



लाइव हिमाचल/सोलन: भारत के निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सोलन ज़िला के 53-सोलन (अ.जा.) तथा 54-कसौली (अ.जा.) विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में आज उच्च, वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों, आई.टी.आई, महाविद्यालयों, विश्वविद्यालयों तथा अन्य शिक्षण संस्थानों में निर्वाचन साक्षरता क्लब द्वारा विभिन्न निर्वाचन साक्षरता की गतिविधियों का आयोजन किया गया। यह जानकारी सम्बन्धित उपमण्डलाधिकारियों ने दी। उन्होंने कहा कि निर्वाचन साक्षरता क्लब द्वारा विद्यार्थियों को मतदान की प्रक्रिया, मतदाता सूची में नाम जोड़ने की प्रक्रिया, ई.वी.एम. व वी.वी.पैट. की कार्य प्रणाली के बारे में जागरूक किया गया। उन्होंने कहा कि इस अवसर पर निबंध लेखन, भाषण प्रतियोगिता, पोस्टर मेकिंग तथा प्रशनोतरी से रचनात्मक कार्यक्रम के माध्यम से युवाओं को जागरूक किया गया तथा 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके युवाओं को मतदाता बनने के लिए प्रेरित किया गया।