



Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश में बीजेपी ने कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं. कई मुद्दों पर बीजेपी सुक्खू सरकार के खिलाफ आक्रामक है. पार्टी ने 27 मार्च यानी कल विधानसभा घेराव का ऐलान किया है. कार्यकर्ताओं और नेताओं को धरने में शामिल होने के लिए बीजेपी ने शिमला बुलाया है. नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा, “प्रदेश में कानून व्यवस्था चरमरा चुकी है. भू-माफिया, खनन माफिया और ट्रांसफर माफिया का बोलबाला है. विपक्ष सदन में सरकार को सचेत कर रहा है. सरकार विपक्ष के सुझावों पर अमल करने को तैयार नजर नहीं आती है.” उन्होंने कहा कि प्रदेश में कर्मचारियों और पेंशनर्स को समय पर वेतन और पेंशन तक नहीं मिल रही है. ऐसे में बीजेपी 27 मार्च को विधानसभा के बाहर प्रदर्शन कर विरोध जताएगी. बता दें कि हिमाचल विधानसभा का बजट सत्र चल रहा है. बजट सत्र के बीच बीजेपी ने विधानसभा घेराव का ऐलान किया है. बीजेपी के प्रदर्शन में नेता प्रतिपक्ष, सभी विधायक शामिल होंगे. बीजेपी प्रभारी श्रीकांत शर्मा भी विधानसभा घेराव के दौरान मौजूद रहेंगे. प्रशासन ने विधानसभा से आधा किलोमीटर दूर चौड़ा मैदान में धरना स्थल बनाया है. प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ता विधानसभा गेट तक घुसने की कोशिश कर सकते हैं।