Home » ताजा खबरें » सिर्फ पैसे ही नहीं, श्रद्धालु तिरुपति मंदिर को देते हैं जमीन के कागज….

सिर्फ पैसे ही नहीं, श्रद्धालु तिरुपति मंदिर को देते हैं जमीन के कागज….

Tirupati Balaji Temple Property: आंध्र प्रदेश का तिरुपति बालाजी मंदिर इन दिनों एक बार फिर से चर्चा में है. दरअसल, बीते बुधवार को वैकुंठ द्वार दर्शन टिकट केंद्रों के नजदीक भगदड़ मच गई. इस भगदड़ में छह लोगों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल हो गए. तिरुपति बालाजी मंदिर का प्रबंधन तिरुमला तिरुपति देवस्थानम (TTD) करता है, जो भारत के सबसे धनी धार्मिक ट्रस्टों में से एक है. मंदिर के पास कैश, सोना, चांदी और हीरे-जवाहरात का भंडार है. यही वजह है कि जो इसे दुनिया के सबसे समृद्ध धार्मिक स्थलों में से एक बनाता है. आइए जानते हैं कि तिरुमला तिरुपति देवस्थानम ट्रस्ट कितना अमीर है.

चढ़ावे से भरता है मंदिर का खजाना

तिरुपति बालाजी मंदिर में हर दिन 2 करोड़ रुपये से अधिक का चढ़ावा आता है. बड़े धार्मिक आयोजनों पर यह राशि 3-4 करोड़ रुपये तक पहुंच जाती है. भक्त सोना, चांदी, नकदी, और यहां तक कि जमीन और शेयर जैसे कीमती उपहार भी चढ़ाते हैं.

कितनी है मंदिर ट्रस्ट की संपत्ति 

2022 में तिरुमला तिरुपति देवस्थानम ने अपनी कुल संपत्ति करीब 2.5 लाख करोड़ रुपये बताई थी. हाल के वर्षों में इसमें और भी वृद्धि हुई है. मंदिर के पास करीब 11,329 किलो सोना है, जिसकी कीमत लगभग 18,000 करोड़ रुपये आंकी गई है. चांदी की बात करें तो मंदिर ट्रस्ट के पास करीब 25,000 किलो चांदी है, जो भक्तों द्वारा दान की गई है. वहीं, अगर जेवरात की बात की जाए तो मंदिर ट्रस्ट के पास सैकड़ों हीरे-मोती के आभूषण हैं, जो मंदिर की शोभा बढ़ाते हैं. इसके अलावा मंदिर ट्रस्ट के पास अलग-अलग बैंकों में 13,287 करोड़ की फिक्स्ड डिपॉजिट है, जिससे  हर साल 1,000 करोड़ से अधिक का ब्याज आता है. जानकारी रहे कि साल 2023 में ट्रस्ट ने 1,161 करोड़ की नई एफडी भी कराई थी.

भक्तों जमीन भी किया है दान

तिरुपति के भक्त केवल नकदी ही नहीं, बल्कि जमीन, सोना-चांदी, और शेयर तक दान में देते हैं. कुछ साल पहले दक्षिण भारतीय अभिनेत्री कंचना ने 15 करोड़ की जमीन दान की थी. इसी तरह, गिरजा पांडे जैसे श्रद्धालुओं ने भी अपनी संपत्ति ट्रस्ट के नाम कर दी. तिरुपति मंदिर ट्रस्ट हर साल प्रसाद के रूप में लड्डू बेचकर लगभग 500 करोड़ रुपये कमाता है. इसके अलावा, तिरुपति में श्रद्धालु जो अपने बाल दान करते हैं, उसे भी ट्रस्ट नीलाम करता है. मंदिर ट्रस्ट ने साल 2018 में 1,87,000 किलो बाल बेचकर 1.35 करोड़ रुपये अर्जित की।

Leave a Comment

[democracy id="1"]