Home » ताजा खबरें » जल संरक्षण दिवस पर JNV पंडोह के बच्चों ने रोपे 40 फलदार पौधे

जल संरक्षण दिवस पर JNV पंडोह के बच्चों ने रोपे 40 फलदार पौधे

मंडी : पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय पंडोह के बच्चों ने जल संरक्षण दिवस के मौके पर क्षेत्र में 40 फलदार पौधे रोपकर लोगों को पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने का प्रयास किया। इन बच्चों ने अपने अध्यापकों और स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों के साथ मिलकर इन पौधों को रोपा। रोपे गए फलदार पौधों में लीची, अमरूद, आम, संतरा और अनार इत्यादि के पौधे शामिल हैं। जेएनवी के शिक्षक पवन ठाकुर और छात्र भीष्म ठाकुर ने कहा कि आज बदलते पर्यावरण को संरक्षित रखने के लिए पौधे लगाना बेहद जरूरी है। यदि भविष्य में अपने पर्यावरण को सुरक्षित रखना है तो उसके लिए पौधे ही अहम भूमिका निभा सकते हैं। इन पौधों से जहां ऑक्सीजन मिलेगी, वहीं फलों की प्राप्ति भी होगी, जिससे की इंसानों और जानवरों को दोहरा लाभ मिलेगा। इन्होंने अन्य लोगों से भी अपने आसपास इसी तरह के फलदार पौधे लगाने की अपील भी की। इस मौके पर शिक्षिका किरण बाला, ग्राम पंचायत स्योग की प्रधान वीना महंत और वरिष्ठ नागरिक नेत्र पाल सहित अन्य लोग भी मौजूद रहे और इस पौधारोपण कार्य में अपनी भागीदारी निभाई।

Leave a Comment

[democracy id="1"]