



सोलन(जय ठाकुर): हिमाचल प्रदेश स्टेट ईलैक्ट्रिसिटी बोर्ड लिमिटेड सभी विद्युत उपभोक्ताओं को सुचारू विद्युत आपूर्ति प्रदान करने के लिए कृत संकल्प है। साथ ही विद्युत उपभोक्ताओं की विद्युत अपघात से बचने के तरीके भी उपभोक्ताओं को बताए जा रहे हैं। बरसात में विद्युत अपघात की घटनाओं में वृद्धि देखी गई है। इसी के दृष्टिगत प्रदेश में विद्युत अपघात सुरक्षा बारे जहा प्रदेश के सभी विद्युत उपभोक्ताओं को जागरूक किया जा रहा है वहीं विद्युत बोर्ड के अपने तकनीकी कर्मचारियों को भी शिक्षित किया जा रहा है । उपभोक्ताओं को जानकारी प्रदान करने के लिए विद्यार्थियों और एनसीसी कैडेट्स को भी जागरूक किया जा रहा है । इसी कड़ी में एक विद्युत सुरक्षा जागरूकता बैठक का आयोजन एन0सी0सी0 और अग्नि शमन विभाग के तत्वाधान में आज सोलन जिला के उद्यानिकी व वानिकी विश्वविद्यालय नौणी परिसर में किया गया। इस अवसर पर कैडेट्स को संबोधित करते हुए हिमाचल प्रदेश स्टेट इलैक्ट्रिसिटी बोर्ड लिमिटेड के सलाहकार अनुराग पराशर ने कहा कि एन0सी0सी0 कैडेट्स कल के होनहार नागरिक तथा वीर है और उन्हें देश तथा प्रदेश की विकास योजनाओं के बारे भी जानकारी होनी चाहिए जिससे वह अपने ही नहीं बल्कि लोगों को सही जानकारी देकर सूचना प्रबंधन की महत्वता को समझ सके। उन्होंने हर विद्यार्थी को एनसीसी से जुड़ने का आवाह्नन किया। साथ ही उन्होंने कहा कि उचित और सही सूचना प्रबंधन से ही जीवन में सफलता प्राप्त की जा सकती है। एन0सी0सी0 कैडेट्स से आवाह्नन किया कि वह समाज के विकास में लोगों तक सही जानकारी पंहुचाकर अपने दायित्व का निर्वहन करें। उन्होंने विद्यार्थियों से आग्रह किया है कि बिजली कर्मचारियों को हेलमेट व अन्य सुरक्षा उपकरण लगा कर ही काम करने के बारे में प्रेरित करें। उन्होंने घर के बिजली संबंधी कार्य करने और आसमानी बिजली गिरने के समय विशेष एतिहायतन बरतने की सलाह दी है। उन्होंने आग लगने की स्थिति में अग्नि शमन विभाग द्वारा दी गई जानकारी को भी आवश्यक बताया, विद्युत आपूर्ति संबंधी किसी तरह की रूकावट और शिकायत आने की दिशा में बोर्ड के टोल फ्री न0 1800-180-8060 या 1912 पर भी संपर्क करने के लिए कहा। विद्युत सुरक्षा तथा बचत पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा कि विद्युत बचत न केवल उपभोक्ताओं के लिए बल्कि बोर्ड के लिए भी लाभप्रद है। उन्होंने नए विद्युत कनैक्शन जारी करने, अतिरिक्त विद्युत भार, अस्थायी विद्युत कनैक्शन, विद्युत मीटर के स्थानानतरण, विद्युत बिलों के भुगतान के लिए ऑल लाईन व अन्य सुविधाओं की जानकारी, ई-वाहन का प्रचलन, अग्रीम विद्युत भुगतान, विद्युत टैरिफ, आई0डी0सी0 चार्जेज बारे विस्तृत जानकारी प्रदान की। उन्होंने तकनीकी तौर पर विद्युत करंट, रजिसटेंस तथा अर्थिंग के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी प्रदान की। उन्होंने करंट लगने की दिशा में बचाव के तरिकों की जानकारी भी प्रभावी तौर से दी। विद्युत अपघात के कारण और इससे बचाव के उपायों बारे भी चर्चा की गई। इस विद्युत सुरक्षा जागरूकता बैठक के आयोजन के लिए पहली एन0सी0सी0 बटालियन सोलन के सुबेदार मेजर जोगिंद्र सिंह ने केडेटस को बोर्ड द्वारा सुरक्षा सम्बन्धि जानकारी देने के लिए धन्यवाद किया। इस अवसर पर सुबेदार अतिक उर रेहमान, सी0एच0एम0 सतीश कुमार, सेवानिवृत सुबेदार सुशील कुमार, अग्नि शमन विभाग सोलन के फायर मेन कुलदीप कुमार उपस्थित रहे।