



इंटरनेशनल डेस्क: कैथोलिक चर्च के प्रमुख पॉपपोप फ्रांसिस का निधन हो गया है। वे 88 साल के थे और पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे। उन्हें हाल ही में निमोनिया और ब्रोंकाइटिस की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनकी मौत की खबर वेटिकन सिटी से आधिकारिक रूप से दी गई है। पोप फ्रांसिस को शुक्रवार, 14 फरवरी को तब अस्पताल में भर्ती कराया गया था जब उनकी तबीयत और ज्यादा बिगड़ने लगी। डॉक्टरों के अनुसार, उन्हें डबल निमोनिया (दोनों फेफड़ों में संक्रमण) हो गया था, और इलाज के दौरान उनकी हालत लगातार नाजुक बनी रही। डॉक्टरों ने बताया कि उनकी बीमारी की स्थिति जटिल होती जा रही थी, जिस वजह से इलाज की रणनीति में भी बदलाव करना पड़ा। एक्स-रे में साफ हो गया था कि संक्रमण गंभीर रूप ले चुका है। मौत से एक दिन पहले ही अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने उनसे मुलाकात की थी। उस समय भी उनकी तबीयत कमजोर थी लेकिन उन्होंने मुलाकात को पूरा किया। पोप फ्रांसिस के निधन से पूरी दुनिया के करीब 1.4 अरब कैथोलिक लोग गहरे शोक में हैं। वे न सिर्फ धार्मिक नेता थे, बल्कि पूरी दुनिया में शांति, भाईचारे और समानता के पक्षधर माने जाते थे। उनके निधन के साथ ही कैथोलिक चर्च के लिए एक युग का अंत हो गया है।