



लाइव हिमाचल/शिमला: भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर के बाद पर्यटकों ने हिमाचल का रुख करना शुरू कर दिया है। शिमला, मनाली, चायल, कसौली, धर्मशाला, मैकलोडगंज सहित अन्य पर्यटन स्थलों पर सैलानियों की चहलकदमी बढ़नी शुरू हो गई है। सीमाओं पर तनाव के चलते जहां होटल खाली थे। अगले सप्ताह 70 फीसदी तक ऑक्यूपेंसी पहुंचने की उम्मीद है। रविवार को राजधानी शिमला, कुफरी और नारकंडा सहित जलोड़ी जोत में पर्यटकों की खूब चहलपहल देखने को मिली। कालका-शिमला राष्ट्रीय राजमार्ग पर रविवार को वाहनों की आवाजाही में इजाफा देखने को मिली। रिज और मालरोड पर सैलानियों ने घुड़सवारी और फोटोग्राफी का लुत्फ उठाया। धर्मशाला और मैक्लोडगंज में भी सैलानियों की संख्या में इजाफा होना शुरू हो गया है। पिछले दिनों दो फीसदी तक रही ऑक्यूपेंसी रविवार को करीब 35 फीस पहुंच गई। वहीं सोमवार को कोकसर घाटी में बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंचे और बर्फ के बीच जमकर मस्ती की। खराब मौसम होने के बाद भी यहां सुबह से सैलानियों को पहुंचना जारी रहा। सैलानियों ने हिमाचल के पर्यटन स्थलों का रुख करने के लिए प्लानिंग शुरू कर दी है। पिछले दिनों के मुकाबले रविवार को पर्यटन स्थलों पर सैलानियों की संख्या में इजाफा देखने को मिला है। आने वाले दिनों में इस संख्या में और भी बढ़ावा होने की संभावना है।