शहीद सिकंदर सिंह राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बोहली में प्रधानाचार्य डॉ. मंजुला शर्मा की अध्यक्षता में SMC की बैठक हुई आयोजित…

लाइव हिमाचल/सोलन: शहीद सिकंदर सिंह राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बोहली में प्रधानाचार्य डॉ. मंजुला शर्मा की अध्यक्षता में SMC की आम सभा की बैठक का आयोजन किया गया। जिसका मुख्य आकर्षण पुस्तकालय की पुस्तकों की प्रदर्शनी, विज्ञान प्रयोगशाला के उपकरणो, गणित व हैल्थ केयर विषयों से संबन्धित प्रदर्शनी रही। वहीं विद्यार्थियों, अभिभावकों व स्थानीय लोगों ने इस प्रदर्शनी में बढ़ चढ़ के भाग लिया। विद्यालय में उपलब्ध स्मार्ट क्लास रूम की सुविधा की भी सराहना की। और हैल्थ केयर के विद्यार्थियों के द्वारा बीपी ओर शुगर टेस्ट किया गया। रिसोर्स शेयरिंग के अंतर्गत केंद्र प्राथमिक विद्यालय के विद्यार्थियों ने प्रदर्शनी का आनंद लिया। शिक्षा संवाद में विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की गयी मुख्यत: अनुशासन ,फोन का दुरुपयोग ,नशे के दुष्प्रभावों व नैतिक मूल्यों के पतन पर चिंता व्यक्त की गयी व विभिन्न समाधानों पर चर्चा की गयी। विद्यालय की प्रधानाचार्य ने वर्ष भर की गतिविधियों का ब्योरा प्रस्तुत किया व अभिभावकों से अनुरोध किया कि शिक्षा के सुधार एवं विद्यालया के विकासात्मक कार्यों कि प्रगति हेतु अपनी भागीदारी समय समय पर सुनिश्चित करें। वहीं अंत में कक्षा नवी व ग्यारहवीं का वार्षिक परिणाम भी घोषित किया गया।

हिमाचल को कांग्रेस ने अपराध,माफियाराज और कर्ज के दलदल में धकेला : चेतन बरागटा

. भाजपा की सुपरहिट रैली ने हिलाया सरकार का सिंहासन

शिमला: भाजपा की सुपरहिट रैली से प्रदेश सरकार का सिंहासन हिल गया,ये बात प्रदेश भाजपा प्रवक्ता चेतन बरागटा ने कही। उन्होंने कहा कि ढाई साल में कांग्रेस सरकार ने हिमाचल को अपराध, माफियाराज और कर्ज के दलदल में धकेल दिया है। जनता के बीच भ्रष्टाचार और कुशासन के खिलाफ आक्रोश चरम पर है और अब यह सरकार ज्यादा दिन टिकने वाली नहीं है। भ्रष्टाचार में डूबी कांग्रेस की सरकार को अब जनता ने अब उखाड़ फेकने की तैयारी कर ली है। कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है और अपराधियों को कांग्रेस सरकार का खुला संरक्षण प्राप्त है। बागवानी माफिया क्षेत्र में पुरी तरह सक्रिय है। जिस कारण हिमाचल प्रदेश में बागवानी उद्योग पर गंभीर संकट मंडरा रहा है। विदेशों से लाखों की संख्या में सेब के पौधे बिना उचित जांच और क्वॉरनटीन प्रक्रिया के लाए गए। जिससे घातक वायरस और कीट हमारे बागीचों में फैल चुके है। बिना किसी जांच प्रक्रिया के ही संक्रमित पौधे खुलेआम बेचे जा रहे हैं। सवाल यह है कि सरकार इस पर चुप क्यों है? उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार का दूसरा नाम भ्रष्टाचार बन चुका है। हर विभाग में रिश्वतखोरी और घोटाले चरम पर हैं। खाद्य आपूर्ति से लेकर शिक्षा और स्वास्थ्य तक, हर जगह कांग्रेस के नेताओं और उनके करीबी ठेकेदारों की लूट मची हुई है। बरागटा ने कहा कि कांग्रेस सरकार की वित्तीय बदहाली का खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है। हिमाचल पर 1 लाख करोड़ से अधिक का कर्ज लाद दिया गया है। सरकार जनता पर नए-नए टैक्स थोपकर और महंगाई बढ़ाकर अपनी नाकामी छुपाने में लगी हुई है।

सुकमा में 16 नक्सली ढेर, अमित शाह ने कहा- 31 मार्च 2026 से पहले नक्सलवाद को खत्म कर देंगे

नेशनल डेस्क: शनिवार को छत्तीसगढ़ के सुकमा में एक बड़े नक्सल विरोधी अभियान में सुरक्षाबलों ने 16 नक्सलियों को ढेर कर दिया। इस दौरान हथियारों का एक बड़ा जखीरा बरामद किया गया। इसी बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमितशाहने भारतीय सेना का जमकर सराहना की। उन्होंने नक्सलवाद पर इसे एक और निर्णायक प्रहार बताते हुए कहा कि हम 31 मार्च 2026 से पहले नक्सलवाद को खत्म कर देंगे। अमित शाह ने एक्स पर पोस्ट किया, “नक्सलवाद पर एक और प्रहार! हमारी सुरक्षा एजेंसियों ने सुकमा में एक अभियान में 16 नक्सलियों को ढेर कर दिया और स्वचालित हथियारों का एक बड़ा जखीरा बरामद किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में, हम 31 मार्च 2026 से पहले नक्सलवाद को खत्म करने के लिए संकल्पित हैं।” सशस्त्र विद्रोह में अभी भी शामिल लोगों से सीधी अपील करते हुए शाह ने कहा, “हथियार रखने वालों से मेरी अपील है कि हथियार और हिंसा बदलाव नहीं ला सकते; केवल शांति और विकास ही बदलाव ला सकते हैं। अधिकारियों ने इस मुठभेड़ को सुकमा में अब तक की सबसे बड़ी मुठभेड़ बताया है, जिसमें जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की संयुक्त टीमें शामिल थीं। सुकमा के पुलिस अधीक्षक किरण चव्हाण ने घटनास्थल से 16 नक्सलियों के शव बरामद होने की पुष्टि की और कहा, “ऑपरेशन के दौरान हमारे दो जवान घायल हो गए और उन्हें चिकित्सा के लिए ले जाया जा रहा है। उन्होने कहा कि सुरक्षा बलों ने इलाके से एके-47 राइफल, सेल्फ-लोडिंग राइफल (एसएलआर) और इंसास राइफल सहित अत्याधुनिक हथियारों का एक बड़ा जखीरा भी जब्त किया है। एसपी चव्हाण ने कहा, “इसे सुकमा में अब तक की सबसे बड़ी मुठभेड़ों में से एक कहा जा सकता है।” अधिकारी ने कहा कि मारे गए नक्सलियों की पहचान अभी नहीं हो पाई है। शुक्रवार को जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) द्वारा शुरू किए गए संयुक्त नक्सल विरोधी अभियान के बाद गोलीबारी शुरू हुई। अधिकारियों के अनुसार, सुकमा पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत केरलपाल इलाके में नक्सलियों की मौजूदगी के बारे में विशेष खुफिया जानकारी के आधार पर अभियान शुरू किया गया था। संयुक्त दल 28 मार्च को तलाशी अभियान के लिए निकला था और शनिवार (29 मार्च) की सुबह से ही रुक-रुक कर गोलीबारी जारी है। सुरक्षा बल फिलहाल मुठभेड़ स्थल और आसपास के जंगली इलाकों की गहन तलाशी कर रहे हैं। सुकमा छत्तीसगढ़ के बस्तर क्षेत्र में सबसे अधिक प्रभावित जिलों में से एक है, जहां पहले भी कई नक्सली हमले हो चुके हैं।

सोलन के शेड्स कॉलेज के सुनील छेत्री की रॉयल कैरिबियन क्रूज में हुई प्लेसमेंट

सोलन: शेड्स कॉलेज के छात्र सुनील छेत्री की रॉयल कैरिबियन क्रूज में प्लेसमेंट से समाचार से छेत्री के परिवार सहित कॉलेज में खुशी की लहर है। सुनील छेत्री मूलतः नेपाल से हैं, और उन्हें रॉयल कैरिबियन क्रूज के कस्टमर सर्विस सुपरवाइजर डिपार्टमेंट में 25 लाख 20,000 सालाना सैलरी पर प्लेसमेंट मिला है। कॉलेज की चेयरपर्सन सुनीता ठाकुर और डायरेक्टर नारायण ठाकुर ने सुनील के परिवार को इस उपलब्धि पर बधाई दी है। उन्होंने कहा कि सुनील की इस उपलब्धि पर हमें गर्व है और यह कॉलेज के लिए भी एक बड़ी उपलब्धि है। सुनील छेत्री ने अपनी इस उपलब्धि के लिए कॉलेज के फैकल्टी और अपने परिवार को धन्यवाद दिया है। उन्होंने कहा कि कॉलेज में मुझे जो शिक्षा और प्रशिक्षण मिला, उसके कारण ही मैं आज इस मुकाम पर पहुंच पाया हूं।

हिमाचल विधानसभा ने नशीली दवाओं की समस्या से निपटने के लिए विधेयक किया पारित…

Himachl Budget Session: हिमाचल प्रदेश विधानसभा में शुक्रवार को चल रहे बजट सत्र के समापन पर नशीली दवाओं की समस्या और संगठित अपराध में वृद्धि से निपटने के उद्देश्य से दो विधेयक पारित किये गये। हिमाचल प्रदेश ड्रग्स और नियंत्रित पदार्थ (रोकथाम, नशामुक्ति और पुनर्वास) विधेयक, 2025 और हिमाचल प्रदेश संगठित अपराध (रोकथाम और नियंत्रण) विधेयक, 2025 को ध्वनि मत से मंजूरी दे दी गई. सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार ने हिमाचल प्रदेश ड्रग्स और नियंत्रित पदार्थ (रोकथाम, नशामुक्ति और पुनर्वास) विधेयक, 2025 पेश किया था, जो अवैध व्यापार में शामिल सरकारी अधिकारियों और नाबालिगों को ड्रग्स बेचने वाले तस्करों को कड़ी सजा का प्रावधान करता है. विधेयक में व्यक्तियों के लिए नशामुक्ति, पुनर्वास, निवारक शिक्षा और आजीविका सहायता के वित्तपोषण हेतु एक राज्य कोष की स्थापना का प्रावधान है।इसमें नशीली दवाओं की गुणवत्ता के आधार पर कठोर सजा का प्रावधान है, साथ ही बार-बार अपराध करने वालों के लिए सख्त सजा का प्रावधान है. छोटी मात्रा के लिए, बिल में दो से पांच साल की जेल की सजा और ₹ 20,000 से ₹ 50,000 के बीच जुर्माने का प्रावधान है. बड़ी मात्रा के लिए, इसमें पांच से सात साल की जेल की सजा और ₹ 50,000 से ₹ 1 लाख तक के जुर्माने का प्रावधान है. वाणिज्यिक मात्रा के लिए, विधेयक में न्यूनतम 10 वर्ष की सजा, जिसे 14 वर्ष तक बढ़ाया जा सकता है, तथा 1 लाख रुपये से 2 लाख रुपये तक के जुर्माने का प्रावधान है. वहीं विधेयक में नशा मुक्ति और पुनर्वास केन्द्रों की स्थापना का प्रावधान है, जो नशा मुक्ति, परामर्श, कौशल विकास और व्यावसायिक प्रशिक्षण प्रदान करेंगे।

तेलंगाना सरकार हिमाचल के लाहौल स्पीति में बनाने जा रही है हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट, एमआयु साइन

Hydro Electric Power Projects: तेलंगाना सरकार हिमाचल प्रदेश के लाहौल-स्पीति में दो विद्युत परियोजनाओं पर काम करने जा रही है. जिसको लेकर हिमाचल सरकार और तेलंगाना सरकार के बीच एमओयू (समझौता ज्ञापन) पर हस्ताक्षर किए गए हैं. इस समझौते के तहत, लाहौल-स्पीति में 400 मेगावाट के सेली और 120 मेगावाट के मियार हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट बनाए जाएंगे. ये परियोजनाएं बिल्ट ऑपरेट एंड ट्रांसफर बेसिस पर बनाई जाएंगी. इस एमओयू पर हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू और तेलंगाना के उपमुख्यमंत्री भाटी विक्रमारका मालु की उपस्थिति में हस्ताक्षर किए गए. एमओयू के बाद मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि जो हाइड्रो प्रोजेक्टों हमारी शर्तों को नहीं मानेंगे, सरकार उन्हें अपने नियंत्रण में लेगी. 12 वर्ष में 12 प्रतिशत, अगले 18 में 18 प्रतिशत और शेष 10 वर्षों में 30 प्रतिशत मुफ्त बिजली हिमाचल को मिलेगी. 40 साल की शर्त के तहत प्रोजेक्ट देगी. उन्होंने कहा, ”तेलंगाना को 40 साल के लिए ये प्रोजेक्ट दिया गया है. तेलंगाना सरकार ने इसके लिए 28 करोड़ अग्रिम राशि हिमाचल को दे दी है. अन्य राज्य के साथ ऊर्जा क्षेत्र में ये हिमाचल का पहला एमओयू है. इस अवसर पर पीटरहॉफ शिमला में तेलंगाना के उपमुख्यमंत्री भट्टी विक्रमार्क मल्लू और तेलंगाना के प्रधान सचिव ऊर्जा संदीप सुल्तानिया भी मौजूद रहे. भट्टी विक्रमार्क ने कहा कि हमारी सरकार हाइड्रो प्रोजेक्ट में काम करने जा रही है. उम्मीद है कि इसके अच्छे परिणाम सामने आएंगे और आगे भी इस दिशा में और कार्य किया जाएगा. बता दें कि तेलंगाना और हिमाचल दोनों ही राज्यों में कांग्रेस की सरकार है. जनवरी के महीने में ऊर्जा मंत्री भट्टी विक्रमार्क मल्लू ने हिमाचल के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू से मुलाकात की थी. इसके बाद से ही प्रोजक्ट्स को लेकर अटकलें लगाई जा रही थी।

हिमाचल में ब्राह्मण बेटी ने SC युवक से भागकर की शादी, थाने में हंगामा के बीच पिता हुए बेहोश, एक्स्ट्रा पुलिस तैनात…

नाहन : हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले में एक ब्राह्मण युवती के अनुसूचित जाति के युवक से भाग कर शादी करने पर बवाल हुआ है. जिले के राजगढ़ का यह मामला है और शुक्रवार को लोगों ने थाने का घेराव कर दिया. इससे पुलिस के हाथ पांव फूल गए और अतिरिक्त पुलिस फोर्स मौके पर लगानी पड़ी. थाने में देव भूमि संर्घष समिति के अध्यक्ष रूमित ठाकुर ने परिजन और ग्रामीणों के साथ धरना दिया. शुक्रवार देर रात तक ग्रामीण थाने में ही बैठे हुए थे। दरअसल, सिरमौर जिले के राजगढ़ के टिक्कर गांव का यह मामला है. यहां से 26 मार्च को एक ब्राह्मण परिवार की बेटी घर से कोचिंग सेंटर के लिए निकली थी. इसस दौरान बेटी घर नहीं पहुंची तो परिवार को पता चला कि उसने किसी युवक से शादी कर ली है और नाहन में है. इस पर पुलिस के पास परिजन पहुंचे.  बता दें कि पुलिस थाना राजगढ़ में लड़की की गुमशुदगी का केस दर्ज करवाया गया है. शुक्रवार को परिवार जब थाने पहुंचा तो हंगामा हो गया. देवभूमि क्षत्रिय संगठन सवर्ण मोर्चा के अध्यक्ष रूमित सिंह ठाकुर और बड़ी संख्या में स्थानीय लोग थाने पहुंचे और थाने में धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया. इस दौरान थाने के अधिकारी रविंद्र सिंह ने बताया कि युवती ने अपनी मर्जी से शादी कर ली है और उसने पंडित की तरफ से मैरिज सर्टिफिकेट भी पुलिस के पास जमा करवाया है. पुलिस अफसर ने बताया कि युवती ने परिवार से जान का खतरा बताय है और नाहन थाने में एप्लीकेशन भी दी है. उन्हें मेल के जरिये जानकारी मिली है. रूमित ठाकुर ने इस दौरान पुलिस अफसर से जमकर बहसबाजी भी की और कहा कि मैरिज का सर्टिफिकेट फर्जी है. ऐसे कई सर्टिफिकेट वह बनाकर दे सकते हैं. उन्होंने कहा कि पुलिस बेटी की थाने में लाए और परिजनों के सामने पेश करे और यदि बेटी पिता के सामने कहेगी कि वह उनके साथ रहना नहीं चाहती है और शादी कर ली है तो वह चुपचाप चले जाएंगे. उन्होंने कहा कि बेटी को अपने ही पिता से जान का खतरा कैसे हो सकता है। लगातार बहसबाजी और धरना प्रदर्शन के दौरान युवती के पिता का थाने में ही बेहोश हो गए, जिन्हें बाद में अस्पताल में भर्ती किया गया. उधर, घटना के दौरान बवाल और तनाव की आशंका के चलते नाहन से अतिरिक्त पुलिस जवान और क्यूआरटी की तैनाती भी राजगढ़ में की गई. रूमित ठाकुर ने आरोप लगाया कि सरकार की ओर से हाल ही में इंटरकास्ट मैरिज करने वालों को 2 लाख रुपये देने का ऐलान करने के चलते युवक युवती को भगाकर ले गया है. जबकि, युवती की मानसिक स्थिति भी ठीक नहीं है. इससे पहले, अंतरजातीय विवाह में 50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता मिलती थी.  उधर, लड़की के पिता ने भी पुलिस प्रशासन से मांग की कि बेटी को पुलिस थाने में लाया जाए. हालांकि, पुलिस ने युवती को थाने में लाने से इंकार कर दिया है।

म्यांमार में भूकंप से मरने वालों की संख्या 1002 हुई, 2376 घायल, भारत ने शुरू किया ऑपरेशन ब्रह्मा

नेशनल डेस्क: म्यांमार में एक बार फिर भूकंप के तेज झटकों ने लोगों को डराया। शनिवार सुबह 11.54 बजे यहां एक बार फिर धरती कांपी। 24 घंटे में 15वीं बार लोगों को भूकंप के झटके महसूस हुए। इस बार यहां भूकंप की तीव्रता 4.3 रही। शुक्रवार से अब तक अकेले म्यांमार में भूकंप में 1002 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। सैकड़ों लोग लापता बताए जा रहे हैं। वहीं इस भूकंप में अभी तक 2300 से अधिक लोग घायल हो चुके हैं। 30 से अधिक लोग लापता बताए जा रहे हैं। राहत-बचाव कार्य तेजी से चल रहा है। 

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मांगी मदद

जुंटा प्रमुख मिन आंग ह्लाइंग ने एक वीडियो स्पीच में कहा, मैंने राहत प्रयासों के लिए अंतरराष्ट्रीय समर्थन का अनुरोध किया है. म्यांमार में शुक्रवार को दोपहर में 7.7 तीव्रता का भूकंप आया था. इस भूकंप का केंद्र म्यांमार के दूसरे सबसे बड़े शहर मांडले के पास था. इसी के बाद करीब 11 मिनट बाद 6.4 तीव्रता का जोरदार झटका आया. इसी के साथ अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वे का पहले ही अनुमान था कि मरने वालों की संख्या 1,000 से अधिक हो सकती है। म्यांमार के सैन्य जुंटा नेता, जनरल मिन आंग ह्लाइंग ने और अधिक मौतों और हताहतों की चेतावनी दी है. साथ ही उन्होंने किसी भी देश को मदद और दान देने के लिए आमंत्रित किया, जबकि मेजर जनरल जॉ मिन तुन ने बताया कि नेपीडॉ, मांडले और सागांग शहर में अस्पताल घायलों से भरे हुए हैं. थाईलैंड में, बैंकॉक के चाटुचक बाजार के पास एक 33 मंजिला निर्माणाधीन इमारत ढह गई. इमारत के ढहने का वीडियो भी तेजी से वायरल हो रही है. इमारत के ढहने के बाद बचावकर्मी मलबे की ओर दौड़े और घायल लोगों को फौरन अस्पताल ले जाया गया.

भूकंप के बाद राहत अभियान शुरू

म्यांमार में भूकंप के बाद राहत अभियान शुरू किया जा चुका है. संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने घोषणा की कि संयुक्त राष्ट्र जरूरतमंद लोगों की सहायता के लिए दक्षिण पूर्व एशिया में जुट रहा है, राहत के लिए 5 मिलियन डॉलर आवंटित किए गए हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि उन्होंने म्यांमार में अधिकारियों से बात की है और पुष्टि की है कि उनका प्रशासन देश को सहायता देगा. म्यांमार की सरकार ने सबसे अधिक प्रभावित क्षेत्रों में बल्ड की उच्च मांग की सूचना दी है.

Myamar (2)

भारत ने बढ़ाया मदद के लिए हाथ

ऐसे मुश्किल के समय में पड़ोसी देश की मदद करने के लिए भारत ने भी कदम उठाया है. भारत ने भी म्यांमार की तरफ मदद का हाथ बढ़ाया है. भारत म्यांमार को टेंट, स्लीपिंग बैग, खाना, स्वच्छता किट और आवश्यक दवाओं सहित 15 टन से अधिक राहत सामग्री भेजेगा. सहायता वायु सेना स्टेशन हिंडन से भारतीय वायु सेना के सी-130जे विमान के जरिए यह मदद देश तक पहुंचाई जाएगी. मुख्य भूकंप के बाद शुक्रवार को स्थानीय समयानुसार रात 11:56 बजे म्यांमार में 4.2 तीव्रता का झटका आया. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (एनसीएस) ने पुष्टि की कि झटका 10 किमी की गहराई पर आया, जिससे आगे के झटकों की संभावना बढ़ गई है. म्यांमार में सबसे ज्यादा नुकसान मांडले शहर में हुआ. यहां करीब 15 लाख की आबादी है. अभी भी यहां पर बचाव कार्य जारी है।

मेडिकल कॉलेज के बी ब्लॉक भवन की छत से गिरा प्लास्टर

लाइव हिमाचल/हमीरपुर : डॉ. राधाकृष्णन मेडिकल कॉलेज हमीरपुर के ब्लॉक बी भवन की छत से प्लास्टर गिर रहा है। प्लास्टर गिरने से मरीजों की सुरक्षा खतरे में पड़ गई है। शुक्रवार को भी ब्लॉक बी की छत से प्लास्टर गिरा। हालांकि उस दौरान कोई भी मरीज वहां पर नहीं खड़ा था, अन्यथा वह घायल हो सकता था। हालांकि बाद में अस्पताल प्रशासन की ओर से मलबे को हटा दिया गया। गौर रहे कि मेडिकल कॉलेज के ब्लॉक बी में अल्ट्रासाउंड होते हैं। वहीं ब्लॉक बी के साथ ही मरीजों को एक्सरे की सुविधा मिलती है। इस कारण इस जगह पर मरीजों का आवागमन दिन भर रहता है। वहीं दूसरी ओर आपातकालीन वार्ड के भवन का प्लास्टर भी गिर रहा है, जिस कारण यहां पर भी असुरक्षा बन गई है। अमन, सुरक्षा, कपिल आदि ने कहा कि रोजाना अल्ट्रासाउंड करवाने के लिए काफी मरीज आते हैं। कभी भी हादसा हो सकता है। उन्होंने मेडिकल कॉलेज प्रशासन से अस्पताल के भवन की मरम्मत करवाने की मांग की है। डॉ. राधाकृष्ण मेडिकल कॉलेज हमीरपुर के प्राचार्य डॉ. रमेश भारती ने कहा कि मामला ध्यान में आया है। इस बारे आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।

Himachal Assembly: 163 अधिकारी दो साल से एक ही स्थान पर कार्यरत, सीएम ने विधानसभा में दी जानकारी…

शिमला: हिमाचल प्रदेश में 163 अधिकारी दो साल से एक ही स्थान पर कार्यरत हैं। भाजपा विधायक सुधीर शर्मा के सवाल का लिखित जवाब देते हुए मुख्यमंत्री ने बताया कि 14 आईएएस, 85 एचएएस और 17-17 आईपीएस व आईएफएस एक ही स्थान पर दो वर्षों से ज्यादा समय से कार्यरत हैं। मुख्यमंत्री सहित मंत्रिमंडल के सभी सदस्यों को गत तीन वर्षों में मेडिकल बिलों का 11.62 लाख रुपये की राशि का भुगतान किया गया। विधायक सुधीर शर्मा के सवाल का लिखित जवाब देते हुए मुख्यमंत्री ने बताया कि वर्ष 2022-23 में 3.94 लाख, 2023-24 में 4.3 लाख और 2024-25 में 3.54 लाख रुपये के बिलों का भुगतान किया गया। मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने बताया कि जिला कांगड़ा के धर्मशाला में उच्च न्यायालय का बैंच स्थापित करने का विचार नहीं है। विधायक केवल सिंह पठानिया के सवाल का लिखित जवाब देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश प्रशासनिक अधिकरण स्थापित करने की प्रक्रिया चल रही है। औपचारिकताएं पूरी होने और भारत सरकार द्वारा इसकी स्थापना करने के बाद ही इसे आरंभ किया जाएगा। शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि चंबा शहर में कूड़े के निस्तारण के लिए नए स्थान का चयन किया जाएगा। यहां आधुनिक मशीनों का प्रयोग भी किया जाएगा। यहां पहले से जो स्थान है वहां पर दो बार आग लग गई थी। प्रदूषण भी फैल रहा है। क्षेत्र में कोई डंपिंग स्थल नहीं है। विधायक नीरज नैय्यर के सवाल का जवाब देते हुए मंत्री ने कहा कि नगर परिषद चंबा कूड़ा निष्पादन संयंत्र स्थापित करने के उद्देश्य से नई डंपिंग साइट चिन्हित करने लिए लगातार प्रयासरत है। अभी तक नगर परिषद को कोई उपयुक्त स्थान उपलब्ध नहीं हो सका है। उन्होंने कहा कि नया स्थान तलाश करने में विधायक भी सहयोग करें।