Home » ताजा खबरें » शिमला की मशहूर मिठाई की दुकान में लाखों की चोरी, घटना CCTV में कैद…

शिमला की मशहूर मिठाई की दुकान में लाखों की चोरी, घटना CCTV में कैद…

लाइव हिमाचल/शिमला : शिमला में 125 साल पुरानी दुकान नथूराम हलवाई की दुकान से पांच लाख का कैश चोरी हुआ है। आरोप है कि चोरी की वारदात को दुकान पर पूर्व में काम करने वाले कर्मचारी ने ही अंजाम दिया है। बताया जा रहा है कि रविवार सुबह 5 बजे के करीब दुकान का एक कर्मचारी जब शटर खोलकर शौच करने के लिए बाहर निकला तो उसी वक्त दुकान में पूर्व में काम चुका शख्स अंदर घुसा और 5 लाख रुपए पर हाथ साफ कर फरार हो गया। दुकान की सीसीटीवी फुटेज में चोरी की वारदात को अंजाम देते हुए एक अस्थायी कर्मचारी को देखा गया है जो फिलहाल फरार है। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फरार आरोपी की तलाश में पुलिस टीमें लगातार दबिश दे रही हैं। जानकारी के अनुसार नाथूराम हलवाई की दुकान की मालकिन मंजू सूद ने 11 मई की सुबह जब दुकान खोली तो पाया कि गल्ले से नकदी गायब है। इसके बाद उन्होंने तत्काल कैशियर ममता देवी को इसकी सूचना दी। ममता देवी ने बिना देर किए सदर थाने पहुंचकर चोरी की रिपोर्ट दर्ज करवाई। शिकायत में बताया गया कि 10 मई की रात दुकान हमेशा की तरह बंद की गई थी और सभी चीजें सुरक्षित थीं। लेकिन अगली सुबह दुकान खोलने पर गल्ले में रखी लगभग पांच लाख रुपये की रकम गायब पाई गई। आरोपी योगराज शिमला जिले के बसंतपुर इलाके का निवासी है और वह नियमित कर्मचारी नहीं था। वह केवल जरूरत पड़ने पर अस्थायी रूप से दुकान में काम करता था। पुलिस को संदेह है कि योगराज ने पहले से ही चोरी की योजना बना रखी थी और मौका देखकर उसे अंजाम दे दिया। पुलिस के अनुसार आरोपी के पास कोई मोबाइल फोन नहीं है, जिससे उसकी लोकेशन ट्रेस कर पाना मुश्किल हो रहा है। इसके बावजूद पुलिस टीम संभावित ठिकानों पर लगातार छापेमारी कर रही है और जल्द ही उसे गिरफ्तार करने का दावा किया जा रहा है। सदर थाना पुलिस ने इस मामले में भारतीय न्याय संहिता की धारा 306 के तहत एफआईआर दर्ज की है।

Leave a Comment

[democracy id="1"]