उपायुक्त ने मुख्यमंत्री सुखाश्रय योजना के लाभार्थियों से किया संवाद

लाइव हिमाचल/सोलन: उपायुक्त सोलन मनमोहन शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखाश्रय योजना के तहत सोलन ज़िला में वित्त वर्ष 2024-25 में पात्र लाभार्थियों को अभी तक 43,69,372 रुपए की राशि सामाजिक सुरक्षा भत्ते के रूप में प्रदान की गई है। मनमोहन शर्मा आज यहां मुख्यमंत्री सुखाश्रय योजना के लाभार्थियों के साथ संवाद स्थापित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य मुख्यमंत्री सुखाश्रय योजना से जुड़े बच्चों से संवाद स्थापित कर योजना के लाभ के बारे में जानना है तथा उनसे फीडबैक लेना है। उन्होंने बच्चों से कहा कि आज का युग प्रतिस्पर्धा का युग है, इस युग में आगे बढ़ने के लिए कड़ी मेहनत करना आवश्यक है ताकि भविष्य उज्जवल बन सके। उपायुक्त ने कहा कि सोलन ज़िला में मुख्यमंत्री सुखाश्रय योजना से जुड़े बच्चों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए 06 केन्द्र पंजीकृत किए गए है। इनमें सोलन के कोटलानाला स्थित आरम्भ अकादमी, एसपिरेंट अकादमी, सृजन आई.ए.एस. अकादमी सोलन, दिनेश इन्सटयूट ऑफ काम्पिटिशन – बैंकिंग, बजरोल खुर्द स्थित अजिलिट कोचिंग इन्सटयूट सोलन तथा राजगढ़ मार्ग स्थित राहुल आई.ए.एस. अकादमी को सूचीबद्ध किया गया है। उपायुक्त ने बच्चों को तकनीकी शिक्षा प्राप्त कर व अपनी प्रतिभा के अनुसार मुख्यमंत्री स्वावलम्बन योजना से ऋण लेकर स्वरोज़गार अपनाने के लिए भी प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि सरकार ने सुखाश्रय योजना से जुड़े बच्चों को चिल्ड्रन ऑफ द स्टेट का दर्जा देकर अभिभावक के रूप में अपनाया है। इस योजना के तहत 101 करोड़ का मुख्यमंत्री सुखाश्रय कोष गठित किया गया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सुखाश्रय योजना के अंतर्गत लाभार्थी बच्चों को पढ़ाई के खर्च के अलावा, जेब खर्च के लिए 4 हज़ार रुपये प्रतिमाह प्रदान किए जा रहे हैं। बच्चों को घर बनाने के लिए 03 बिस्वा भूमि के प्रावधान के साथ-साथ 03 लाख रुपये की वित्तीय सहायता भी प्रदान की जा रही है। उन्होंने उपस्थित बच्चों के प्रश्नों के उत्तर दिए और योजनाओं के तहत सहायता प्रदान करने का आश्वासन भी दिया। ज़िला कार्यक्रम अधिकारी (आई.सी.डी.एस.) डॉ. पदम देव शर्मा ने इस अवसर पर कहा कि मुख्यमंत्री सुखाश्रय योजना के तहत सोलन ज़िला में 218 बच्चे जोड़े गए हैं। उन्होंने योजना के बारे में विस्तृत जानकारी भी दी। इस अवसर पर ज़िला बाल संरक्षण अधिकारी एस.के. टेगटा, बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष कमल वर्मा, बाल विकास परियोजना अधिकारी सोलन कविता गौतम, बाल विकास परियोजना अधिकारी धर्मपुर रक्षा शर्मा, बाल विकास परियोजना अधिकारी अर्की इंदु, बाल विकास परियोजना अधिकारी नालागढ़ एन.आर. नेगी सहित अन्य अधिकारी तथा मुख्यमंत्री सुखाश्रय योजना से जुड़े बच्चे मौजूद थे।

शिमला में होगी टेबल टेनिस की जिला स्तरीय इंटर स्कूल प्रतियोगिता

लाइव हिमाचल/शिमला: उपायुक्त शिमला अनुपम कश्यप ने कहा कि नशे के खिलाफ एक मुहिम के तहत और युवाओं को खेलों के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए टेबल टेनिस की जिला स्तरीय इंटर स्कूल प्रतियोगिता मई 2025 में आयोजित करवाई जाएगी जिसमें जिला के सभी स्कूलों से छात्रों को शामिल किया जायेगा। उपायुक्त आज यहाँ टेबल टेनिस एसोसिएशन के साथ आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि वर्ष 2025 टेबल टेनिस खेल को बढ़ावा देने के लिए समर्पित होगा। उन्होंने कहा कि इसके लिए सभी स्कूलों से पत्राचार किया जाएगा ताकि अधिक से अधिक बच्चे इसमें भाग ले सकें। उपायुक्त ने कहा कि टेबल टेनिस सजगता पर आधारित खेल है जिसको खिलाडी पूरी चुस्ती के साथ खेलते हैं। उन्होंने कहा कि जिला शिमला के ग्रामीण क्षेत्रों में बहुत प्रतिभा छुपी है जिसे ढूंढ कर प्रशिक्षित किया जाये तो वह प्रदेश का नाम देश और विदेशों में रोशन कर सकते हैं। उन्होंने एसोसिएशन को असली प्रतिभाओं को तलाशने और उनको प्रशिक्षण देने का आग्रह किया।

उपलब्ध खाली जमीन खेल संघों को दिलवाने के किये जायेंगे प्रयास

अनुपम कश्यप ने कहा कि नशे के बढ़ते प्रकोप को रोकने और युवाओं को खेलों की तरफ आकर्षित करने के लिए खेल अवसंरचनाओं का सुदृढ़ किया जाना बेहद ज़रूरी है। उन्होंने कहा कि जिला में विभिन्न स्थानों पर उपलब्ध उपयुक्त खाली भूमि खेल परिषद के माध्यम से खेल संघों को दिलवाने के प्रयास किये जायेंगे ताकि खेल अवसंरचना बेहतर हो सके और युवाओं को खेलने के लिए उचित स्थान मिल सके।उपायुक्त ने जल्द ही जिला स्तरीय खेल परिषद की बैठक करवाने के भी निर्देश दिए ताकि ट्रेनर्स के रिक्त पदों को आउटसोर्सिंग या अन्य माध्यम से भरा जा सके और खिलाडियों को सुविधा मिल सके। इस बैठक में सहायक आयुक्त गोपाल चंद शर्मा, जिला युवा सेवाएं व खेल अधिकारी राकेश धौता, टेबल टेनिस एसोसिएशन के सचिव अभय लखन पाल सहित एसोसिएशन के अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।

चालक ने ही बेच डाला सीमेंट, सहकारी सभा को लगा करीब 4 लाख 43 हजार का चूना, मालिक को कोई खबर ही नहीं, आरोपी गिरफ्तार….

लाइव हिमाचल/सोलन: दिनांक 26 दिसंबर 2024 को सचिव दी मांगल लैण्ड लुजर्स एवं इफैक्टिव परिवहन सहकारी सभा समिति बागा ने पुलिस थाना बागा में रिपोर्ट दर्ज करवाई कि सहकारी सभा के अधीन चलाए जा रहे ट्रक में सीमेंट ढोने व सीमेंट की कीमत को कैश लेकर रफूचक्कर हो गया है। जिसको लेकर अब चालक को पुलिस ने गिरफ्तार किया तो पता चला कि उसने तो मालिक की अनुमति के ट्रक को ही पंजाब के गोविंदगढ़ निवासी एक व्यक्ति को बेच डाला है। यहीं नहीं सहकारी सभा में जमा कराई गई बिल्टी पर भी फर्जी हस्ताक्षर व मोहर को उपयोग करके उसने कुल 4लाख 43 हजार का चूना सभा को लगा दिया। वहीं मामले की पुष्टि करते हुए सोलन एसपी गौरव सिंह ने बताया कि 26 दिसंबर 2024 को दी मांगल लैण्ड लुजर्स एवं इफैक्टिव परिवहन सहकारी सभा समिति बागा के सचिव द्वारा दी गई तहरीर में कहा गया था कि गाड़ी नम्बर एचपी-11सी-2625 सहकारी सभा में पंजीकृत थी। यह गाड़ी पडयार विासी सोनू कुमार के नाम से चल रही थी। वहीं सभा के माध्यम से गत वर्ष 19 नवंबर को बिलासपुर के बिल्ड बिल्डकोन लिमिटेड, 23 नवंबर को गल्याणा के हावर कंस्ट्रक्शन लि., 25 नवंबर को को दुबारा गलयाणा की इसी कंपनी और 28 नवंबर को पवारी के पटेल इंजीनियरिंग लिमिटेड के लिए के लिये सीमेंट रवाना किया गया था। परन्तु उपरोक्त स्थानों पर गाड़ी के चालक ने सीमेन्ट नहीं पहुंचाया और कंपनी ने सभा की 4लाख 43 हजार 728 रुपये की राशि काट दी गई। जिस पर पुलिस थाना बागा में धोखाधड़ी की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करके जांच पड़ताल शुरू की गई। जांच के दौरान पता चला कि गाड़ी चालक द्वारा जो सीमेन्ट उक्त गाड़ी में दी मांगल लैण्ड लूजर्स एवं इफैक्टिव परिवहन सहकारी सभा के माध्यम से अपनी आईडी पर उपरोक्त स्थानों पर ले गया था ने उक्त सीमेन्ट को जम्मू कश्मीर के रहने वाले एक अन्य चालक की आईडी का इस्तेमाल करके उक्त सीमेन्ट को बेचा तथा वापसी में बिल्टी जमा नहीं करवाई। इसके अतिरिक्त जो बिल्टी इसके द्वारा सभा में जमा करवाई गई थी उसमें भी जाली मोहर व जाली हस्ताक्षर किए गए थे। जिस पर पुलिस थाना बागा की पुलिस टीम ने गुरुवार को आरोपी चालक बिलासपुर के खारसी निवासी 37 वर्षीय हेमराज गिरफतार किया गया। वहीं जाँच के दौरान पाया गया कि उसने ने जो सीमेन्ट बेचा था उसकी पेमेंट उसने कैश के रूप में ली थी । जांच के दौरान यह भी पाया गया कि गिरफतार आरोपी ने उपरोक्त ट्रक एचपी-11सी-2625 को गाड़ी मालिक की बिना रजामन्दी के मण्डी गोविंदगढ़ पंजाब में बेच दिया है। वहीं गिरफ्तार आरोपी के अभी पूर्व अपराधिक रिकार्ड की जांच पड़ताल की जा रही है।

IPS अफसर इल्मा ही रहेंगी बद्दी SP:हिमाचल सरकार ने 3 अफसरों का पैनल नहीं दिया, हाईकोर्ट ने स्टे लगाया, ट्रांसफर नहीं होगा….

लाइव हिमाचल/बद्दी: हिमाचल प्रदेश हाइकोर्ट ने शुक्रवार को बड़ा फैसला सुनाया. आईपीएस अधिकारी इल्मा अफरोज को बद्दी SP के रूप में ज्वॉइन करना होगा. हिमाचल सरकार 3 अधिकारियों का पैनल नहीं दे पाई. इस मामले में अगली सुनवाई 28 फरवरी को होगी. बता दें, हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट ने पुलिस अधीक्षक इल्मा अफरोज की बद्दी में तत्काल नियुक्ति और उनके कार्य को सुनिश्चित करने के निर्देश को लेकर दायर जनहित याचिका में गृह सचिव और डीजीपी को नोटिस जारी किया था. अदालत ने दोनों अफसरों से इस मामले में अपना स्पष्टीकरण पेश करने को कहा था।

कौन हैं हिमाचल की महिला IPS इल्मा अफरोज? कांग्रेस विधायक के साथ 36 का आंकड़ा

पिछले साल जनवरी महीने में आईपीएस अधिकारी इल्मा अफरोज को बद्दी का एसपी बनाया गया था। वो उस समय सुर्खियों में आई जब उन्होंने अवैध खनन करने वाले ट्रकों के चालान काटे थे। ये ट्रक बद्दी के दून विधानसभा से कांग्रेस विधायक राम कुमार चौधरी की पत्नी के थे। इस पर एसपी और विधायक के बीच ठन गई थी। दोनों ने एक दूसरे के कार्यक्रमों में जाने से दूरी बना ली थी। बाद में राम कुमार चौधरी ने आईपीएस अधिकारी इल्मा अफरोज पर जासूसी के आरोप लगाए थे और विधानसभा से प्रिवलेज मोशन दिलवाया था। 8 नवंबर को इल्मा अपना सारा सामान समेट कर छुट्टी पर चली गई। 16 दिसंबर को हिमाचल लौटी तो सरकार ने उन्हें बद्दी के बजाय शिमला में डीजीपी दफ्तर में तैनाती दी। इस मामले पर सुक्खू सरकार की काफी किरकिरी हुई थी। बाद में सरकार ने कहा था कि उन्हें ‘ऑउट ऑफ वे’ जाकर बद्दी का एसपी बनाया गया था। इस पूरे मामले में सुच्चा सिंह नाम के शख्स ने हाईकोर्ट में याचिका डाली थी और मांग की थी कि इल्मा को दोबारा बद्दी में तैनाती दी जाए। सरकार ने भी मामले जवाब दाखिल किया था कि सरकार ने इल्मा को खुद डीजीपी दफ्तर में तैनात नहीं किया था, बल्कि उन्होंने खुद ही चिट्टी लिखकर यह मांग की थी। इल्मा अफरोज उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले के कुंदरकी की रहने वाली है। 2017 में उन्होंने UPSC परीक्षा पास की। उन्होंने 217वीं रैंक हासिल की थी। अगस्त 2018 में वे IPS अफसर बनीं। उन्हें हिमाचल प्रदेश कैडर मिला। 16 महीने की कठिन ट्रेनिंग के बाद उन्होंने अपनी सेवा शुरू की। इल्मा जब 14 साल की थीं, तब उनके किसान पिता का कैंसर से निधन हो गया था। उनकी मां ने उन्हें और उनके 12 साल के भाई को पाला। इल्मा ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के सेंट स्टीफंस कॉलेज से दर्शनशास्त्र में डिग्री ली। उन्हें ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी, इंग्लैंड में पढ़ने के लिए स्कॉलरशिप मिली। अपनी पढ़ाई के दौरान, इल्मा ने पेरिस के साइंसेज पो में एक्सचेंज स्टूडेंट के रूप में पढ़ाई की। बाद में, उन्होंने न्यूयॉर्क शहर के मैनहट्टन में एक स्वयंसेवा कार्यक्रम में भाग लिया।

अब जमीन की होगी ई-केवाईसी, बेनामी साैदों पर कसी जायेगी नकेल, पटवारियों को साैंपा गया है जिम्मा…

लाइव हिमाचल/शिमला: प्रदेश में अब जमीन की ई-केवाईसी कर बेनामी सौदों पर नकेल कसी जाएगी। सरकार ने प्रदेश में ई-केवाईसी की प्रक्रिया शुरू कर दी है। वहीं पटवारियों को इसका जिम्मा भी सौंपा गया है। निदेशक भूमि अभिलेख की ओर से इसको लेकर सभी उपायुक्तों को दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। जमीन की ई- केवाईसी … Read more

निजी दवा कंपनी में भड़की भीषण आग, करोड़ों रुपये का नुकसान…

लाइव हिमाचल:हिमाचल प्रदेश के औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन के लोधी माजरा में एक निजी दवा कंपनी में भीषण आग लग गई। घटना शुक्रवार अल सुबह 4:00 बजे की बताई जा रही है। देखते ही देखते आग ने पूरी फैक्टरी को अपनी चपेट में ले लिया। कंपनी प्रबंधन की ओर से आग लगने की सूचना दमकल विभाग … Read more

चंडीगढ़ शिमला एनएच – 5 पर वाकनाघाट में निजी बस और गाड़ी में हुई ज़ोरदार टक्कर….

लाइव हिमाचल/शिमला : चंडीगढ़-शिमला नेशनल हाईवे-5 पर शुक्रवार सुबह वाकनाघाट के पास एक निजी बस और पंजाब नंबर की कार के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गई। हादसे में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है, लेकिन दोनों वाहनों को भारी नुकसान पहुंचा है। घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचित किया। टक्कर … Read more

विंटर क्वीन प्रतियोगिता के लिए 12 जनवरी से शुरू होंगे ऑडिशन…

लाइव हिमाचल/कुल्लू:विंटर कार्निवल के लिए अब तैयारियां शुरू हो गई हैं। ऐसे में यहां होने वाली विंटर क्वीन प्रतियोगिता पर सभी की नजर रहती है। ऐसे में अब यहां राष्ट्रीय स्तरीय विंटर क्वीन प्रतियोगिता के लिए ऑडिशंस शुरू होने वाले हैं। मनाली विंटर कार्निवल के विंटर क्वीन 2025 के ऑडिशन 12 जनवरी से शुरू होंगे, … Read more

कल जयनगर में लगेगा सर्वोदय रक्तदान शिविर, युवाओं से रक्तदान का हिस्सा बनने की अपील…..

लाइव हिमाचल/अर्की: अर्की उपमंडल के जयनगर में 11 जनवरी को सर्वोदय रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह रक्तदान शिविर वन विभाग में कार्यरत वन रक्षक स्वर्गीय भानू शर्मा के आदर्श व सेवा भावना को समर्पित किया गया है। इस रक्तदान शिविर का आयोजन अर्की के युवा नेता शशिकांत शर्मा व सहयोगी मनोज … Read more

विजिलेंस टीम ने खंगाला रिकॉर्ड, मौके पर बुलाए टैंकर और पिकअप के चालक…

लाइव हिमाचल/शिमला:पानी के कथित गड़बड़झाले मामले में निलंबित इंजीनियर समेत जल शक्ति विभाग के 13 कर्मचारी भी जांच के दायरे में आ गए हैं। वीरवार को विजिलेंस ब्यूरो की टीम ने इन कर्मचारियों से पूछताछ की। इसके साथ ही ठियोग बाईपास में निलंबित इंजीनियर और टैंकरों के मालिक व चालकों के भी बयान दर्ज किए … Read more