Home » ताजा खबरें » चंबा में खड्ड में डूबे दो युवक, एक का मिला शव, दूसरे की तलाश जारी…

चंबा में खड्ड में डूबे दो युवक, एक का मिला शव, दूसरे की तलाश जारी…

लाइव हिमाचल/शिमला: हिमाचल प्रदेश के चम्बा जिले में एक दुखद घटना सामने आई है। बुधवार को मंगला के पास ओडरा खड्ड में नहाते समय दो युवक डूब गए। इनमें से एक युवक का शव बरामद कर लिया गया है, जबकि दूसरा अभी भी लापता है और उसकी तलाश जारी है। जानकारी के अनुसार, यह घटना बुधवार दोपहर की है। जिले के चुराह क्षेत्र के चांजू से दो युवक मंगला स्थित ओडरा खड्ड में नहाने के लिए उतरे थे। खड्ड में पानी की गहराई का अनुमान न होने के कारण, वे अचानक गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे। स्थानीय लोगों ने जब उन्हें डूबते देखा तो तुरंत मदद के लिए दौड़े और पुलिस को सूचित किया। सूचना मिलते ही सुलतानपुर चौकी से पुलिस टीम तत्काल घटनास्थल पर पहुंची और राहत व बचाव कार्य शुरू किया। काफी मशक्कत के बाद, टीम ने एक युवक का शव खड्ड से बरामद कर लिया। हालांकि, दूसरा युवक अभी भी लापता है, और पुलिस तथा स्थानीय लोग मिलकर उसकी तलाश में जुटे हुए हैं।

जानकारी अनुसार बुधवार सुबह 11:00 बजे चुराह उपमंडल के चांजू गांव के दो युवक नितेश पुत्र प्रकाशो निवासी चरड़ा और अंकू मंगला पंचायत की ओड़रा खड्ड में नहाने के लिए पहुंचे। पानी की गहराई का सही अनुमान न होने पर अंकू अचानक गहरे पानी में चला गया और डूबने लगे। युवक के पानी में हाथ-पांव मारने पर नितेश उसे बचाने के लिए गहरे पानी में कूद गया। लेकिन, उसे बचाने के चक्कर में वह भी डूबने लगा। बताया जा रहा है कि दोनों को डूबता देख खड्ड में नहाने के लिए पहुंचे अन्य युवा भाग खड़े हुए। महज कुछ युवकों ने दोनों को बचाने के लिए तुरंत स्थानीय ग्रामीणों को अवगत करवाया।

ग्रामीणों ने मौके पर पहुंच कर तुरंत पुलिस, अग्निशमन विभाग को अवगत करवाया। पुलिस और अग्निशमन विभाग के मौके पर पहुंचने पर ग्रामीणों संग मिल कर लापता युवकों की तलाश में सर्च ऑपरेशन चलाया। स्थानीय युवकों जीत कुमार, राज कुमार और एक अन्य युवक ने दोपहर 12:30 के करीब कड़ी मशक्कत के बाद एक युवक का शव बरामद किया और उसे खड्ड के किनारे पर पहुंचाया। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज चंबा भेजा। वहीं, दूसरे युवक की तलाश के लिए सर्च अभियान अभी भी जारी है। इस हादसे के बाद इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है। बताया जा रहा है कि मृतक नितेश चंबा कॉलेज में अंतिम वर्ष का छात्र है, जो भद्रम में क्वार्टर लेकर रहता है। जबकि, अंकू अपने पिता के साथ मेडिकल कॉलेज चंबा में चिकित्सीय परामर्श लेने के बाद अपने दोस्त नितेश के क्वार्टर में छोड़ उसके संग नहाने के लिए निकला था। पुलिस अधीक्षक चंबा अभिषेक यादव ने बताया कि खड्ड में नहाने उतरे दो युवकों की मौत हो गई है। एक शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। जबकि, दूसरे लापता युवक की तलाश जारी है।

Leave a Comment