आधुनिक शिक्षा एवं संस्कृति के संरक्षण के लिए प्रदेश सरकार कार्यशील : संजय अवस्थी

दाड़लाघाट में 31वां वार्षिक देव जातरा समारोह आयोजित

सोलन: अर्की के विधायक संजय अवस्थी ने कहा कि प्रदेश की समृद्ध संस्कृति के संरक्षण के साथ-साथ युवाओं को बेहतर शिक्षा प्रदान करने के लिए राज्य सरकार सतत् कार्यशील है। संजय अवस्थी आज द सोलन डिस्ट्रिक्ट ट्रक ऑपरेटर को-ऑपरेटिव ट्रांसपोर्ट सोसायटी लिमिटेड (एस.डी.टी.ओ.) और द अर्की तहसील ट्रक ऑपरेटर यूनियन (ए.टी.टी.ओ) द्वारा दाड़लाघाट में आयोजित 31वें वार्षिक देव जातरा समारोह को सम्बोधित कर रहे थे। 31वें वार्षिक देव जातरा समारोह में क्षेत्र के विभिन्न स्थानों से आए 11 देवताओं ने उपस्थित होकर सभी को आशीर्वाद दिया। संजय अवस्थी ने अवसर उपस्थित देवताओं के समक्ष शीश नवाया और सभी के सुख और समृद्धि की कामना की। विधायक ने कहा कि हमारी संस्कृति ही हमारी पहचान है और प्रदेश सरकार संस्कृति संरक्षण के लिए कार्य कर रही है। यह सुनिश्चित बनाया जा रहा है कि युवा आधुनिक शिक्षा प्राप्त करने के साथ-साथ अपनी संस्कृति को आत्मसात करें। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के कुशल नेतृत्व में युवाओं के लिए रोज़गार व स्वरोज़गार के अवसर सृजित किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा युवाओं को स्वरोज़गार प्रदान करने के लिए ‘राजीव गांधी ई-टैक्सी योजना’ आरम्भ की गई है। योजना के तहत युवाओं को ई-टैक्सी खरीदने के लिए 50 प्रतिशत अनुदान दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह योजना जहां युवाओं को स्वरोज़गार उपलब्ध करवाने में सहायक सिद्ध होगी वहीं प्रदेश को ग्रीन राज्य बनाने में भी अहम भूमिका निभाएगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा प्रस्तुत तीसरा बजट हिमाचल के विकास को मज़बूत आधार प्रदान करेगा। संजय अवस्थी ने कहा कि दाड़लाघाट क्षेत्र परिवहन तथा औद्योगिक विकास की दृष्टि से महत्वपूर्ण है। क्षेत्र में विकास के नए आयाम स्थापित किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि राजकीय महाविद्यालय दाड़लाघाट के निर्माण कार्य पर 14.50 करोड़ रुपए व्यय किए जा रहे हैं। शीघ्र ही यहां कक्षाएं आरम्भ होंगी। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के खाता गांव को सम्पर्क मार्ग से जोड़ने के लिए इसी वर्ष कार्य आरम्भ किया जाएगा। संजय अवस्थी ने कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र को समुचित रूप से क्रियाशील करने के लिए विभिन्न पद सृजित करने की अधिसूचना जारी हो गई है। शीघ्र ही यहां चिकित्सक, पैरा मेडिकल कर्मी एवं अन्य पद भरे जाएंगे और प्रयोगशाला भी क्रियाशील होगी। उन्होंने दाड़लाघाट में कार्यरत सीमेंट कम्पनी के अधिकारियों को निर्देश दिए कि ट्रक ऑपरेटरों की विभिन्न समस्याओं को शीघ्र उचित स्तर पर निपटाएं। संजय अवस्थी ने इस अवसर पर जन समस्याएं सुनी तथा इनके शीघ्र निपटारे के लिए संबंधित विभागों को आवश्यक निर्देश दिए। इस अवसर पर ग्राम पंचायत नवगांव के प्रधान कृष्ण देव गौतम, ग्राम पंचायत रौड़ी की प्रधान रीना शर्मा, ग्राम पंचायत कोटली के उप प्रधान जय प्रकाश ठाकुर, ग्राम पंचायत क्यारडु के उप प्रधान मोहन सिंह ठाकुर, कांग्रेस पार्टी के सतीश कश्यप व रमेश ठाकुर, एस.डी.टी.ओ. ट्रक ऑपरेटर यूनियन के अध्यक्ष जय देव कौंडल, ए.डी.के.एम. ट्रक ओपरेटर यूनियन के अध्यक्ष वेद प्रकाश शुक्ला, बाघल लैंड लूजर ट्रक ओपरेटर सोसायटी दाड़लाघाट के अध्यक्ष जगदीश ठाकुर, ए.टी.टी.ओ. ट्रक ओपरेटर यूनियन के अध्यक्ष ऋषी देव शर्मा, एक्स सर्विसमेन ट्रक ओपरेटर यूनियन के अध्यक्ष रोशन लाल ठाकुर, विद्या सागर ठाकुर, अडानी सीमेंट कंपनी से राजेंद्र कूर्मी, पुलिस उप-अधीक्षक दाड़लाघाट संदीप शर्मा, लोक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता शशिपाल, जल शक्ति विभाग के अधिशाषी अभियंता विवेक कटोच, हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड अर्की के अधिशाषी अभियंता संदीप कुमार, नायब तहसीलदार दाड़लाघाट प्रेम लाल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, अन्य गणमान्य व्यक्ति, विभिन्न ट्रक ऑपरेटर यूनियन के सदस्य व बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

जल संरक्षण दिवस पर JNV पंडोह के बच्चों ने रोपे 40 फलदार पौधे

मंडी : पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय पंडोह के बच्चों ने जल संरक्षण दिवस के मौके पर क्षेत्र में 40 फलदार पौधे रोपकर लोगों को पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने का प्रयास किया। इन बच्चों ने अपने अध्यापकों और स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों के साथ मिलकर इन पौधों को रोपा। रोपे गए फलदार पौधों में लीची, अमरूद, आम, संतरा और अनार इत्यादि के पौधे शामिल हैं। जेएनवी के शिक्षक पवन ठाकुर और छात्र भीष्म ठाकुर ने कहा कि आज बदलते पर्यावरण को संरक्षित रखने के लिए पौधे लगाना बेहद जरूरी है। यदि भविष्य में अपने पर्यावरण को सुरक्षित रखना है तो उसके लिए पौधे ही अहम भूमिका निभा सकते हैं। इन पौधों से जहां ऑक्सीजन मिलेगी, वहीं फलों की प्राप्ति भी होगी, जिससे की इंसानों और जानवरों को दोहरा लाभ मिलेगा। इन्होंने अन्य लोगों से भी अपने आसपास इसी तरह के फलदार पौधे लगाने की अपील भी की। इस मौके पर शिक्षिका किरण बाला, ग्राम पंचायत स्योग की प्रधान वीना महंत और वरिष्ठ नागरिक नेत्र पाल सहित अन्य लोग भी मौजूद रहे और इस पौधारोपण कार्य में अपनी भागीदारी निभाई।

Mandi News: चरस तस्करी के चार आरोपियों को 16 साल का कठोर कारावास…

लाइव हिमाचल/मंडी : मंडी के एक विशेष न्यायालय ने 8.256 किलो चरस रखने के चार दोषियों को 16-16 वर्ष कठोर कारावास की सजा सुनाई है। न्यायालय ने दोषियों पर 1.40-1.40 लाख रुपये जुर्माना लगाया है। जुर्माना न भरने पर छह माह का अतिरिक्त साधारण कारावास की सजा भुगतनी होगी। चारों के विरुद्ध 13 जनवरी 2023 को पुलिस थाना सदर में मादक पदार्थ अधिनियम की धारा 20 और 29 के तहत मामला दर्ज हुआ था। सदर थाना के मुख्य आरक्षीभानु प्रताप ने कांस्टेबल पंकज कुमार और कॉन्स्टेबल शरण सिंह के साथ 13 जनवरी को भ्यूली चौक के पास वाहनों की जांच के लिए नाका लगाया हुआ था। पुलिस ने कुल्लू से मंडी की ओर आ रही एक निजी बस एचपी 65-4633 को रोका था। जांच के दौरान बस की आखिरी सीट पर बैठे एक व्यक्ति, रमेश चंद की गतिविधियां संदिग्ध लगीं। उसके पैरों के पास चावल की बोरी रखी हुई थी। जब पुलिस ने बोरी खोली तो चरस के 10 पैकेट बरामद हुए, जिनका कुल वजन 8.256 किलोग्राम था। जिला न्यायवादी विनोद भारद्वाज ने इसकी पुष्टि की है। पुलिस जांच में यह बात सामने आई थी कि चरस पांच लाख रुपये में खरीदी गई थी। पुलिस ने इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया था। इसमें रमेश चंद गांव धार तहसील पद्धर, गोकल चंद निवासी बागी तहसील बालीचौकी, बलदेव गांव धरमेड़ और सुरेश कुमार निवासी दरगर तहसील पद्धर जिला मंडी शामिल थे। रमेश चंद को 13 जनवरी 2023 को गिरफ्तार किया गया था। गोकल चंद को छह फरवरी,बलदेव को नौ तथा सुरेश कुमार को 11 मार्च को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने जांच के दौरान आरोपितों के मोबाइल नंबरों के कॉल डिटेल रिकॉर्ड (सीडीआर) और उनकी लोकेशन को खंगाला।
सीसीटीवी फुटेज से पता चला कि 12 जनवरी 2023 को यह सभी बालीचौकी के तीर्थन गांव में एक में ठहरे थे। होटल मालिक लक्ष्मी नारायण ने पुष्टि की थी कि सुरेश ने ठहरने के लिए 1,200 रुपये दिए थे। पुलिस ने बालीचौकी और पंडोह चौक के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। इनमें दिखा कि बलदेव और सुरेश एक ऑल्टो कार में कनिका बस को एस्कॉर्ट कर रहे थे। एक और फुटेज में गोकल चंद बोरी लेकर बस में चढ़ता दिखा था। राज्य फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला की रिपोर्ट के अनुसार, बरामद पदार्थ चरस था, इसमें 33.45प्रतिशत चरस अर्क पाया गया था। विशेष न्यायालय ने चार आरोपितों को मादक पदार्थ अधिनियम की धारा 20 और 29 के तहत दोषी ठहराया था। न्यायालय ने कहा कि बरामद की गई चरस वाणिज्यिक मात्रा से अधिक है, इसलिए सख्त सजा अनिवार्य है। न्यायालय ने अपने निर्णय में कहा कि ड्रग्स का समाज पर विनाशकारी प्रभाव पड़ता है। दोषियों ने ड्रग्स की तस्करी और बिक्री में संगठित अपराध की योजना बनाई थी, इसलिए कोई नरमी नहीं बरती जा सकती।

खालिस्तानी समर्थकों को उन्हीं के स्टाइल में जवाब! हिमाचल में पंजाब रोडवेज की बसें रोकी और ‘भारत माता’ के पोस्टर लगाए

शिमला : हिमाचल प्रदेश और खालिस्तानी नेता भिंडरावाला के समर्थकों के बीच चल रहे विवाद लगातार बढ़ता जा रहा है. पंजाब के अमृतसर में शनिवार को बस स्डैंड पर हिमाचल की बसों के शीशे तोड़े गए और खिलास्तान लिखा गया. अब हिमाचल के शिमला में इस पर प्रतिक्रिया मिली है. हरियाणा के अंबाला से आए एंटी टेरेरिस्ट फ्रंट के नेता वीरेश शांडिल्य ने शिमला के बस स्टैंड में खालिस्तानियों का झंडा फूंका और पंजाब रोडवेज की बसों पर भारत माता के पोस्टर लगाए हैं. यानी खालिस्तानी समर्थकों को उनकी की भाषा में जवाब दिया गया है. जानकारी के अनुसार, वीरेश शांडिल ने शिमला में खालिस्तानियों की झंडा फूंक का आह्वान किया और वह शनिवार को इस कड़ी में शिमला के न्यू बस स्टैंड पहुंचे थे. उन्होंने  पंजाब रोडवेज की बस रोककर प्रदर्शन और बस के भीतर जाकर भी नारेबाजी की. वीरेश शांडिल्य ने बस ड्राइवर को अपना फोन नंबर भी दिया और बसों के फ्रंट में पोस्टर लगाए. एंटी टेररिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य के साथ आए लोगों ने भी पंजाब रोडवेज की बस में भारत माता के पोस्टर और खालिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए. उधर, इस दौरान बस स्डैंट पर अतिरिक्त पुलिस बल की भी तैनाती की गई थी. राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने कहा कि आज मुद्दा हिमाचल की शांति को भंग करने का है और आज डिप्टी सीएम को ज्ञापन दिया जाएगा. साथ ही सर्वदलीय बैठक की मांग की जाएगी. उन्होंने कहा कि सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू सभी दलों के साथ बैठक करें और सदन में प्रस्ताव पारित करें कि जरनैल सिंह भिंडरावाला आतंकवादी था. भिंडरावाला ने गुरुद्वारा साहिब की पवित्रता भंग की थी. उन्होंने कहा कि भिंडरावाला के पोस्टर लगाने के पीछे गहरी साजिश है और हिमाचल की शांति को भंग की जा रही है. शांडिल ने कहा कि खालिस्तानियों के खिलाफ हथियार उठाने की जरूरत पड़ी तो उठाएंगे. क्योंकि हिंदू–सिक्ख को लड़वाने की साजिश की जा रही है. पंजाब के अंदर जहर पैदा किया जा रहा है और इसके खिलाफ राष्ट्रीय स्तर पर आंदोलन किया जाएगा. शांडिल ने कहा कि खालिस्तानियों के खिलाफ हथियार उठाने की जरूरत पड़ी तो उठाएंगे. क्योंकि हिंदू–सिक्ख को लड़वाने की साजिश की जा रही है. पंजाब के अंदर जहर पैदा किया जा रहा है और इसके खिलाफ राष्ट्रीय स्तर पर आंदोलन किया जाएगा। जानकारी के अनुसार, वीरेश शांडिल ने शिमला में खालिस्तानियों की झंडा फूंक का आह्वान किया और वह शनिवार को इस कड़ी में शिमला के न्यू बस स्टैंड पहुंचे थे. उन्होंने  पंजाब रोडवेज की बस रोककर प्रदर्शन और बस के भीतर जाकर भी नारेबाजी की. वीरेश शांडिल्य ने बस ड्राइवर को अपना फोन नंबर भी दिया और बसों के फ्रंट में पोस्टर लगाए. एंटी टेररिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य के साथ आए लोगों ने भी पंजाब रोडवेज की बस में भारत माता के पोस्टर और खालिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए. उधर, इस दौरान बस स्डैंट पर अतिरिक्त पुलिस बल की भी तैनाती की गई थी।

हिमाचल प्रदेश में 19 न्यायिक अधिकारियों के किए तबादले…

शिमला: हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट ने 19 न्यायिक अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं। इन सभी को 4 अप्रैल से पहले ज्वाइनिंग देनी होगी। हिमाचल न्यायिक अकादमी के निदेशक योगेश जसवाल को जिला एवं सत्र न्यायाधीश सिरमौर के पद पर स्थानांतरित किया गया है। जिला एवं सत्र न्यायाधीश मंडी राजेश तोमर को परिवहन अपील प्राधिकरण हमीरपुर नियुक्त किया है। हाईकोर्ट के न्यायिक रजिस्टर पारस डोगरा को मंडी भेजा। जिला एवं सत्र न्यायाधीश नाहन हंसराज को निदेशक हिमाचल न्यायिक अकादमी घंडल स्थानांतरित किया है। राजेश तोमर जिला एवं सत्र न्यायाधीश मंडी को अध्यक्ष-सह-सदस्य परिवहन अपीलीय न्यायाधिकरण हमीरपुर में नियुक्ति दी गई है। पारस डोगरा रजिस्ट्रार हाईकोर्ट को जिला सत्र न्यायाधीश मंडी, नितिन कुमार निदेशक हिमाचल न्यायिक अकादमी शिमला के स्थानांतरण एवं नियुक्ति को रद्द कर उन्हें पारिवारिक न्यायालय मंडी भेजा है। पंकज शर्मा अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश रोहडू को हाईकोर्ट में रजिस्ट्रार के पद पर तैनात किया है। अनिल कुमार अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश-तीन कांगड़ा को रोहडू, निरंजन सिंह वरिष्ठ सिविल जज अंब को शिमला, अशोक कुमार वरिष्ठ सिविल जज शिमला को कसौली भेजा गया है। गौरव कुमार वरिष्ठ सिविल जज रामपुर बुशहर को पालमपुर, प्रशांत नेगी को कसौली से अंब, बलजीत को नूरपुर से रामपुर भेजा है। दीपाली गंभीर एक नूरपुर, विशाल तिवारी को आनी से पांवटा साहिब, शाविक घाई को आनी को पांवटा साहिब भेजा है। अनुलेखा तंवर को ऊना, प्रियंका देवी को आनी, गीतिका यादव को मंडी और टीना मल्होत्रा को हमीरपुर भेजा।

“मेरी थाई पकड़ी, पेट को सहलाया…” छात्रा के यौन उत्पीड़न के आरोप में NIT प्रोफेसर गिरफ्तार

नेशनल डेस्क : असम के कछार जिले में राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) सिलचर के एक सहायक प्रोफेसर पर बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी की एक छात्र से ‘‘छेड़छाड़ करने और उसका यौन उत्पीड़न’’ करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। छात्र ने बृहस्पतिवार को संस्थान में लिखित शिकायत दर्ज कराई जिसमें आरोप लगाया गया कि प्रोफेसर ने उसे उसके अंकों पर चर्चा करने के बहाने कक्षा के बाद अपने कक्ष में बुलाया और दरवाजा बंद करने को कहा। फिर उसने अश्लील गाने बजाने शुरू कर दिए। जिसके बाद उसने पास आने को बोला और मेरे थाई और पेट पर हाथ फेरने लगा। आइए जानते है इस खबर को विस्तार से…

प्रोफेसर ने खुद को छुपाने की कोशिश की…

पुलिस ने बताया कि प्रोफेसर पर ‘‘छात्र से छेड़छाड़ और उसका यौन उत्पीड़न’’ करने का आरोप है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि पहले तो प्रोफेसर ने खुद को छुपाने की कोशिश की थी। उसने अपना कवार्टर भी बाहर से बंद कर दिया था, पर उसके मोबाइल के लोकेशन से पता लगाकर शुक्रवार देर शाम 5 :30 बजे उसे गिरफ्तार कर लिया गया था। कछार के पुलिस अधीक्षक नुमल महत्ता ने बताया कि सहायक प्रोफेसर को हिरासत में लेकर घुंगूर पुलिस चौकी में गहन पूछताछ की गई और शुक्रवार शाम उसे गिरफ्तार कर सिलचर सदर थाने भेज दिया गया।

संस्थान ने निलंबित कर दिया…

वहीं इस पूरे मामले पर संस्थान के प्रवक्ता ने कहा, ‘‘मामले को तुरंत जांच के लिए संस्थान की आंतरिक शिकायत समिति को भेज दिया गया है। जिस कक्ष में कथित घटना हुई, उसे सील कर दिया गया है।’’ छात्रों ने 2018 से संस्थान में पढ़ा रहे सहायक प्रोफेसर के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करने और उसकी सेवाएं समाप्त करने की मांग करते हुए प्रदर्शन किया। संस्थान ने आरोपी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है और पुलिस ने छात्र का बयान दर्ज कर मामला दर्ज कर लिया है।

ट्विटर की नीली चिड़िया के अब भी दीवाने हैं लोग, लाखों रुपये में नीलाम हुआ ‘ब्लू बर्ड’

दिल्‍ली : आपको ट्विटर (अब एक्स) का पुराना नीली चिड़िया वाला लोगो (Twitter Bird) तो याद  ही होगा, जो कभी ट्विटर की पहचान हुआ करता था. वह आइकोनिक लोगो अब एक नीलामी में 29 लाख रुपये में बिका है. इस लोगों को एलन मस्क द्वारा ट्विटर के अधिग्रहण और ‘X’ में रीब्रांडिंग के बाद कंपनी के सैन फ्रांसिस्को मुख्यालय से हटा दिया गया था. 254 किलोग्राम वजनी और 12 फीट × 9 फीट आकार का बर्ड लोगो को 34,375 डॉलर में खरीदने वाले व्‍यक्ति की पहचान गुप्त रखी गई है. इस नीलामी को आरआर ऑक्‍शन (RR Auction) ने आयोजित किया था जो दुर्लभ और ऐतिहासिक वस्तुओं की बिक्री के लिए जाना जाता है. आरआर ऑक्‍शन ने ट्विटर बर्ड लोगों को एक नीलामी में ही खरीदा था. यह साइन 2022 में एलन मस्क के कंपनी के अधिग्रहण के बाद 2023 की नीलामी में पहले भी बेचा गया था. उस नीलामी में कॉफी टेबल, बीयर टैप और ट्विटर-थीम वाली मूर्ति समेत अन्य चीजें भी हजारों डॉलर में बिकी थीं. ट्विटर को X में बदलने के बाद एलन मस्क ने कंपनी से जुड़ी कई वस्तुओं की नीलामी की थी, जिनमें साइन बोर्ड, यादगार वस्तुएं, किचन उपकरण और ऑफिस फर्नीचर तक शामिल थे.

ये वस्‍तुएं भी ऊंचे दामों पर बिकी
आरआर ऑक्‍शन द्वारा की गई इस नीलामी में केवल ट्विटर का लोगो ही नहीं, बल्कि टेक जगत से जुड़ी ऐतिहासिक वस्तुएं भी ऊंची कीमतों पर बिकीं. Apple-1 कंप्यूटर (एक्सेसरीज सहित) 3,75,000 डॉलर में बिका. इसी तरह स्टीव जॉब्स द्वारा 1976 में साइन किया गया एक चेक  1,12,054 डॉलर में बिका तो पहली पीढ़ी का 4GB iPhone (सीलबंद पैकेज में) 87,514 डॉलर में बिका।

पंजाब विश्वविद्यालय में गोकुल बुटेल ने युवाओं से हिमाचलियत को जीवंत बनाए रखने का किया आह्वान

शिमला : मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू के प्रधान सलाहकार (नवाचार, डिजीटल टेकनोलॉजी एवं गवर्नेस) गोकुल बुटेल ने वीरवार सायं पंजाब विश्वविद्यालय, चंडीगढ़ में हिमाचल स्टुडेंट यूनियन द्वारा आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम ‘झनकार हिमोत्सव-हिमाचल एक झलक’ को सम्बोधित करते हुए कहा कि हिमाचल के युवाओं को अपने परिश्रम, कार्यकुशलता और समर्पण के लिए जाना जाता है। उन्होंने विद्यार्थियों से आग्रह किया कि जीवन में परिश्रम से कभी घबराएं नहीं और हिमाचलियत को सदैव जीवंत बनाए रखें। उन्होंने आशा जताई कि हिमाचल के छात्र शिक्षा के साथ-साथ सांस्कृतिक एवं खेल गतिविधियों में सदैव अग्रणी रहेंगे। इस अवसर पर हिमाचल पुलिस बैंड हारमनी ऑफ द पाइन्स द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रम को विशेष रूप से सराहा गया। हिमाचल प्रदेश के कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक विवेक शर्मा सहित बड़ी संख्या में हिमाचल प्रदेश के चंडीगढ़ में शिक्षा प्राप्त कर रहे विद्यार्थी इस अवसर पर उपस्थित थे।

कुरुक्षेत्र में बवाल, महायज्ञ में ब्राह्मणों को घटिया खाना देने पर हुई गोलीबारी; इलाके में तनाव का माहौल

लाइव हिमाचल/चंडीगढ़: हरियाणा के कुरुक्षेत्र में आयोजित 1008 कुंडीय महायज्ञ के दौरान गोलीबारी की घटना सामने आई है। इस गोलीबारी में पंडित आशीष कुमार घायल हो गए, जबकि कई ब्राह्मणों को गंभीर रूप से सिर में चोटें आईं। घटना के बाद गुस्साए ब्राह्मणों ने कुरुक्षेत्र-कैथल रोड को जाम कर दिया, जिससे इलाके में तनाव का माहौल बन गया। ब्राह्मणों ने आरोप लगाया कि यह हमला जानबूझकर किया गया और वे न्याय की मांग कर रहे हैं। हरियाणा के कुरुक्षेत्र में 18 मार्च से महायज्ञ की शुरुआत हुई थी। खराब खाने की शिकायत को लेकर 1008 कुंड वाले इस शिव शक्ति महायज्ञ में शामिल ब्राह्मणों पर लाठियां बरसाईं गईं। शनिवार की सुबह तीन ब्राह्मण गोली लगने के कारण घायल हो गए। घायल अवस्था में इलाज के लिए उन्हें लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल में भर्ती करवाया गया। इस घटना के बाद पंडितों ने जमकर हंगामा किया। मुख्य सड़क को जाम कर दिया गया। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पंडितों ने महायज्ञ के दौरान घटिया खाना परोसने का आरोप लगाया। इसके बाद हंगामा शुरू हो गया। इसके बाद महायज्ञ सम्राट बाबा हरिओम के अंगरक्षक ने गोली चला दी। इसमें तीन पंडित घायल हो गए। उन्हें स्थानीय लोक नायक जय प्रकाश अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया। आपको यह भी बता दें कि इस महायज्ञ में अब तक भाजपा प्रदेश (हरियाणा) अध्यक्ष मोहनलाल बडोली, मुख्यमंत्री की पत्नी सुमन सैनी और पूर्व राज्य मंत्री सुभाष सुधा जैसे कई बड़े नेता शामिल हो चुके हैं।

पत्थर बरसाए, खालिस्तान लिखा… पंजाब में होशियारपुर के बाद अमृतसर में हिमाचल रोडवेज की बसों पर हमला

लाइव हिमाचल/पंजाब: पंजाब में हिमाचल पथ परिवहन निगम(एचआरटीसी) बसों में फिर तोड़फोड़ की गई है। जानकारी के अनुसार रात को होशियारपुर-अमृतसर बस स्टैंड में खड़ी एचआरटीसी बसों के अज्ञात लोगों ने शीशे तोड़ दिए। साथ ही बसों पर पेंट से आपत्तिजनक शब्द/नारे लिखे गए हैं। इससे एचआरटीसी के चालकों व परिचालकों में दहशत का माहौल है। ऐसे में एचआरटीसी पंजाब के लिए बसों का संचालन फिर रोक सकता है। निगम कर्मचारी यूनियन ने प्रबंधन से सुरक्षा सुनिश्चित करवाने की मांग उठाई है। अमृतसर में हिमाचल रोडवेज की 4 बसों पर हमला किया गया है।। हमलावरों ने बसों के शीशे तोड़ दिए और उन पर खालिस्तान लिख दिया। इस हमले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। इस घटना के बाद पंजाब जाने वाली हिमाचल प्रदेश की बसों की सुरक्षा पर सवाल उठ रहे हैं। बता दें कि विधानसभा में हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सुरक्षा का आश्वासन दिया था, लेकिन इसके बाद भी रोडवेज की बसों पर हमले नहीं रुक रहे हैं।

बसों पर लिखा खालिस्तान
जानकारी के अनुसार, यह घटना अमृतसर बस स्टैंड पर हुई। इस हमला का एक वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि बस के सामने वाले शीशे को तोड़ा गया है। वहीं बस की ड्राइवर साइड वाली साइड पर पंजाबी में खालिस्तान लिखा हुआ है। हिमाचल रोडवेज से मिला जानकारी के अनुसार, ये बसें बिलासपुर, ऊना, देहरा और हमीरपुर डिपो की हैं। ये बस स्टैंड पर खड़ी थीं। तीन बसों के सामने के शीशे तोड़े गए हैं। बाकी बसों पर आगे और साइड में खालिस्तान लिखा गया है। बता दें कि इन दिनों हिमाचल प्रदेश और पंजाब के खालिस्तानी समर्थकों के बीच विवाद चल रहा है। इस वजह से पंजाब में हिमाचल की बसों को लगातार निशाना बनाया जा रहा है। इससे पहले, संगरूर में चंबा से दिल्ली जा रही बस के शीशे तोड़े गए थे। मोहाली के खरड़ में भी एक बस पर हमला हुआ था। पंजाब पुलिस ने बाद में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था। होशियारपुर जिले और बस स्टैंड में भी समर्थकों ने हिमाचल की बसों पर भिंडरावाला के पोस्टर चिपकाए थे। होशियारपुर में ही हिमाचल की गाड़ियों, ट्रकों और निजी बसों पर भी भिंडरावाला के पोस्टर लगाए गए थे। इसके बाद यह विवाद काफी बढ़ गया था।