए जाएंगे। चंबा उपमंडल एवं जिला से बाहर के कलाकारों के ऑडिशन 22 जुलाई को होंगे।

महिला से व्हाट्सएप कॉल पर हुई ठगी, भतीजे के नाम पर ऐंठ लिए 1.5 लाख रुपए; जिला सोलन का है मामला…

सोलन: जिला सोलन के बसाल हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी की निवासी शशि मिश्रा से साइबर ठगों ने भतीजे को फंसाने की बात कहकर 1.5 लाख रुपये की ठगी कर ली। मामले की शिकायत पर पुलिस थाना सदर सोलन में भारतीय न्याय संहिता की धारा 318 (4) के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है। पीड़िता ने बताया कि उसे दो अज्ञात मोबाइल नंबरों से व्हाट्सएप कॉल आई। कॉल करने वालों ने खुद को अभिमन्यु और मुदित बताया और दावा किया कि अमेरिका में रहने वाला उसका भतीजा पुलिस की हिरासत में है। ठगों ने उसे झांसा दिया कि भतीजे को छुड़वाने के लिए पैसे देने होंगे। डरे-सहमे माहौल में महिला ने बताए गए बैंक खाते में ₹1,50,000 रुपये ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद जब ठगों ने और ₹1 लाख की मांग की, तो उन्होंने भतीजे से बात की और पूरा मामला फर्जी पाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़िता से प्राप्त जानकारी और बैंक डिटेल्स के आधार पर आरोपियों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है।

नौणी विश्वविद्यालय और महिंद्रा समिट एग्री साइंसेज के बीच एमओयू

सोलन: डॉ. यशवंत सिंह परमार औद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय, नौणी ने महिंद्रा समिट एग्री साइंसेज लिमिटेड के साथ एक महत्वपूर्ण समझौता (MoU) किया है। इस साझेदारी का उद्देश्य बागवानी, वानिकी एवं संबंधित क्षेत्रों में संयुक्त अनुसंधान, ज्ञान आदान-प्रदान और अकादमिक सहयोग को बढ़ावा देना है। महिंद्रा समिट एग्री साइंसेज लिमिटेड एग्रीबिजनेस क्षेत्र की एक अग्रणी कंपनी है, जो फसल सुरक्षा, बीज उत्पादन, सूक्ष्म सिंचाई और कृषि उत्पादों के निर्यात में विशेषज्ञता रखती है। यह समझौता विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. राजेश्वर सिंह चंदेल और महिंद्रा समिट एग्री साइंसेज लिमिटेड के सीईओ संदीप गदरे के बीच इस सप्ताह संपन्न हुआ। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के निदेशक अनुसंधान डॉ संजीव चौहान,  विभागाध्यक्ष, संयुक्त निदेशक और महिंद्रा समिट के प्रतिनिधि सागर दरोच (डीजीएम – उत्तर एवं पूर्व भारत) एवं ललित कालिया (एसोसिएट फील्ड बायोलॉजिस्ट) उपस्थित रहे। यह साझेदारी दोनों संस्थानों के बीच विशेषज्ञता, ज्ञान और संसाधनों के आदान-प्रदान को प्रोत्साहित करेगी। इसके अंतर्गत विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों और शोधार्थियों को प्रशिक्षण और इंटर्नशिप के माध्यम से एग्रीबिजनेस क्षेत्र में व्यावहारिक अनुभव प्राप्त होगा। समझौते के तहत संयुक्त कार्यशालाएं, संगोष्ठियां और सम्मेलनों का आयोजन किया जाएगा। दोनों संस्थाएं मिलकर बागवानी, वानिकी और संबद्ध क्षेत्रों में अनुसंधान परियोजनाएं और चयनित विषयों में छात्रों को पीएचडी. शोध कार्य करेंगी। महिंद्रा समिट चयनित पीएच.डी. अनुसंधान को वित्तीय सहायता प्रदान करेगी। इसके अतिरिक्त, विश्वविद्यालय महिंद्रा समिट के उद्योग विशेषज्ञों को विश्वविद्यालय मानकों के अनुसार अतिथि संकाय के रूप में मान्यता देगा तथा कंपनी के उपकरणों और उत्पादों के परीक्षण की सुविधा भी देगा। यह सहयोग संयुक्त रूप से विकसित शोध परिणामों और नवाचारों के व्यवसायीकरण को भी बढ़ावा देगा। महिंद्रा समिट अपने कॉरपोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (CSR) के तहत तकनीकी विशेषज्ञता और संसाधन प्रदान कर इन संयुक्त प्रयासों को सहयोग करेगा। यह समझौता तीन वर्षों के लिए वैध रहेगा और आपसी सहमति से आगे बढ़ाया जा सकता है। इस अवसर पर प्रो. चंदेल ने कहा कि यह सहयोग अकादमिक और औद्योगिक जगत के बीच की दूरी को कम करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। हम साथ मिलकर किसानों की समस्याओं के व्यावहारिक समाधान विकसित करेंगे और हमारे विद्यार्थियों को उद्योग-उन्मुख ज्ञान प्रदान करेंगे।

चंबा में दर्दनाक हादसा: टायर में हवा भरते समय हुआ जोरदार धमाका, व्यक्ति की हुई मौत

लाइव हिमाचल/चंबा: जिला मुख्यालय चंबा के साथ लगते परेल में दर्दनाक घटना पेश आई है। गाड़ी के टायर में हवा भरते वक्त अचानक टायर फट गया, जिसकी चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान 34 वर्षीय राकेश कुमार पुत्र प्रकाश चंद गांव छमैरी (चमीनू) डाकघर बरौर तहसील व जिला … Read more

डायरी में लिख लें, 2027 तक भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगा’, उत्तराखंड में बोले अमित शाह

नेशनल डेस्क: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज उत्तराखंड के दौरे पर हैं। इस दौरान उन्होंने एक विशाल जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि 2027 तक भारत को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने का दावा किया। उन्होंने कहा, “जब आप घर जाएं तो डायरी में लिख लें कि 2027 तक भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा। अमित शाह ने रुद्रपुर में 1,271 करोड़ रुपये के पांच उद्घाटन और 14 शिलान्यास समारोह में हिस्सा लिया। इस अवसर पर उन्होंने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सराहना करते हुए कहा कि राज्य में 1 लाख करोड़ रुपये का निवेश अब जमीनी हकीकत बन चुका है। शाह ने कहा, “मुझे खुशी है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और उनकी टीम ने 3.56 लाख करोड़ रुपये के एमओयू में से 1 लाख करोड़ रुपये के निवेश को वास्तविकता में बदल दिया है। एक मैदानी राज्य में निवेश लाना आसान हो सकता है, लेकिन पहाड़ी राज्य में यह काफी चुनौतीपूर्ण है।”

अमित शाह ने उत्तराखंड के गठन की प्रक्रिया को याद करते हुए कहा कि जब राज्य बनाने का आंदोलन चल रहा था, तब कांग्रेस ने आंदोलनकारियों पर अत्याचार किया था। उन्होंने यह भी कहा कि उत्तराखंड के निर्माण का काम भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेताओं और तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने किया था। शाह ने कहा, “उत्तराखंड, छत्तीसगढ़ और झारखंड के गठन के बाद इन राज्यों ने अपनी पहचान बनाई और अब ये अपने पैरों पर खड़े होकर आगे बढ़ रहे हैं। शाह ने ‘उत्तराखंड निवेश महोत्सव’ कार्यक्रम में यह भी कहा कि आज देश में आतंकवाद और नक्सलवाद सिर उठाने की हिम्मत नहीं कर पा रहा है। “आज भारत ने सहयोग के क्षेत्र में भी नए मानक स्थापित किए हैं,” उन्होंने कहा, “उत्तराखंड की विकास यात्रा में आज का यह दिन एक महत्वपूर्ण अध्याय के रूप में याद रखा जाएगा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी इस मौके पर कहा कि उत्तराखंड अब निवेश के मामले में नए मानकों को स्थापित कर रहा है। उन्होंने बताया कि उत्तराखंड ने पिछले कुछ वर्षों में अपने विकास को नई दिशा दी है और यह राज्य अब आर्थिक विकास की दिशा में तेजी से बढ़ रहा है। इस प्रकार, अमित शाह और मुख्यमंत्री पुष्कर धामी के प्रयासों ने उत्तराखंड के निवेश माहौल को एक नई दिशा दी है, और इस राज्य के विकास में और भी तेजी आने की संभावना है।

मंत्री राजेश धर्मानी ने झंडूता के कोटधार क्षेत्र में नाबार्ड के अंतर्गत बन रही पेयजल योजना का निरीक्षण…

. मंत्री राजेश धर्मानी ने झंडूता के कोटधार क्षेत्र में नाबार्ड के अंतर्गत बन रही पेयजल योजना का निरीक्षण

. मंत्री बोले परियोजना को मिली फॉरेस्ट क्लीयरेंस, जल शक्ति विभाग को तीन माह में कार्य पूर्ण करने के निर्देश

शिमला: विधानसभा क्षेत्र झंडूता की ग्राम पंचायत कुटबौगंड में नाबार्ड के अंतर्गत कोटधार क्षेत्र के लिए निर्माणाधीन पेयजल योजना का शनिवार को तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्मानी ने निरीक्षण किया। इस अवसर पर कांग्रेस नेता विवेक कुमार भी उपस्थित रहे। मंत्री राजेश धर्मानी ने बताया कि यह परियोजना पहले वन विभाग की स्वीकृति के अभाव में बाधित थी, लेकिन अब सरकार द्वारा आवश्यक फॉरेस्ट क्लीयरेंस प्रदान कर दी गई है। उन्होंने कहा कि 37 करोड़ की लागत से बन रहे इस योजना के पूरा होने पर कोटधार क्षेत्र की 19 पंचायतों की लगभग 60,000 की जनसंख्या को स्वच्छ पेयजल की सुविधा मिलेगी। मंत्री ने जल शक्ति विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि कार्य में तेजी लाई जाए और आगामी तीन माह के भीतर इस परियोजना को पूर्ण कर जनता को समर्पित किया जाए। उन्होंने कहा कि यह योजना क्षेत्र के लोगों के लिए एक बड़ी सौगात साबित होगी।

चामियां गांव में नाबार्ड द्वारा मनाया गया 44वां स्थापना दिवस…

सोलन: नाबार्ड द्वारा गत दिवस सोलन ज़िला के धर्मपुर विकास खण्ड के तहत चामियां गांव में 44वां स्थापना दिवस मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता नाबार्ड के ज़िला विकास प्रबंधक अशोक चौहान ने की। अशोक चौहान ने कहा कि नाबार्ड का उद्देश्य कृषि व कृषितर क्षेत्र की गतिविधियां, ग्रामीण कुटीर उद्यमों का विकास, ग्रामीण शिल्प जैसी … Read more

मुख्यमंत्री ने विशेषज्ञ रोबोटिक सर्जनों की भर्ती शुरू करने के निर्देश दिए…

लाइव हिमाचल/शिमला: हिमाचल प्रदेश में रोबोटिक सर्जरी सेवाएं शुरू करने के लिए प्रदेश सरकार शीघ्र ही विशेषज्ञ रोबोटिक सर्जनों की भर्ती प्रक्रिया शुरू करेगी। इससे मरीजों को सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों में बेहतर और उच्च गुणवत्तायुक्त चिकित्सा उपचार सुविधाएं उपलब्ध होंगी।  स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने यह जानकारी दी। इन विशेषज्ञ सर्जनों के लिए भर्ती नियमों का एक प्रस्ताव शीघ्र ही प्रदेश मंत्रिमंडल के समक्ष अनुमोदन के लिए प्रस्तुत किया जाएगा। विशेषज्ञ चिकित्सक सर्जरी करने के अलावा अन्य चिकित्सकों को रोबोटिक सर्जरी तकनीकों का प्रशिक्षण भी देंगे। इससे राज्य में विशेषज्ञ चिकित्सकों की एक टीम तैयार होगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार सार्वजनिक स्वास्थ्य संस्थानों के माध्यम से लोगों को गुर्णवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। राज्य के सभी सरकारी चिकित्सा महाविद्यालयों और अन्य स्वास्थ्य संस्थानों में आधुनिक तकनीक और चिकित्सा उपकरण स्थापित किए जा रहे हैं। चमियाना स्थित  अटल इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल सुपर-स्पेशलिटी में मरीजों को दिल्ली के एम्स के समान स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान की जाएंगी और संस्थान में शीघ्र ही रोबोटिक सर्जरी सेवाएं शुरू होंगी। साथ ही डॉ. राजेंद्र प्रसाद राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय टांडा में भी जल्द ही रोबोटिक सर्जिकल सिस्टम स्थापित किया जाएगा। उन्होंने विभाग को चिकित्सा महाविद्यालय हमीरपुर और इंदिरा गांधी चिकित्सा महाविद्यालय शिमला में रोबोटिक सर्जिकल मशीनें स्थापित करने की प्रक्रिया शुरू करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने हिमाचल प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं को और मजबूत करने के लिए रिक्त पद अविलंब भरने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि चिकित्सा शिक्षा निदेशालय में 100 नए चिकित्सा अधिकारियों की भर्ती की जाएगी और चमियाना में जल्द ही 50 अतिरिक्त नर्सों की नियुक्ति भी की जाएगी। राज्य की स्वास्थ्य सेवा अधोसंरचना के सुदृढ़ीकरण के लिए पैरामेडिकल स्टाफ, तकनीकी स्टाफ और अन्य सहायक कर्मियों की भर्ती प्रक्रिया भी प्रगति पर है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने ऑपरेशन थियेटर सहायकों का मासिक मानदेय 17,820 रुपये से बढ़ाकर 25,000 रुपये और रेडियोग्राफरों व एक्स-रे तकनीकी स्टाफ का मानदेय 13,100 रुपये से बढ़ाकर 25,000 रुपये किया गया है। सुक्खू ने कहा कि सरकारी क्षेत्र में पैरामेडिकल स्टाफ की कमी दूर करने के लिए 23 वर्षों के बाद प्रमुख पाठ्यक्रमों में प्रवेश क्षमता बढ़ाने का सरकार ने निर्णय लिया है इससे स्वास्थ्य क्षेत्र को मजबूती मिलेगी। आईजीएमसी शिमला में बीएससी मेडिकल लैबोरेटरी टेक्नोलॉजी, बीएससी रेडियोलॉजी एंड इमेजिंग, और बीएससी एनेस्थीसिया एंड ओटी टेक्नोलॉजी पाठ्यक्रमों में सीटों की संख्या 10 से बढ़ाकर 50 की गई है। टांडा चिकित्सा महाविद्यालय में बीएससी मेडिकल लैबोरेटरी टेक्नोलॉजी, बीएससी रेडियोलॉजी एंड इमेजिंग, और बीएससी एनेस्थीसिया एंड ओटी टेक्नोलॉजी में प्रत्येक पाठ्यक्रम में सीटों की संख्या 18 से बढ़ाकर 50 की है। उन्होंने कहा कि इससे स्थानीय युवाओं को राज्य में ही व्यावसायिक प्रशिक्षण प्राप्त करने में सहायता मिलेगी। बैठक में स्वास्थ्य मंत्री डॉ. (कर्नल) धनी राम शांडिल, स्वास्थ्य सचिव एम सुधा देवी, विशेष सचिव डॉ. अश्विनी कुमार शर्मा और अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

ठाकरे सिर्फ नाम नहीं, मराठी मानुष और हिंदुत्व की पहचान’, उद्धव ठाकरे का बीजेपी और शिंदे पर हमला

नेशनल डेस्क: शिवसेना (यूबीटी) के प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा है कि “ठाकरे” केवल एक नाम नहीं, बल्कि महाराष्ट्र, मराठी लोगों (मराठी मानुष) और हिंदुत्व की पहचान है। उन्होंने यह भी कहा कि कुछ ताकतें इस पहचान को खत्म करने की साजिश कर रही हैं। शिवसेना के मुखपत्र ‘सामना’ को दिए इंटरव्यू में उद्धव ठाकरे … Read more