Home » ताजा खबरें » फाइनल राउंड से पहले होना पड़ा था अस्पताल में दाखिल…

फाइनल राउंड से पहले होना पड़ा था अस्पताल में दाखिल…

लाइव हिमाचल/मनाली: राष्ट्र स्तरीय विंटर कार्निवाल मनाली में शरद सुंदरी का खिताब जीतने वाली सुहानी कटोच का सपना मिस इंडिया बनना है। यह सफर उनके लिए आसान नहीं था। शरद सुंदरी बनने से पहले उन्होंने कई मुश्किलों का सामना किया। स्वास्थ्य खराब होने के कारण उन्हें फाइनल राउंड से पहले अस्पताल तक जाना पड़ा। 21 वर्षीय सुहानी ने बताया कि टैलेंट राउंड के दौरान उन्हें अपनी ऊर्जा का बहुत ज्यादा इस्तेमाल करना पड़ा। लगातार देर रात तक रिहर्सल चलने के कारण उनकी तबीयत बिगड़ गई। उन्हें सांस लेने में दिक्कत और ब्लड प्रेशर कम होने की समस्या हो गई, जिससे डॉक्टरों ने उन्हें कुछ घंटे ऑब्जर्वेशन में रखा। लेकिन इन सबके बावजूद उन्होंने हिम्मत नहीं हारी। ग्रैंड फिनाले में वह पूरे जोश के साथ उतरीं और विजेता बनीं। सुहानी कांगड़ा जिले के जसूर की रहने वाली हैं। उनके पिता बलविंदर सिंह सेना के वीर सैनिक हैं और उनकी मां एक गृहणी हैं। सुहानी इससे पहले भी कई सौंदर्य प्रतियोगिताओं में भाग ले चुकी हैं। 2024 में वह मिस इंडिया के लिए टॉप 5 में चयनित हो चुकी हैं और एक बार मिस हिमाचल का खिताब भी जीत चुकी हैं। सुहानी ने लड़कियों को संदेश दिया कि हमेशा बड़े सपने देखें और उन्हें पूरा करने के लिए कड़ी मेहनत करें। उनके अनुसार, बड़े सपने देखने और मेहनत करने से ही अपनी मंजिल हासिल की जा सकती है।वॉयस ऑफ कार्निवल प्रतियोगिता में कार्तिक विजेता बने। कार्तिक ने मैथ की पढ़ाई की है। मूलतःसिरमौर के रहने वाले हैं। प्रतियोगिता में दूसरे स्थान पर बालकृष्ण और तीसरे स्थान पर अंकुश रहे। अंतिम राउंड में पांच प्रतिभागियों ने भाग लिया और विजेता के लिए कड़ा मुकाबला हुआ। जिसमें कार्तिक ने बाजी मारी।

Leave a Comment

[democracy id="1"]