Home » ताजा खबरें » भारत को वक़्फ़ के ख़ौफ़ से आज़ादी दिलाने का यह सही समय: अनुराग ठाकुर

भारत को वक़्फ़ के ख़ौफ़ से आज़ादी दिलाने का यह सही समय: अनुराग ठाकुर

. आम जनता के लिए अभिशाप है वक़्फ़: अनुराग ठाकुर

. महिला और ग़रीब मुसलमान विरोधी है वक़्फ़: अनुराग ठाकुर

हमीरपुर: पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद अनुराग ठाकुर ने लोकसभा में ‘वक्फ संशोधन बिल 2024’ पर कहा कि विपक्ष ने वोट बैंक के लिए संविधान से समझौता किया और भारत को वक्फ के खौफ से आज़ादी दिलाने का यह सही समय है। ठाकुर ने कहा कि मोदी सरकार हमेशा पिछड़े, महिलाओं, वंचितों, कमजोरों के साथ खड़ी है और खड़ी रहेगी। आज जो इस वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ खड़े हैं दरअसल ये चाहते ही नहीं कि देश में गरीब, वंचितों और मुस्लिम महिलाओं की स्थिति में सुधार हो। वक्फ बोर्ड की धांधलियों को तो सच्चर कमेटी ने भी उजागर किया था अनुराग ने कहा कि जिस भी बड़े इस्लामिक देशों की इस देश में दुहाई दी जाती है उन इस्लामिक देशों में वक्फ की संपत्ति नहीं है लेकिन भारत में 1954 से अलग ही खेल चल रहा है। तुर्की, लीबिया, मिस्र, सूडान, लेबनान, सीरिया, जॉर्डन, ट्यूनीशिया और इराक जैसे इस्लामिक देशों में वक्फ नहीं हैं। प्रधानमंत्री मोदी द्वारा लाया गया वक्फ संशोधन बिल समाज के शोषित और वंचित लोगों के लिए एक वरदान है। पिछले कई दशकों से कुछ राजनीतिक दलों ने अपने वोट बैंक के लिए इस कानून का इस्तेमाल किया। धीरे-धीरे यह कानून भू-माफियाओं का हथियार बन गया, जिसने गरीबों की जमीनें हड़प ली। इसका शिकार सिर्फ किसी एक धर्म या समुदाय के लोग नहीं हुए, बल्कि हर धर्म और समुदाय के गरीब इससे पीड़ित हैं। उन्होंने कहा कि अब यह समय है कि आपको यह तय करना होगा कि आप वक्फ के साथ रहना चाहते हैं या बाबा साहब के संविधान के साथ। यह बिल यह साफ संदेश देता है कि इस देश में बाबा साहब का संविधान चलेगा, मुगलिया फरमान नहीं। यह बिल तुष्टिकरण की राजनीति का अंत करने वाला है।

Leave a Comment

[democracy id="1"]