Home » ताजा खबरें » चीन ने दिखाया अपना ‘असली रंग’, पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान को समर्थन, बोला- पाकिस्तान की तरफ से की गई निष्पक्ष जांच की मांग जायज

चीन ने दिखाया अपना ‘असली रंग’, पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान को समर्थन, बोला- पाकिस्तान की तरफ से की गई निष्पक्ष जांच की मांग जायज

बीजिंग: पहलगाम आतंकी हमले में पाकिस्तान की ओर की गई मागों का चीन ने समर्थन किया है। चीन ने कहा है कि वह पहलगाम मामले की ‘निष्पक्ष जांच’ की वकालत करता है। पाकिस्तान की ओर से भी ही कहा जा रहा है कि पहलगाम की जांच अंतरराष्ट्रीय समिति (भारत-पाकिस्तान से इतर तीसरा पक्ष) से कराई जाए। कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकी हमला किया गया है, जिसमें 26 लोगों की जान गई है। इसके बाद भारत और पाकिस्तान के बीच काफी ज्यादा तनाव बढ़ा हुआ है। चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने पाकिस्तान के डिप्टी पीएम और विदेश मंत्री मोहम्मद इशाक डार से रविवार को फोन पर बात की है। ग्लोबल टाइम्स के अनुसार, वांग यी ने कहा कि चीन कश्मीर क्षेत्र में हुए आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान और भारत के बीच तनाव की स्थिति पर ध्यान दे रहा है। उन्होंने कहा कि चीन एक निष्पक्ष जांच का समर्थन करता है और उम्मीद करता है कि दोनों पक्ष संयम बरतते हुए तनाव कम करने के लिए काम करेंगे।

‘पाकिस्तान की चिंता को समझते हैं’

वांग यी ने आगे कहा कि पाकिस्तान की वैध सुरक्षा चिंताओं को चीन पूरी तरह से समझता है। पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने बताया है कि इशार डार ने वांग यी को वर्तमान क्षेत्रीय स्थिति के बारे में जानकारी दी। डार ने चीन के निरंतर और अटूट समर्थन के लिए गहरी प्रशंसा व्यक्त करते हुए सभी क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग को और गहरा करने के पाकिस्तान के दृढ़ संकल्प पर जोर दिया। पहलगाम हमले पर पाकिस्तान को चीन का समर्थन मिलना उसके लिए एक सफलता की तरह है। चीन की ओर ये पाकिस्तान को यह समर्थन शहबाज शरीफ के उस बयान के बाद आया है, जिसमें उन्होंने पहलगाम आतंकी हमले की ‘स्वतंत्र जांच’ की मांग की है। इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने संकेत दिया कि उनका इस मामले में हस्तक्षेप का इरादा नहीं है।

पहलगाम हमले की जांच शुरू

भारतीय विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तान की ओर से पहलगाम हमले की अंतरराष्ट्रीय जांच की मांग पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। दूसरी ओर पहलगाम हमले पर भारत की राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने जांच शुरू कर दी है। NIA इस मामले में सबूत इकट्ठा करते हुए घटना के लिए दोषियों का पर्दाफाश करने के अपने प्रयासों को तेज कर रही है। भारत के गृह मंत्रालय के निर्देशों के बाद NIA ने केस दर्ज करते हुए कई जांच टीमें तैनात की हैं।

Leave a Comment

[democracy id="1"]