Home » Uncategorized » कलरांवाली दरबार में मनाया गया गोगा जाहरवीर मेला

कलरांवाली दरबार में मनाया गया गोगा जाहरवीर मेला

. कलरांवाली में कंवर ग्रेवाल ने मस्त बना देणगे बीबा पर नचाए लोग

लाइव हिमाचल/सोलन: बरोटीवाला के नजदीक श्री गोगा जाहरवीर का तीसरा स्थापना दिवस कलरांवाली दरबार में धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान गोगा जाहरवीर मेले का भी आयोजन किया गया। मेले में भाग लेने व गोगा जाहरवीर का आशीर्वाद लेने के लिए आसपास के क्षेत्रों सहित दूरदराज से भी लोगों की खूब भीड़ उमड़ी। देर रात तक लोगों के लिए अटूट लंगर बरताया गया। देर शाम संगीत कार्यक्रम शुरू हुए, जिसमें नामी कलाकारों ने गीतों से लोगों का मनोरंजन किया। इसमें गायक अजय माही, संजय सागर पम्मी डाडी, राजू, मनदीप आदि ने गोगा जाहरवीर व अनेकों तरह के गाने पेश कर लोगों का समां बांधा। कार्यक्रम के अंत में मशहूर पंजाबी गायक कंवर ग्रेवाल ने मंच संभाला। उन्होंने मस्त बना देणगे बीबा, टिकटा दो ले लीं, डेरे च फकीर नचदा, शंकरा-शंकरा, तू गड़बा मैं तेरी डोर जैसे अनेकों गाने गाकर दर्शकों को थिरकने पर विवश कर दिया। कलरांवाली दरबार के संत भक्त गोगी चौधरी व गोगू राणा ने गोगा मेड़ी दरबार की फोटो व शॉल के साथ कंवर ग्रेवाल व अन्य गायकों को सम्मानित किया। गौरतलब है कि कलरांवाली दरबार की स्थापना के बाद से ही गोगा मेले व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। कलरांवाली दरबार में बाबा गोगा जाहर वीर का आशीर्वाद लेने के लिए संगत दूर दूर से पहुंचती है।

Leave a Comment

[democracy id="1"]