Home » ताजा खबरें » दो ट्रालों के बीच फंसी कार, तीन लोगों की हुई दर्दनाक मौत, तीन अन्य घायल

दो ट्रालों के बीच फंसी कार, तीन लोगों की हुई दर्दनाक मौत, तीन अन्य घायल

Madhya Pradesh Accident: सागर जिले में विदिशा सागर हाइवे पर एक कार दो ट्रॉलों के बीच फंस गई। इस भीषण हादसे में कार सवार तीन लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं तीन अन्य घायल हो गए। हादसे को देख राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को स्थानीय राहतगढ़ अस्पताल में भर्ती कराया है। दो ट्रॉलों के बीच में फंसकर कार चकनाचूर हो गई थी, जिसमें शव बुरी तरह फंस गए थे। पुलिस ने कार को गैस कटर से काटकर शवों को बाहर निकाला है। यह भीषण सड़क हादसा जिले के राहतगढ़ में मसुरयाई के पास हुआ। राहतगढ़ थाना प्रभारी मुकेश सिंह ठाकुर ने बताया धार जिले के धामनोद धरमपुरी क्षेत्र के रहने वाले 6 लोग महाकुंभ में शामिल होने प्रयागराज जा रहे थे, जिनमें शराब दुकान के मैनेजर देवेंद्र ठाकुर, दिनेश केवट (निवासी धामनोद), अप्पू और अजय जायसवाल (निवासी धरमपुरी), अजय का साला आशीष (निवासी महाराष्ट्र) और सन्नी जायसवाल (निवासी सीहोर) शामिल थे। यह लोग सोमवार शाम को कार से भोपाल विदिशा होते हुए प्रयागराज जाने के लिए निकले थे। इस हादसे में देवेंद्र ठाकुर, अजय जायसवाल और अप्पू की मौत हो गई है। अन्य तीन को चोटें आई हैं। जानकारी मिलते ही धामनोद और धरमपुरी से उनके परिचित घटनास्थल पर पहुंच गए। पुलिस द्वारा मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम कराने भेजा है। वहीं हादसे में चोटिल हुए लोगों का अस्पताल में उपचार किया जा रहा है। पुलिस इस हादसे के कारणों की जांच की कर रही है।

Leave a Comment

[democracy id="1"]