



Chaitra Hanuman Janmotsav 2025: जिस घर में हनुमानजी का वास होता है वो घर हमेशा विकास के रास्ते पर रहता है. जिस घर पर हनुमान जी की कृपा होती है उस घर के सभी सदस्य अपने जीवन में तरक्की करते हैं. जिस घर पर हनुमान जी की कृपा होती है उस घर के सभी सदस्य अपने जीवन में तरक्की करते हैं. हनुमान जन्मोत्सव आने ही वाला है ऐसे में हम जानेंगे कि आखिर इस दिन घर पर हनुमान जी की तस्वीर लाकर सही नियम अनुसार लगाने के क्या लाभ हो सकते हैं और कैसे वास्तु दोष दूर हो सकता है। भगवान श्रीराम के भक्त हनुमानजी संकटों का नाश करते हैं और जिस घर में हनुमानजी की कृपा बनी रहती है वहां नकारात्मकता प्रवेश भी नहीं हो सकता है. वो लोग जो घर के वास्तु दोष से कई परेशानियों का सामना कर रहे हैं उन्हें इस हनुमान जन्मोत्सव पर कुछ उपाय करना चाहिए, जैसे कि हनुमानजी की तस्वीर घर लाकर नियम अनुसार घर में लगना चाहिए ताकि घर का वास्तु सुधर सके और कई दूसरे लाभ भी हो सके. हनुमान जी की तस्वीर लगाने से जुड़े कुछ नियमों को आइए जान लें. ज्योतिष अनुसार चैत्र माह की पूर्णिमा तिथि यानी 12 अप्रैल को हनुमान जन्मोत्सव मनाया जाएगा. अगर इस तिथि पर हनुमानजी की तस्वीर को भक्त घर लाकर पूर्व दिशा में लगाएं तो कल्याण होगा. इस दिशा में ऐसा फोट लगाएं जिसमें हनुमानजी वज्रासन में बैठें हों. आशीर्वाद देने की मुद्रा और सामने गदा हो।
उत्तर दिशा में ऐसी तस्वीर लगाएं
घर की उत्तर दिशा में अगर गदा लेकर खड़े हनुमानजी की तस्वीर लगाएं तो घर में नकारात्मकता टिक नहीं पाएगी. भूत प्रेत का घर में प्रवेश नहीं होगा. ऐसी तस्वीर उत्तर दिशा में लगाने से घर के किसी भी सदस्य को अकारण डर से मुक्ति मुलेगी. घर में हमेशा सुख समृद्धि बनी रहेगी. संकटों का नाश होता रहेगा.