Home » ताजा खबरें » हिमाचल के सभी 5096 राशन डिपो को मिलेगी स्थायी इंटरनेट सुविधा…

हिमाचल के सभी 5096 राशन डिपो को मिलेगी स्थायी इंटरनेट सुविधा…

. एक महीने में पूरी होंगी औपचारिकताएं, विभाग ने शुरू की प्रक्रिया

लाइव हिमाचल/शिमला: हिमाचल प्रदेश में राशन वितरण व्यवस्था को सुचारू बनाने के लिए खाद्य नागरिक आपूर्ति विभाग ने बड़ा कदम उठाया है। प्रदेश के 5096 राशन डिपो को एक महीने के भीतर स्थायी इंटरनेट कनेक्टिविटी उपलब्ध करवाई जाएगी। ग्रामीण क्षेत्रों में नेटवर्क की समस्या के कारण हर महीने उपभोक्ताओं को राशन लेने में कठिनाई का सामना करना पड़ता है। पॉस मशीनें न चलने से उपभोक्ताओं को घंटों लाइन में लगना पड़ता है। इस समस्या को देखते हुए विभाग ने कंपनियों से बातचीत शुरू कर दी है। शॉर्ट टर्म टेंडर के माध्यम से जल्द ही सेवा प्रदाता कंपनी का चयन किया जाएगा। डिपो संचालक संघ के उपाध्यक्ष हर्ष ओबराय ने बताया कि 2016 में पॉस मशीनें लगी थीं और 2018 से ऑनलाइन सिस्टम लागू हुआ, लेकिन उसके बाद से इंटरनेट रिचार्ज और मशीन संचालन का खर्च डिपो संचालकों को ही उठाना पड़ रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि मशीनों में खराबी आने पर भी कंपनियां मनमाने ढंग से पैसे वसूल रही हैं, जबकि सरकार उन्हें भुगतान कर रही है। खाद्य नागरिक आपूर्ति विभाग के निदेशक राम कुमार गौतम ने बताया कि, डिपो को स्थायी इंटरनेट सुविधा देने के प्रयास तेजी से जारी हैं। इससे उपभोक्ताओं को राशन वितरण में आ रही समस्याओं से राहत मिलेगी।

Leave a Comment

[democracy id="1"]