



शिमला: हिमाचल प्रदेश में बुधवार को दूसरे दिन भी लू का प्रकोप रहा। प्रदेश के पांच जिलों ऊना, कुल्लू, मंडी, हमीरपुर और बिलासपुर में लू के थपेड़े सहने पड़े। प्रदेश में ऊना का अधिकतम तापमान सबसे जयादा 44.2 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है। हमीरपुर के नेरी, कुल्लू, मंडी, बिलासपुर, कांगड़ा का अधिकतम तापमान 40 से पार और शिमला का 30 के पास पहुंच गया है। वहीं आज बुधवार और वीरवार को चार से छह जिलों में लू का येलो अलर्ट है। हालांकि, दो दिन बाद गर्मी से राहत मिलने के भी आसार हैं और मौसम विभाग ने बारिश के आसार जताए हैं. दरअसल, देश की राजधानी दिल्ली में मंगलवार को अधिकतम पारा 43 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं, हिमाचल प्रदेश के दो जिलों ऊना में हमीरपुर में दिल्ली से अधिक पारा रिकॉर्ड हुआ. ऊना में पारा 44.2 डिग्री था. वहीं, हमीरपुर के नेरी में यह 43.3 डिग्री दर्ज किया. शिमला में भी गर्मी ने सीजन का रिकॉर्ड तोड़ा और पारा 29.5 डिग्री दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने बताया कि मंडी और बिलासपुर में मंगलवार को अधिकतम पारा 40 डिग्री दर्ज हुआ. हालांकि, बुधवार को शिमला में पारा थोड़ा कम रहा और खबर लिखे जाने तक यह 26.3 डिग्री मापा गया. किन्नौर का कल्पा भी तप गया है और यहां पर भी 29 डिग्री तापमान रहा. दरअसल, मैदानी राज्यों के साथ-साथ पहाड़ी इलाकों में भी लोग गर्मी से परेशान हैं. मौसम विज्ञान के शिमला केंद्र ने बताया कि प्रदेश के पांच जिलों ऊना, कुल्लू, मंडी, हमीरपुर और बिलासपुर में लोग लू की मार झेल रहे हैं. अगले दो दिन छह जिलों में लू का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के वैज्ञानिक संदीप कुमार शर्मा ने बताया कि ऊना, हमीरपुर, कुल्लू, मंडी, कांगड़ा और सोलन में लू का ऑरेंज अलर्ट है, जबकि 13 से 15 जून तक गर्जना और बारिश के साथ अंधड़ का येलो अलर्ट है. इस दौरान गर्मी से कुछ राहत मिल सकती है।