Home » ताजा खबरें » सिरमौर में गहरी खाई में गिरी कार, बाल-बाल बची चालक की जान

सिरमौर में गहरी खाई में गिरी कार, बाल-बाल बची चालक की जान

Oplus_131072

लाइव हिमाचल/नाहन: सिरमौर जनपद में बीती रात आए भीषण तूफान के बीच पांवटा साहिब-कालाअंब नेशनल हाईवे पर एक बड़ा हादसा टल गया। आंबवाला सैनवाला पंचायत के निचले आंबवाला क्षेत्र में एक कार अनियंत्रित होकर करीब 150 फीट गहरी खाई में जा गिरी। हादसे के समय कार (UP 12BB-0450) में अकेला चालक सवार था, जो रातभर खाई में पानी के बीच फंसा रहा। गनीमत यह रही कि एयरबैग खुलने के कारण उसकी जान बच गई।    सूचना के अनुसार यह हादसा बुधवार देर रात पेश आया, जब क्षेत्र में तेज बारिश और तूफान का दौर जारी था। तूफान के कारण दृश्यता बेहद कम थी और संभवतः चालक वाहन पर नियंत्रण नहीं रख पाया। हादसे की जानकारी गुरुवार तड़के स्थानीय लोगों को मिली, जब कुछ राहगीरों ने खाई में गिरी कार को देखा और तुरंत पंचायत प्रतिनिधियों को सूचित किया। घटना की जानकारी मिलते ही पंचायत प्रधान संदीपक तोमर मौके पर पहुंचे। उनके साथ ग्रामीणों में दिनेश, रिंकू और रामकुमार सहित अन्य लोग भी घटनास्थल पर पहुंचे और खाई में उतरकर कार चालक को बाहर निकाला। घायल चालक की पहचान सौरव निवासी उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है। सौरव पूरी रात खाई में अकेला, पानी से भरे स्थान पर फंसा रहा। पंचायत प्रधान संदीपक तोमर ने बताया कि गाड़ी के खाई में गिरते ही उसके एयरबैग खुल गए, जिससे बड़ा हादसा टल गया और चालक की जान बच गई। स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए तुरंत एंबुलेंस को सूचना दी, जो मौके पर पहुंच रही थी। घायल सौरव को खाई से निकालकर प्राथमिक उपचार के लिए पांवटा साहिब के सिविल अस्पताल भेजा गया है। 

Leave a Comment

[democracy id="1"]