



लाइव हिमाचल/कसौली : विकास खंड पट्टा के तहत ग्राम पंचायत बाड़ियाँ व नालका के गांव मदफल, सकराला, अंबाला जोहड़ का हाडा सहित अन्य गांव के लोगों तक अभी भी विकास की लौ नहीं पहुंच पाई है। बरसात के दिनों में लोग व स्कूली बच्चे जान हथेली पर रखकर उफनदी नदी को पार करने को मजबूर है। लोगों व स्कूली बच्चों का यहां से निरंतर उद्योगिक क्षेत्र बद्दी पट्टा मार्केट, आई टी आई व स्कूल हेतु आना जाना लगा रहता है। वहीं गांव भटोली, सोढ़ी, ना लका तथा साई पंचायत के लोगों को विकास खंड पट्टा कार्यालय आने जाने के लिए यह रास्ता काफी शॉर्ट पड़ता है। लेकिन बरसात आते ही लोगों की कठिनाइयां बढ़ जाती है। यह उनका दुर्भाग्य है कि अभी तक इस नदी पर पुल नहीं लग पाया है। बता दें कि हर रोज इस क्षेत्र से 40 से 50 कामगार रोजी रोटी कमाने के लिए औद्योगिक क्षेत्र बद्दी, बरोटीवाला, मानपुरा तथा 40-50 स्कूली बच्चे जो पढ़ने के लिए राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला घरेड व बद्दी बरोटीवाला के महाविद्यालयों, विश्वविद्यालों में जाते हैं। बरसात के मौसम में तीन-चार महीने यह लोग अपनी जान को जोखिम में डालकर बालद की सहायक खड़ियाड़ नदी का रास्ता पार करते हैं। यह खड्ड बरसात में उफान पर रहती है। बच्चे तथा कामगार कभी आर रह जाते है और कभी पार। घंटो पानी बहाव कम होने का इंतजार करना पड़ता है। कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। इस रास्ते के अलावा उनके पास और कोई भी विकल्प नहीं है। इन गांव के लोगों को रिल्ली, घरेड व भटोली बद्दी आने के लिए यही रास्ता है। दूसरी तरफ यही रास्ता जोहड़ हाड़ा और ब्रागु के समीप पंप हाउस से घरेड पट्टा रोड से मिलता है। गांव के लोगों ने इस 3 किलोमीटर सड़क को लोक निर्माण विभाग के अधीन करने के लिए अपनी तरफ से फॉर्मेलिटी, व जमीन की गिफ्ट डीड एफिडेविट दिए जा चुके है। इस क्षेत्र में शत प्रतिशत अनुसूचित जाति के लोग रहते है। लोगों ने बताया कि यदि यह सड़क पक्की और खड्ड पर पुल लग जाये तो नालका, साई, भटोली के लोगो को ब्लॉक ऑफीस आने जाने के लिए सुविधा होगी तथा 10 किलोमीटर का रास्ता कम हो जाएगा। गांव के ग्रामीण महेंद्र सिंह, सुंदरलाल, दिलाराम, नेक राम, हेतराम, लालचंद, रामलाल, प्रेमचंद, पाल चंद, गुरदयाल, प्यारेलाल, नानक चंद तथा समाजसेवी सेवानिवृत्त उच्च अधिकारी मेहर चंद आदि लोगों ने कई बार इस समस्या को लेकर विधायक, जनप्रतिनिधि और अन्य अधिकारियों से भी अवगत करवाया लेकिन अभी सरकार या विभाग की ओर से कोई भी उचित कदम नहीं उठाया गया। इन ग्रामीणों ने लोक निर्माण विभाग व विधायक राम कुमार चौधरी से एक बार फिर मांग की है कि उनकी समस्या का समाधान शीघ्र किया जाए।