



Himachal Weather: हिमाचल प्रदेश के किन्नौर और लाहौल-स्पीति की ऊंची चोटियों पर बीती रात हल्की ताजा बर्फबारी दर्ज की गई, जिससे अप्रैल में भी ठंडक का असर महसूस किया गया. मौसम विभाग (IMD) ने रविवार को तेज बारिश, ओलावृष्टि और तूफान को लेकर रेड अलर्ट जारी किया था, लेकिन अधिकांश क्षेत्रों में इसका ज्यादा असर नहीं दिखा. हालांकि कुछ इलाकों में ओलावृष्टि और बारिश ने सेब, मटर और अन्य फलों की फसलों को खासा नुकसान पहुंचाया है. रविवार दोपहर बाद प्रदेश के कई हिस्सों में तेज बारिश और ओलावृष्टि हुई, जिससे तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई. राज्य का औसत अधिकतम तापमान बीते 24 घंटों में 3.8 डिग्री सेल्सियस गिरा है. कई क्षेत्रों में यह गिरावट 9 डिग्री तक पहुंची. भरमौर का अधिकतम तापमान एक दिन में 8.6 डिग्री की गिरावट के साथ 13.3 डिग्री रह गया. रिकांगपिओ में तापमान 5 डिग्री कम होकर 15.6 डिग्री और सियोबाग में 7.9 डिग्री की गिरावट के साथ 18.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. शिमला में सोमवार सुबह हल्की बूंदाबांदी हुई। मौसम विभाग के अनुसार, आज चंबा, कांगड़ा, किन्नौर, कुल्लू और लाहौल-स्पीति जिलों के ऊंचे इलाकों में हल्की बारिश संभव है, जबकि बाकी प्रदेश में मौसम साफ रहने की संभावना है. सुबह 9 बजे के बाद अधिकतर क्षेत्रों में मौसम खुलने लगा है. मौसम विभाग का अनुमान है कि आज से प्रदेश भर में तापमान में बढ़ोतरी शुरू हो जाएगी. अगले 3-4 दिनों में अधिकतम तापमान में 5 से 7 डिग्री तक इजाफा हो सकता है, जिससे मौसम फिर से सामान्य हो जाएगा।