Home » ताजा खबरें » जुब्बल में लगी भीषण आग, 200 सेब के पौधे हुए स्वाहा, एक गाय की जिंदा जलकर मौत

जुब्बल में लगी भीषण आग, 200 सेब के पौधे हुए स्वाहा, एक गाय की जिंदा जलकर मौत

लाइव हिमाचल/शिमला: सर्दियों के मौसम में हिमाचल प्रदेश में आग लगने की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। शिमला जिले के जुब्बल क्षेत्र के समोट गांव में आज सुबह एक दर्दनाक घटना सामने आई, जब सेब के बगीचे में आग लग गई। इस आगजनी में सुरेन्द्र दान सिंगटा पुत्र पदम सिंह के करीब 200 सेब और नाशपाती के पेड़ जलकर खाक हो गए। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि उसने पास की गौशाला को भी अपनी चपेट में ले लिया। गौशाला में एक गाय जिंदा जल गई, जिससे स्थानीय लोग गहरे सदमे में हैं। आग लगने की सूचना मिलते ही मौके पर फायर ब्रिगेड और पुलिस पहुंची। स्थानीय ग्रामीणों की मदद से काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। हालांकि, आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है, लेकिन अनुमान है कि सूखी घास और तेज हवाओं के चलते आग ने तेजी से विकराल रूप ले लिया। इस तरह की घटनाओं से बचने के लिए विशेषज्ञों का कहना है कि सूखे मौसम में सतर्कता बरतने और जंगलों व खेतों के आसपास आग की रोकथाम के उपाय अपनाने की आवश्यकता है।

Leave a Comment

[democracy id="1"]