



लाइव हिमाचल/सोलन: नगर निगम सोलन की बैठक तीन माह बाद आयोजित की गई। वहीं बैठक में कई मुद्दों पर पार्षदों के बीच गहमागहमी रही। भाजपा पार्षदों ने बैठक में होर्डिंग मामला नहीं लाने के विरोध में वाकआउट कर दिया। तो होर्डिंग मामले पर हाईकोर्ट ने 7 नवंबर 2024 को फैसला सुनाया है। फैसले के अनुसार अब नगर निगम कई होर्डिंग लगाने वालों से पैसा नहीं वसूल सकता। ऐसे में अब नगर निगम को भी करोड़ों रुपये की चपत लग गई है। वहीं भाजपा पार्षद शैलेंद्र गुप्ता ने इस मामले पर महापौर से सवाल किया है कि पार्षदों को इसकी जानकारी क्यों नहीं दी गई है। फैसले की पार्षदों को भनक तक लगने नहीं दी गई। इसके विरोध में भाजपा पार्षदों ने वाकआउट कर दिया।