Home » ताजा खबरें » सीएम कुर्सी बचाने में व्यस्त, भाजपा मंत्री खा रहे कमीशन’, बिहार की कानून-व्यवस्था पर राहुल गांधी ने खड़े किए सवाल

सीएम कुर्सी बचाने में व्यस्त, भाजपा मंत्री खा रहे कमीशन’, बिहार की कानून-व्यवस्था पर राहुल गांधी ने खड़े किए सवाल

दिल्ली : कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को बिहार की कानून-व्यवस्था पर गंभीर चिंता जताई है। उन्होंने बिहार को “क्राइम कैपिटल ऑफ इंडिया” कहा और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर अपनी कुर्सी बचाने में लगे रहने का आरोप लगाया। साथ ही, उन्होंने भाजपा मंत्रियों पर कमीशन खाने का भी आरोप लगाया। राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पर बिहार में हुई अपराध की घटनाओं के स्क्रीनशॉट साझा किए, जिनमें बताया गया कि पिछले 11 दिनों में बिहार में 31 हत्याएं हुई हैं। उन्होंने कहा कि बिहार की गलियों में डर और घरों में बेचैनी का माहौल है। बेरोजगार युवाओं को अपराध की ओर धकेला जा रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव केवल सरकार बदलने के लिए नहीं, बल्कि बिहार को बचाने के लिए होंगे। राहुल गांधी ने पटना में व्यापारी गोपाल खेमका की गोली मारकर हत्या की घटना पर भी भाजपा और नीतीश कुमार सरकार की कड़ी आलोचना की थी। गोपाल खेमका की हत्या उनके घर के बाहर बाइक सवार हमलावरों ने की थी। दिलचस्प बात यह है कि सात साल पहले उनके बेटे की भी हाजीपुर में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। बिहार में बढ़ती अपराध की घटनाओं को लेकर राजनीतिक बहस तेज हो गई है। राहुल गांधी ने राज्य की सरकार पर भ्रष्टाचार और अपराधिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के गंभीर आरोप लगाए हैं, जो आने वाले चुनावों में बड़ा मुद्दा बन सकता है।

Leave a Comment