Home » Uncategorized » अरूणा शर्मा बनी संरक्षिका की प्रधान…

अरूणा शर्मा बनी संरक्षिका की प्रधान…

सोलन : शहर में सामाजिक कार्यों में अग्रणी संरक्षिका संस्था की बैठक प्रो. आरके पठानिया की अध्यक्षता में हुई। इसमें नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। इसमें अरूणा शर्मा को प्रधान, मोनिका बंसल को उपप्रधान, राजेश ठाकुर को महासचिव, अंजना ठाकुर को संयुक्त सचिव व विजय लांबा को कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया। इसके अलावा संतोष कालरा, मोनिका कुमार, कृष्णा, गीता, कमलेश गुप्ता, शगुन, रश्मि पांडे गीतिका शर्मा व गार्गी डोगरा समेत अन्य मौजूद रहे।

Leave a Comment