Home » ताजा खबरें » गोपाल खेमका मर्डर मामले में पुलिस का एक्शन, दूसरा आरोपी ढेर… जानें एनकाउंटर से जुड़ीं बड़ी बातें

गोपाल खेमका मर्डर मामले में पुलिस का एक्शन, दूसरा आरोपी ढेर… जानें एनकाउंटर से जुड़ीं बड़ी बातें

नेशनल डेस्क: बिहार की राजधानी पटना के कारोबारी गोपाल खेमका की हत्या के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने एक और आरोपी को एनकाउंटर में मार गिराया है। आरोपी की पहचान विकास उर्फ राजा के तौर पर हुई है। बता दें कि इस हत्याकांड को उमेश नामक शूटर ने अंजाम दिया था, जिसे पुलिस ने सोमवार को अरेस्ट कर लिया था। बता दें कि पुलिस को विकास के बारे में मालसलामी थाना इलाके में छिपे होने की जानकारी मिली थी। आरोपी विकास और उमेश दोनों मौजूद थे। उमेश पकड़ा गया, जबकि विकास ने पुलिस के ऊपर फायरिंग शुरू कर दी। मामले के बारे में पुलिस जल्द खुलासा करेगी। पटना के बड़े कारोबारी गोपाल खेमका की हत्या को उमेश कुमार ने सिर्फ एक लाख रुपये में अंजाम दिया था। पता लगा है कि उसकी परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है। इसी वजह से लालच में उसने पैसे लेकर वारदात को अंजाम दिया। उसने वारदात के बाद हथियार गंगा किनारे छिपा दिए थे। पुलिस ने हथियार बरामद कर लिए हैं। एसटीएफ और पटना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई के दौरान पुलिस ने उदयगिरि अपार्टमेंट में रेड कर एक फ्लैट से 3 लोगों को काबू किया है। मामले में बिहार के डीजीपी विनय कुमार का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि मामले में पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है। जल्द केस को क्रैक कर लिया जाएगा। पटना के बांकीपुर क्लब के कैमरे भी खंगाले जा रहे हैं। उम्मीद है कि जल्द केस का खुलासा कर दिया जाएगा। बता दें कि 4 जुलाई को गोपाल खेमका की देर रात पटना के गांधी मैदान इलाके में हत्या कर दी गई थी। इसके बाद पुलिस ने जांच के लिए एसआईटी का गठन किया है। मामले में राजनीति भी तेज हो गई है। विपक्ष लगातार सरकार के ऊपर निशाना साध रहा है।

Leave a Comment