Home » ताजा खबरें » Aaj Ka Panchang 30 April 2025: अक्षय तृतीया आज, सर्वार्थ सिद्धि और रवि योग, मातंगी जंयती, देखें शुभ मुहूर्त, राहुकाल, दिशाशूल

Aaj Ka Panchang 30 April 2025: अक्षय तृतीया आज, सर्वार्थ सिद्धि और रवि योग, मातंगी जंयती, देखें शुभ मुहूर्त, राहुकाल, दिशाशूल

Aaj Ka Panchang 30 April 2025: आज अक्षय तृतीया और मातंगी जयंती है. आज के दिन सर्वार्थ सिद्धि योग और रवि योग हैं. आज वैशाख शुक्ल तृतीया, रोहिणी नक्षत्र, शोभन योग, गर करण, उत्तर का दिशाशूल और वृषभ राशि में चंद्रमा है. अक्षय तृतीया पर सर्वार्थ सिद्धि योग पूरे दिन है, जबकि रवि योग 04:18 पी एम से है. स्वर्ग की भद्रा देर रात 12:43 ए एम से है. अक्षय तृतीया के अवसर पर नदी स्नान करें, उसके बाद अपनी क्षमता के अनुसार, पानी, मौसमी फल, सत्तू, चीनी, पंखा, मिठाई आदि का दान करें. उसके बाद भगवान विष्णु के साथ माता लक्ष्मी की पूजा करें. अक्षय तृतीया पूजा का मुहूर्त सुबह 5:41 बजे से दोपहर 12:18 बजे तक है. आज सोना खरीदने का शुभ समय भी सुबह 05:41 बजे से दोपहर 02:12 बजे तक है. अक्षय तृतीया पर खीर बनाकर माता अन्नपूर्णा को भोग लगाएं और पूरे परिवार को खिलाएं. मां अन्नपूर्णा की कृपा से सालभर आपके घर में कभी भी धन-धान्य की कमी नहीं होगी. आज मातंगी जयंती है. 10 महाविद्याओं में से एक मां मातंगी की पूजा करने से दांपत्य जीवन सुखमय होता है, जल्द विवाह के योग बनते हैं, गीत और संगीत में प्रसिद्धि मिलती है. वशीकरण सिद्धि के लिए भी मां मातंगी की कृपा होनी जरूरी है. पौराणिक मान्यताओं के अनुसार अक्षय तृतीया के दिन त्रेता युग का प्रारंभ हुआ था, इस युग में प्रभु राम ने जन्म लिया था। जो लोग बुधवार व्रत हैं, वे गणेश जी को दूर्वा, सिंदूर, मोदक, अक्षत्, चंदन, धूप, दीप, फल, मिठाई, फूल, माला आदि अर्पित करके पूजन करें. गणेश चालीसा पढ़ें और बुधवार की व्रत कथा सुनें. गणेश जी की कृपा से मनोकामनाएं पूरी होंगी. बुधवार व्रत और गणेश पूजन से बुध दोष मिटता है. दैनिक पंचांग से जानते हैं आज के सूर्योदय, चंद्रोदय, मुहूर्त, भद्रा, राहुकाल, दिशाशूल, चौघड़िया आदि के बारे में.

आज का पंचांग, 30 अप्रैल 2025
आज की तिथि- तृतीया – 02:12 पी एम तक, फिर चतुर्थीआज का नक्षत्र- रोहिणी – 04:18 पी ए, उसके बाद मृगशिराआज का करण- गर – 02:12 पी एम तक, वणिज – 12:43 ए एम, मई 01 तक, फिर विष्टिआज का योग- शोभन – 12:02 पी एम तक, फिर अतिगण्डआज का पक्ष- शुक्लआज का दिन- बुधवारचंद्र राशि- वृषभ- 03:15 ए एम, मई 01 तक, उसके बाद मिथुन।

सूर्योदय-सूर्यास्त और चंद्रोदय-चंद्रास्त का समय
सूर्योदय- 05:41 ए एमसूर्यास्त- 06:56 पी एमचन्द्रोदय- 07:22 ए एमचन्द्रास्त- 10:14 पी एम

अक्षय तृतीया के मुहूर्त और शुभ योग
सर्वार्थ सिद्धि योग: पूरे दिनरवि योग: 04:18 पी एम से 05:40 ए एम, मई 01ब्रह्म मुहूर्त: 04:15 ए एम से 04:58 ए एमअभिजीत मुहूर्त: कोई नहींविजय मुहूर्त: 02:31 पी एम से 03:24 पी एमअमृत काल: 01:26 पी एम से 02:52 पी एमनिशिता मुहूर्त: 11:57 पी एम से 12:40 ए एम, मई 01

दिन का शुभ चौघड़िया मुहूर्त
लाभ-उन्नति: 05:41 ए एम से 07:20 ए एमअमृत-सर्वोत्तम: 07:20 ए एम से 09:00 ए एमशुभ-उत्तम: 10:39 ए एम से 12:18 पी एमचर-सामान्य: 03:37 पी एम से 05:16 पी एमलाभ-उन्नति: 05:16 पी एम से 06:56 पी एम।

अक्षय तृतीया पर दोपहर तक खरीदारी का मुहूर्त 2025 (Akshaya Tritiya 2025)

आज अक्षय तृतीया पर दोपहर तक सोना सहित अन्य चीजों की खरीदारी का मुहूर्त बन रहा है। सुबह 05:41 से मुहूर्त आरंभ हो चुका है, जो दोपहर 02:12 तक है। इसके साथ ही शुभ चौघड़िया मुहूर्त की बात करें, तो सुबह 05:41 से 09:00 तक और फिर सुबह 10:39 से 12:18 तक रहेगा।

अक्षय तृतीया पर जरूर करें ये 14 महादान (Akshaya Tritiya 2025)

शास्त्रों में अक्षय तृतीया के दिन किए जाने वाले 14 महादानों के बारे में बताया गया है। अन्न दान, जल दान, वस्त्र दान, स्वर्ण दान, चांदी दान, भूमि दान, गौ दान, विद्या दान, औषधि दान, कन्या जान, गृह निर्माण में मदद, दीप दान और पुस्तक का दान।

अक्षय तृतीया पर आज कब तक है खरीदारी का मुहूर्त 2025 (Akshaya Tritiya 2025)

पंचांग के अनुसार, अक्षय तृतीया पर सोने की खरीदारी का मुहूर्त 29 अप्रैल 2025 को भी की जा सकती है। आज शाम 05:31 से शुरू होगा, जो 30 अप्रैल 2025 की दोपहर 2 बजकर 12 मिनट पर होगी।

Leave a Comment

[democracy id="1"]