Home » Uncategorized » चंडीगढ़ शिमला एनएच – 5 पर वाकनाघाट में निजी बस और गाड़ी में हुई ज़ोरदार टक्कर….

चंडीगढ़ शिमला एनएच – 5 पर वाकनाघाट में निजी बस और गाड़ी में हुई ज़ोरदार टक्कर….

लाइव हिमाचल/शिमला : चंडीगढ़-शिमला नेशनल हाईवे-5 पर शुक्रवार सुबह वाकनाघाट के पास एक निजी बस और पंजाब नंबर की कार के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गई। हादसे में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है, लेकिन दोनों वाहनों को भारी नुकसान पहुंचा है। घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचित किया। टक्कर के कारण हाईवे पर करीब आधे घंटे तक जाम की स्थिति बनी रही। मौके पर पहुंची कंडाघाट पुलिस ने यातायात को सुचारू रूप से चलाने के लिए कदम उठाए और मामले की जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार, निजी बस शिमला से सोलन की ओर जा रही थी, जबकि विपरीत दिशा से आ रही पंजाब नंबर की कार से यह टक्कर हुई। पुलिस अभी घटना के सटीक कारणों का पता लगाने में जुटी है। प्रारंभिक जांच के अनुसार, दुर्घटना का कारण तेज गति या लापरवाही हो सकती है, लेकिन इसका आधिकारिक रूप से पता जांच पूरी होने के बाद ही चलेगा। हादसे के दौरान गनीमत यह रही कि बस और कार में सवार किसी व्यक्ति को गंभीर चोटें नहीं आईं। हालांकि, वाहनों की टक्कर के बाद हाईवे पर स्थिति असुविधाजनक हो गई थी, जिसे पुलिस ने नियंत्रित कर लिया। पुलिस ने स्थानीय लोगों और प्रत्यक्षदर्शियों से भी बयान दर्ज किए हैं। संबंधित अधिकारियों ने बताया कि हादसे के कारणों का पता लगाकर उचित कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Comment

[democracy id="1"]