



लाइव हिमाचल/सोलन: प्राधिकृत अधिकारी निर्वाचन एवं खण्ड विकास अधिकारी सोलन रमेश कुमार शर्मा ने विकास खण्ड सोलन में सम्मिलित ग्राम सभाओं के निर्वाचन क्षेत्रों के परिसीमन के प्रस्ताव की अधिसूचना प्रकाशित की है। यह अधिसूचना आवश्यक नियमावली का पालन करते हुए प्रकाशित की गई है। यह अधिसूचना के अनुसार परिसीमन के सम्बन्ध में सम्बन्धित ग्राम सभा सदस्यों को यदि कोई आपत्ति या सुझाव हो तो परिसीमन के प्रस्ताव जारी होने के 10 दिन के भीतर प्राधिकृत अधिकारी निर्वाचन एवं खण्ड विकास अधिकारी के कार्यालय सोलन में प्रस्तुत किए जा सकते हैं। अधिसूचना के अनुसार ग्राम सभा जौणाजी में 07 वार्ड कनाह बजनाल, जौणामार्ड, पनेवा, डयारग बुखार, फलाई, पनोग दामकड़ी तथा मनुह सम्मिलित है। ग्राम सभा मशीवर में 05 वार्ड लुगासन सिहारड़ी, कढारी खुर्द, कोटला, मशीवर व शिंगर सम्मिलित है। ग्राम सभा सेर बनेड़ा में 05 वार्ड नेहर कलां, सेर बनेड़ा-1, सेर बनेड़ा-2, सेर बनेड़ा-3 तथा शरोण बोना सम्मिलित है। ग्राम सभा सन्होल में 07 वार्ड क्यार, जटोली, कोटी खुर्द, गलानग, खनोग, टटुल तथा कुन्दला सम्मिलित है। ग्राम सभा धरोट में 05 वार्ड धरोट, करयाली, गरा, चब्यार पाटी तथा शलुमणा सम्मिलित है। ग्राम सभा अन्हेच में 05 वार्ड अन्हेच, रिहूं, शमलेच, बिगड़ तथा बधाल चमारा सम्मिलित है। ग्राम सभा भोजनगर में 07 वार्ड तड़ोल, भोजनगर, काल्थ, कुथड़, टिक्करी, माईया तथा शराड़ सम्मिलित है। ग्राम सभा नेरी कलां में 05 वार्ड दधोग, नेरी कलां, ओडर, कमलोग तथा कनाना सम्मिलित है। ग्राम सभा डांगरी में 09 वार्ड डांगरी, पाटी, कायलर, लावी, भानत, घट्टी, कोठी देवरा, संजाड़ा तथा बेरटी सम्मिलित है। ग्राम सभा तोप की बेड़ में 05 वार्ड मनलोग, शील, तोप की बेड़-1, तोप की बेड़-2 तथा चाकली सम्मिलित है। ग्राम सभा शड़ियाणा में 07 वार्ड पनूह कुठाला, गद्धों-1, गद्धों-2, गद्धों-3, छपरोली, ओलगी तथा कोठी सम्मिलित है। ग्राम सभा पट्टा बरावरी में 05 वार्ड घोड़ी, पट्टा बरावरी-1, पट्टा बरावरी-2, सूजनी तथा खड़की सम्मिलित है। ग्राम सभा जाडली में 07 वार्ड गगझून, जाडली-1, जाडली-2, फगवाया, कन्यारा, कोलथी चमारा तथा सनावग सम्मिलित है। ग्राम सभा हरिपुर में 05 वार्ड ट्युकरी, जगोटा, धनेरी, प्राथा कलां तथा लुणहदृी सम्मिलित है। ग्राम सभा कक्कड़हट्टी में 05 वार्ड जाडला, तलौना, ठेठों, रडियाणा तथा कक्ड़हट्टी सम्मिलित है। ग्राम सभा भारती में 05 वार्ड सेरी, भारती, रखोग, बरयाड़ी तथा मझोलटी सम्मिलित है। ग्राम सभा जाबल झमरोट में 07 वार्ड भरोल, रिंवी, जाबल, झमरोट, रोड कोटि, दुगड़ी तथा देलगी सम्मिलित है। ग्राम सभा चामत भड़ेच में 05 वार्ड शागड़ी, कत्यारा, नोरा खण्डोल, चामत भडे़च तथा नौणी गरेटी सम्मिलित है। ग्राम सभा चेवा में 07 वार्ड चेवा, बाड़ा, खाली, खीलबरसेर, उदयपुर, हरिपुर तथा खील जाशली सम्मिलित है। ग्राम सभा कोरों में 05 वार्ड कोरों-1, कोरों-2, छोबल, कैंथड़ी-1 तथा कैंथड़ी-2 सम्मिलित है। ग्राम सभा काबा कलां में 05 वार्ड घुमारड़ा, बोहड़ो, काबा धारगुड़ा, काबा कलां तथा हल्दा सम्मिलित है। ग्राम सभा शमरोड़ में 07 वार्ड धार, क्लोड़, शमरोड़, अम्बड़, धर्जा, धार-2 तथा कूहट खालटू सम्मिलित है। ग्राम सभा ओच्छघाट में 07 वार्ड गढोग, नगांजी, पंडाह, नन्दल, नगाली, ओच्छघाट तथा घड़सी सम्मिलित है। ग्राम सभा नौणी मझगांव में 07 वार्ड अणू, रंगाह, बगौर, उच्चा गांव, नौणी-1, नौणी-2 तथा नौणी-3 सम्मिलित है। ग्राम सभा रणो में 05 वार्ड त्राशड़ी लोहारा, कोठी, खड़याणा, रणों-2 तथा रणों सम्मिलित है। ग्राम सभा देवठी में 05 वार्ड शत्त्तल-1, शत्त्तल-2, देवठी, बशाड़ तथा मथान सम्मिलित है। ग्राम सभा सुल्तानपुर में 05 वार्ड घल्याणा, मंझौली, सुल्तानपुर, रामपुर तथा आंजी सम्मिलित है। ग्राम सभा बडोग में 07 वार्ड बडोग-1, बडोग-2, ढिल्लों-1, ढिल्लों-2, लेहांजी, रूदनघोड़ो-1 तथा रूदनघोड़ो-2 सम्मिलित है।
ग्राम सभा बोहली में 07 वार्ड बोहली, काटल कठार, नेरी कलां, घुवाईली, खल्यांटी, मेहली तथा जोहड़ पटियाला सम्मिलित है। ग्राम सभा सेरी में 05 वार्ड चांगर, शिल्ली-1, शिल्ली-2, मलौण तथा सेरी सम्मिलित है। ग्राम सभा कोठों में 05 वार्ड बलाणा-1, बलाणा-2, आंजी, कोटी कलां तथा कोठों सम्मिलित है। ग्राम सभा सलोगड़ा में 09 वार्ड जोखड़ी, मनसार, सलोगड़ा-1 बरड़ बस्ती, सलोगड़ा-2, गुठांह, गण की सेर, चरजेड़ा, टिक्कर तथा फशकना सम्मिलित है।
ग्राम सभा शामती में 05 वार्ड कावगड़ी, शेवथल, मझगांव कलां, बगड़ोल तथा बलयाणा सम्मिलित है। ग्राम सभा आंजी में 05 वार्ड नगाली, सुमती, शराणु, शमलेच तथा बगड़ सम्मिलित है। ग्राम सभा सपरुन में 07 वार्ड पडगल, देहूं-1, देहूं-2, देहूं-3, सपरुन-1, सपरुन-2 तथा सपरुन-3 सम्मिलित है। ग्राम सभा पडग में 07 वार्ड बेर, डढोग, पड़ग, जराई, कोठों, दांवसी तथा दधोग सम्मिलित है। ग्राम सभा बसाल में 07 वार्ड बसाल, जराश, बावरा, शीरि, देवली की सेर, गढयाला तथा बसाल खास सम्मिलित है।