



Himachal Weather Update: हिमाचल प्रदेश में मौसम ने करवट ले ली है. प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि दर्ज की गई है, जिससे अब मैदानी इलाकों के साथ पहाड़ भी तपने लगे हैं. बरठीं, धौलाकुआं, मंडी, कांगड़ा, ऊना और सुंदरनगर में तापमान 30 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया है।
अगले 5 दिनों तक गर्मी जारी रहेगी
मौसम विभाग के अनुसार, 4 अप्रैल को पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो सकता है, लेकिन इसका अधिक प्रभाव नहीं रहेगा। आने वाले पांच दिनों में तापमान में बढ़ोतरी जारी रहने की संभावना है.
किन्नौर और लाहौल स्पीति में हल्की बर्फबारी संभव
आज चंबा, कांगड़ा, किन्नौर, लाहौल-स्पीति और कुल्लू के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बारिश और हल्की बर्फबारी का पूर्वानुमान है. बाकी जिलों में मौसम साफ रहेगा। 8 अप्रैल से एक और पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो सकता है, जिससे ऊंचे क्षेत्रों में बारिश के आसार हैं.
तापमान सामान्य से अधिक
प्रदेश में अधिकतम तापमान सामान्य से 1.5 डिग्री ज्यादा दर्ज किया गया है. कुल्लू के भुंतर में तापमान 4.2 डिग्री ज्यादा बढ़कर 29.6 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है. शिमला और मनाली में भी तापमान सामान्य से 3 डिग्री अधिक बना हुआ है. मौसम विभाग के अनुसार, इस बार गर्मी सामान्य से अधिक रहने की संभावना है और हीट वेव के दिन भी 10-20% ज्यादा हो सकते हैं.