Home » Uncategorized » अब पटवारी रोज देंगे रिपोर्ट, दिन में क्या किया, इस दिन से शुरू होगी नई व्यवस्था…

अब पटवारी रोज देंगे रिपोर्ट, दिन में क्या किया, इस दिन से शुरू होगी नई व्यवस्था…

शिमला: हिमाचल प्रदेश के पटवारियों को अब अपनी दिनचर्या को ऑनलाइन दर्ज करवाना होगा। अगस्त में पायलट आधार पर चला यह प्रोजेक्ट  अब पहली सितंबर से शुरू हो जाएगा। प्रदेश में इस प्रोजेक्ट को आधी अधूरी तैयार और बिना किसी बुनियादी ढांचे के साथ शुरू किया जा रहा है। जानकारी के अनुसार प्रदेश सरकार ने ई-रोजनामचा और ई-करगुजारी मॉड्यूल को राज्यव्यापी रूप से लागू करने की स्वीकृति प्रदान की है। इन मॉड्यूल का पायलट प्रोजेक्ट पहली अगस्त, 2025 से पूरे प्रदेश में शुरू किया गया था। पायलट चरण के दौरान प्राप्त सुझावों और समस्याओं को पोर्टल में शामिल करीने के बाद अब इसे पूरी तरह से पहली सितंबर से लागू करने के निर्देश प्रदेश भर के पटवारियों को दिए गए हैं। राजस्व विभाग से जुड़े पटवारियों का कहना है कि प्रदेश सरकार इस मॉडयूल को शुरू करने में बहुत जल्दबाजी कर रही है, क्योंकि प्रदेश भर के पटवारखानों में पटवारियों को पूरी सुविधाएं नहीं मिल रही हैं। कुछ माह तक उन्हें इंटरनेट खर्च दिया गया, लेकिन अब इसे भी बंद कर दिया गया है। लगभग सभी कार्य ऑनलाइन हो रहे हैं, जिसके लिए पटवारी अपने मोबाइल का प्रयोग करते हैं। पटवारघरों में ब्रॉडबैंड भी नहीं लग पाए हैं।

Leave a Comment