



Vikramaditya Singh News: वक्फ संशोधन बिल लोकसभा में पास होने के बाद गुरुवार (03 अप्रैल) को राज्यसभा में इस पर चर्चा हो रही है. इस बीच हिमाचल प्रदेश के मंत्री और कांग्रेस नेता विक्रमादित्य सिंह ने वक्फ संशोधन विधेयक पर अपने विचार रखे हैं. उन्होंने कहा कि सभी चाहते हैं कि देश में रिफॉर्म्स हों लेकिन ये पारदर्शिता के साथ होना चाहिए. विक्रमादित्य सिंह ने कहा, ”वक्फ संशोधन विधेयक जो लोकसभा में पास हुआ है, इस पर कांग्रेस पार्टी ने अपनी बात को पूरी स्पष्टता के साथ रखा है. कांग्रेस के साथ साथ ‘इंडिया’ गठबंधन के सहयोगी विपक्षी दल टीएमसी, डीएमके, एआईडीएमके, आरजेडी और आम आदमी पार्टी सभी ने इस मसले को पूरी मजबूती के साथ रखा है। हिमाचल प्रदेश के मंत्री ने आगे कहा, ”सब ये चाहते हैं कि रिफॉर्म्स हों, देश आगे बढ़े और उसमें हर तरीके से कार्य हो. मगर पारदर्शिता से होना चाहिए. इसमें से बहुत सारी विरोधाभासी चीजें निकलकर सामने आ रही हैं. पहले भी इस कानून को इंट्रोड्यूस किया गया था लेकिन उस समय लोकसभा की सेलेक्ट कमेटी को भेज दिया गया था. उससे कुछ व्यूप्वाइंट्स निकलकर आए थे. खुद सरकार ने कुछ प्वाइंट्स को माना है और कुछ को नहीं माना है। उन्होंने ये भी कहा, ”इन सब चीजों के ऊपर गहन मंथन और विचार करने की आवश्यकता है. सबसे बड़ी बात ये है कि जो भी सरकार कर रही है वो संविधान के दायरे में रहकर करे. इसमें कुछ ऐसे विषय भी निकलकर सामने आए हैं, जिनके बारे में कहा जा रहा है कि वो गैर-संवैधानिक हैं. रिफॉर्म्स होने चाहिए उसमें कोई दोराय नहीं है लेकिन जो बातें कांग्रेस पार्टी और अन्य दूसरे दलों ने रखी हैं उसके ऊपर सरकार को मंथन करना चाहिए।