



India-Pakistan Tensions Live Updates: ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच अभी सीजफायर है, लेकिन पिक्चर अभी बाकी है. नजरें दोनों देशों के DGMO की बातचीत पर लगी हुई हैं. पहले यह बातचीत दोपहर साढ़े 12 बजे होनी थी, लेकिन बाद में इसका समय बदल दिया गया. अब यह बैठक शाम को होगी. जानकारी के मुताबिक दोनों देशों के DGMO हॉटलाइन पर बात करेंगे. भारत के डीजीएमओ लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई और पाकिस्तान के डीजीएमओ मेजर जनरल कासिम अब्दुल्ला के बीच यह बातचीत होगी।सीजफायर पर दोनों देशों के डायरेक्टर जनरल ऑफ मिलिट्री ऑपरेशंस (DGMO) के बीच दोपहर 12 बजे होने वाली बातचीत का समय बदला गया है। अब यह शाम को हो सकती है। हालांकि, DGMO की प्रेस ब्रीफिंग दोपहर 2:30 बजे ही होगी।
सेना ने सोमवार सुबह बताया कि बीती रात जम्मू-कश्मीर और इंटरनेशनल बॉर्डर पर पूरी तरह शांति रही। कोई भी घटना सामने नहीं आई। राजस्थान, पंजाब, जम्मू-कश्मीर के बॉर्डर से लगे इलाकों में 11 मई से हालात नॉर्मल हैं। बाजार खुलने लगे हैं और सामान्य गतिविधियां शुरू हो गई हैं। हालांकि, जयपुर के सवाईमान सिंह स्टेडियम को बम से उड़ाने की धमकी मिली। मेल स्पोर्ट्स काउंसिल को आया था। स्टेडियम को खाली करा दिया गया है। बम और डॉग स्क्वॉड की मदद से जांच हो रही है। 7 मई को ऑपरेशन सिंदूर की शुरुआत से अब तक पाकिस्तानी गोलाबारी में 5 आर्मी और 2 BSF के जवान शहीद हो चुके हैं, 60 घायल हैं। इसके अलावा 27 सिविलियंस की भी जान गई है।
सीजफायर ही हुआ है, लड़ाई खत्म नहीं हुई है’
हरियाणा सरकार में मंत्री अनिल विज ने कहा, ‘यह पाकिस्तान नहीं बल्कि नापाकिस्तान है। सीजफायर ही हुआ है, लड़ाई खत्म नहीं हुई है। सेनाएं सीमा पर खड़ी हैं। अभी बहुत मुद्दे हैं जिनका समाधान नहीं हुआ है। प्रधानमंत्री मोदी का साफ पैगाम है कि वो गोली मारेंगे, तो हम गोला मारेंगे। पाकिस्तान ने देख लिया है कि हिंदुस्तान की ताकत क्या है।’