Home » ताजा खबरें » Chhaava में अक्षय खन्ना का लुक देख लोगों को याद आए अमिताभ बच्चन, औरंगजेब का निभाएंगे किरदार

Chhaava में अक्षय खन्ना का लुक देख लोगों को याद आए अमिताभ बच्चन, औरंगजेब का निभाएंगे किरदार

Akshaye Khanna Look From Chhaava: बॉलीवुड स्टार अक्षय खन्ना की आने वाली फिल्म ‘छावा’ से उनका लुक रिलीज कर दिया गया है। मैडॉक फिल्म्स के बैनर तले बन रही फिल्म छावा में विक्की कौशल ,रश्मिका मंदाना और अक्षय खन्ना की अहम भूमिका है।

छावा स्टारकास्ट 

इस फिल्म में विक्की कौशल,महान मराठा योद्धा छत्रपति संभाजी महाराज की भूमिका में हैं, वहीं रश्मिका मंदाना संभाजी महाराज की पत्नी येसूबाई की भूमिका में हैं। अक्षय खन्ना इस फिल्म मुगल शासक औरंगजेब की भूमिका में हैं। हाल ही में फिल्म छावा से विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना के शानदार लुक के बाद, अक्षय खन्ना का फर्स्ट लुक मेकर्स ने रिवील किया। फिल्म छावा के मेकर्स मैडॉक फिल्म्स ने अक्षय खन्ना के किरदार का पोस्टर शेयर किया। पोस्टर में अक्षय को मुगल शहंशाह औरंगजेब के रूप में देखा जा सकता है। पोस्टर्स रिलीज करते हुए मेकर्स ने कैप्शन में लिखा-‘डर और दहशत का नया चेहरा। मुगल साम्राज्य के क्रूर शासक मुगल शहंशाह औरंगजेब के रूप में प्रस्तुत हैं अक्षय खन्ना।’

अक्षय खन्ना का औरंगजेब वाला लुक देख लोगों को याद आए बिग बी

अक्षय खन्ना का औरंगजेब वाला लुक सोशल मीडिया पर वायरल है। लोग इसे देखकर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। एक शख्स ने लिखा अक्षय खन्ना इस लुक में अमिताभ बच्चन जैसे लग रहे हैं। एक फैन ने लिखा अक्षय खन्ना की एक और सुपरहिट मूवी आ रही है। कुछ लोगों को अक्षय खन्ना को देखकर फिल्म शहंशाह में अमिताभ का लुक याद आ गया। ये फिल्म शिवाजी सावंत के मराठी उपन्यास ‘छावा’ पर आधारित है। फेमस डायरेक्टर लक्ष्मण उटेकर के निर्देशन में बन रही फिल्म छावा के निर्माता दिनेश विजान हैं और दिग्गज संगीतकार एआर रहमान ने इस फिल्म में संगीत दिया है। ये फिल्म 14 फरवरी को रिलीज होगी।

Leave a Comment

[democracy id="1"]