



लाइव हिमाचल/सोलन: आप सभी को जानकर हर्ष होगा कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मेला दुर्गा काली माता अलखदाता भोज नगर युवक मंडल एवं ग्राम पंचायत भोजनगर के सौजन्य से बड़े हर्ष उल्लास के साथ मनाया जा रहा है। वहीं इस मेले में मुख्य आकर्षण कबड्डी प्रतियोगिताएं व विशाल दंगल रहेगा। वहीं मेले का शुभारंभ जिला परिषद सदस्य राजेंद्र ठाकुर की अध्यक्षता में वीरवार 10 अप्रैल 2025 को प्रातः 10:00 बजे से किया जाएगा। वहीं ओपन कबड्डी टूर्नामेंट में विजेता टीम को 21000 रुपए वह ट्रॉफी, उपविजेता टीम को 15000रुपए वह ट्रॉफी दी जाएगी। वही 60kg श्रेणी विजेता टीम को 7100 वह ट्रॉफी, उपविजेता को 5100 वह ट्रॉफी दी जाएगी। वही कबड्डी प्रतियोगिता में प्रवेश शुल्क ₹700 प्रति टीम होगा। वहीं स्कूलों की टीम के विजेता को 3100 रुपए वह ट्रॉफी, उपविजेता टीम को 2100 रुपए वह ट्रॉफी दी जाएगी। वही स्कूल की टीमों से कोई भी एंट्री फीस नहीं ली जाएगी।