Home » Uncategorized » शहीद सिकंदर सिंह राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बोहली में प्रधानाचार्य डॉ. मंजुला शर्मा की अध्यक्षता में SMC की बैठक हुई आयोजित…

शहीद सिकंदर सिंह राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बोहली में प्रधानाचार्य डॉ. मंजुला शर्मा की अध्यक्षता में SMC की बैठक हुई आयोजित…

लाइव हिमाचल/सोलन: शहीद सिकंदर सिंह राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बोहली में प्रधानाचार्य डॉ. मंजुला शर्मा की अध्यक्षता में SMC की आम सभा की बैठक का आयोजन किया गया। जिसका मुख्य आकर्षण पुस्तकालय की पुस्तकों की प्रदर्शनी, विज्ञान प्रयोगशाला के उपकरणो, गणित व हैल्थ केयर विषयों से संबन्धित प्रदर्शनी रही। वहीं विद्यार्थियों, अभिभावकों व स्थानीय लोगों ने इस प्रदर्शनी में बढ़ चढ़ के भाग लिया। विद्यालय में उपलब्ध स्मार्ट क्लास रूम की सुविधा की भी सराहना की। और हैल्थ केयर के विद्यार्थियों के द्वारा बीपी ओर शुगर टेस्ट किया गया। रिसोर्स शेयरिंग के अंतर्गत केंद्र प्राथमिक विद्यालय के विद्यार्थियों ने प्रदर्शनी का आनंद लिया। शिक्षा संवाद में विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की गयी मुख्यत: अनुशासन ,फोन का दुरुपयोग ,नशे के दुष्प्रभावों व नैतिक मूल्यों के पतन पर चिंता व्यक्त की गयी व विभिन्न समाधानों पर चर्चा की गयी। विद्यालय की प्रधानाचार्य ने वर्ष भर की गतिविधियों का ब्योरा प्रस्तुत किया व अभिभावकों से अनुरोध किया कि शिक्षा के सुधार एवं विद्यालया के विकासात्मक कार्यों कि प्रगति हेतु अपनी भागीदारी समय समय पर सुनिश्चित करें। वहीं अंत में कक्षा नवी व ग्यारहवीं का वार्षिक परिणाम भी घोषित किया गया।

Leave a Comment